AI के आने के बाद लोगों के कई सारे रोजगार उनसे छिन गए। लेकिन दूसरी तरफ AI ने बहुत लोगों का काम और भी ज्यादा आसान कर दिया। आज का एक ऐसा समय है जहां पर लोग AI से काम करवा कर लाखों रुपए महीने के कमा रहे हैं। अगर आप भी जानना चाहते हैं की AI se Paise Kaise Kamaye तो आप इस BLOG को पूरा जरुर पढ़िएगा।
आप आई का इस्तेमाल किस तरीके से कर सकते हैं, साथ ही उनका इस्तेमाल कर आप ऑनलाइन पैसा कैसे कमा सकते हैं उसके बारे में भी जानेंगे। तो चलिए हम AI se Paise Kaise Kamaye की यात्रा को आरंभ करते हैं।
AI SE PAISE KAISE KAMAYE IN HINDI
आज ऐसा समय आ गया है कि लोग बिना कोई skill के पूरा AI का इस्तेमाल करके, हर एक field me बहुत अछि कमाई कर रहे है। चाहे यूट्यूब पर बनाने कि बात हो, शॉर्ट विडिओ बनाने कि, फोटो बेचकर पैसा कमाने कि, या फिर Freelancing करके पैसा कमाने कि।
आईए हम इनमे से कुछ पॉपुलर तरीकों के बारे मे जानते है जहा आप Ai कि मदद से Online पैसा कमा सकते है।
Also Read This – 3 Best तरीके – वीडियो से फोटो कैसे निकाले (Video Se Photo Kaise Nikale)
#1 Short Video बनाकर: (AI Video se paise kaise kamaye)
आपने Instagram Reels, Facebook Short, और Youtube Short मे Ai वाली विडिओ देखि ही होगी। जहा पर लोग AI का इस्तेमाल करके Motivational और अन्य तरह कि विडिओ बनाते है। ऐसी विडिओ पर आज के समय मे मिलियन मे Views और Likes आते है।
ऐसी विडिओ बनाकर आप अपने Facebook Short और Youtube Short को Directly Monetize कर सकते है और आप अलग से Sponsership और Affiliate Marketing भी कर सकते है।
इस तरह कि विडिओ बनाने के लिए यह कुछ AI Tools आपकी मदद कर सकती है –
Step 1 : Leonardo.ai – इसकी मदद से आप अपनी मनचाही फोटो बना सकते है। जिस तरह का आप Prompt लिखेंगे, उसे तरह की फोटो यह AI आपको बना कर देगा।
Step 2 : अगर आप खुद का आवाज इस्तेमाल करना चाहते है तो अछि बात है नहीं तो आप अपने Text को Audio मे बदलने के लिए Elevenlabs.ai का इस्तेमाल कर सकते है।
Step 2 : उसके बाद आपको tokkingheads वेबसाईट मे जाकर अपने फोटो को विडिओ मे कन्वर्ट करना होता है।
Also Read This – CapCut डाउनलोड कैसे करे PlayStore से – Best VPN
#2 फोटो बेचकर:
AI इतना ज्यादा एडवांस हो चुका है कि आप इसकी मदद से आप अपने मन पसंदीदा इमेज मात्र कुछ सेकंड में बना सकते हैं। बस आपको अपने इमेजिनेशन स्किल का इस्तेमाल करके prompt लिखना है। और AI टूल आपको वह इमेज बनाकर दे देगा।
आप फोटो को बेचने के लिए आप इन सारी वेबसाइटों का इस्तेमाल कर सकते हैं –
- Shutterstock
- Adobe Stock
- Almay
- Fotomoto
#3 Freelancing करके
कुछ वेबसाइट है ऐसी हैं। जहां आपको हर तरह के कम मिलते हैं। सबसे पहले आपको AI की वही स्किल सीखनी है। जिस तरह के काम Freelancing वेबसाइट पर आज के समय में चल रहे हैं। और फिर आप उस स्किल को Fiverr, Freelancer, या Upwork जैसी वेबसाइटों पर काम करके AI SE PAISA KAMA सकते हैं।
#4 Blog बनाकर
अगर आपको AI का इस्तेमाल करना सही तरीके से आ जाए, और आप एक ऐसा आर्टिकल लिखे पाओ जो सच में लोगों की मदद करता हो, गूगल नीतियों के खिलाफ नहीं हो, आर्टिकल अच्छी तरह से गूगल के लिए ऑप्टिमाइज हो। तो वैसे आर्टिकल गूगल के फर्स्ट पेज पर रैंक भी करते हैं। और आप उन जैसे आर्टिकल से पैसे भी कमा सकते हैं।
अगर आप AI की मदद से आर्टिकल सही तरीके से लिखना सीख जाते हैं तो आप अपना एक ब्लॉग बना सकते हैं और उनसे घर बैठे कमाई कर सकते हैं।
#5 Youtube से (AI Video Se Paisa Kaise Kamaye)
दोस्तों आज के समय में यूट्यूब को कौन नहीं जानता, भले ही आपको यूट्यूब पर वीडियो ना बनाते हो लेकिन आपको भली-भांति पता है की यूट्यूब से लोग आजकल लाखों रुपए कमा रहे हैं। और ऐसा आप भी कर सकते हैं।
यूट्यूब पर ऐसा कोई नियम नहीं है कि अगर आप AI की मदद से वीडियो बनाएं तो आपको पैसे नहीं मिलेंगे।
इंटरनेट पर ऐसे बहुत से AI टूल है जिनकी मदद से आप बहुत ही आसानी से विडिओ बना सकते है। यहा आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने कि भी जरूरत नहीं पड़ती।
आप यूट्यूब पर Short Video के साथ साथ Long Video भी बना सकते है।
निष्कर्ष
आज हमने इस ब्लॉग मे AI se Paise Kaise Kamaye इस विषय पर चर्चा की, और लगभग यहां हमने AI का इस्तेमाल करके पांच तरीकों से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में जाना।
आशा करता हूं आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा, इस ब्लॉग या फिर आई से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट करके जरूर बताएं।