आज के डिजिटल युग में, वीडियो से फोटो निकालना (Video se photo kaise nikale) एक आम जरूरत बन चुकी है। चाहे आपको किसी खास पल की तस्वीर संजोनी हो या सोशल मीडिया पर साझा करने के लिए एक अच्छी तस्वीर की तलाश हो, वीडियो से सही फोटो निकालना एक उपयोगी कौशल है। इस ब्लॉग में, हम आपको विभिन्न उपकरणों और तकनीकों के माध्यम से, आसानी से और तेज़ी से वीडियो से फोटो कैसे निकालें, इसकी जानकारी प्रदान करेंगे।
हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि आप इस प्रक्रिया को बिना किसी परेशानी के समझ सकें और अपनी वीडियो फाइलों से मनचाहे फोटो प्राप्त कर सकें। तो, चलिए इस यात्रा पर निकलते हैं और जानते हैं कि Video se photo kaise nikala jata hai?
3 तरीके – Video Se Photo Kaise Nikale
आईए हम विडिओ से फोटो कैसे निकाल सकते है। उसके बारे मे जानकारी प्राप्त करते है।
ScreenShot के द्वारा
ScreenShot के जरिए Video se Photo Kaise Nikalane कि प्रक्रिया बहुत ही आसान है। इसके लिए आप नीचे दिए गए तरीके का इस्तेमाल करके Video se Photo आसानी से निकाल सकते है।
- सबसे पहले आपको अपने विडिओ को किसी भी पसंदीदा Video Player मे चालू कर लेना है।
- दूसरी सबसे जरूरी बात आपको विडिओ को फूल स्क्रीन मे अपने फोन मे देखना है। और ध्यान रहे कि विडिओ मे और कुछ भी दिखाई न दे रहा हो विडिओ के आलवा।
- Video मे आपको जो भी Part पसंद आ रहा हो, उसी समय आपको Volume Down Key और Lock Key को एक साथ दबाना है।
- फिर आपने जो स्क्रीनशॉट लिया है उसे अपने हिसाब से crop कर लेना है। Video Se Photo Nikal Jayega.
KineMaster ऐप का इस्तेमाल करके
Kinemaster भी वीडियो एडिटिंग करने का बहुत ही बेहतरीन मोबाइल एप्लीकेशन माना जाता है। आप Kinemaster की मदद से वीडियो से फोटो बहुत ही आसानी से निकाल सकते हैं।
आई अब हम जानते हैं Kinemaster se video se photo kaise nikale –
#1 सबसे पहले प्ले स्टोर से काइनमास्टर ऐप को डाउनलोड करें।
#2 KineMaster ऐप को खोलें और नीचे दिए गए Creat + बटन पर क्लिक करें।
#3 फिर उसके बाद Create New + पर क्लिक करें। आपके सामने वीडियो के कई सारे Formate या फिर Aspect Ration देखने को मिलेगा।
#4 अपने वीडियो के अनुसार अपना Aspect Ratio चुने। और नीचे गए Creat + पर क्लिक करे ।
#5 उसके बाद Media ऑप्शन में जाकर, अपनी वीडियो को चुने, जिसमें से आप फोटो निकालना चाहते हैं। ऐसा करने से आपकी वीडियो काइन मास्टर में दिखाई देने लगेगी। उसके बाद आप काइनमास्टर में Video Edit के Main Screen पर आ सकते हैं।
#6 उसके बाद आपको वीडियो के उसे पार्ट पर जाकर Pointer को रोकना है जिसको आप फोटो में बदलना चाहते हैं।
#7 इतना करने के बाद आपको KineMaster मे कहीं भी जहां कोई भी बटन या फिर कोई ऑप्शन ना हो, वहां क्लिक करना है।
#8 उसके बाद आपको ScreenShot वाले आइकन पर क्लिक करना है और फिर Capture And Save बटन पर क्लिक करना है।
#9 इतना करने से आपकी मनपसंदिता फोटो आपके वीडियो में से फोटो में बदल जाएगी और आपके फोन में से हो जाएगी।
Also Read This – CapCut डाउनलोड कैसे करे PlayStore से – Best VPN
GRAB Photo From Video ऐप का इस्तेमाल करके – Video se photo banane wala app
इस ऐप का उपयोग करना बहुत आसान है और इसकी मदद से अपनी मन पसंदीदा Video se Photo निकाल सकते है । आईए अब हम जानते है कि video se photo kaise banaye?
- सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाएं और Grab Photo From Video ऐप को डाउनलोड करे।
- ऐप को Open करे और Pick Video ऑप्शन को चुने। और अपने विडिओ का चुनाओ करे।
- वीडियो को चुनने के बाद, उसे वीडियो का स्टार्ट टाइम और और टाइम चुने। वीडियो के जिस PART का फोटो लेना चाहते हैं।
- फिर उसके बाद Frame Every Second की सेटिंग करें।
- उसके बाद नीचे दिए गए Extract Image पर क्लिक करें।
- इतना करने पर आपकी सारी फोटो आपका फोन में से हो जाएगी।
3 thoughts on “3 Best तरीके – वीडियो से फोटो कैसे निकाले (Video Se Photo Kaise Nikale)”