7 Best फोटो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड | Photo Banane Wala Apps Download

Photo banane wala app: अगर आप 2024 मे कोई फोटो सुंदर बनाने वाला ऐप्स या फोटो एडिट वाला ऐप्स कि तलाश कर रहे है। तो आप बिल्कुल सही जगह आए है। अगर हम 2024 कि बात करे तो आज के समय मे फोटो को एडिट करना और उसे सुंदर बनाना कोई बड़ी बात नहीं है। बहुत से ऐसे मोबाईल के लिए Photo Edit Karne wale apps है जो आपके Photo को Edit करने के साथ साथ AI कि मदद से सुन्दर भी बना देते है। इन ऐप्स का यह भी फाइदा होता है कि यह एडिट करने मे लगने वाले काफी समय को बचाते है।

आज मै इस ब्लॉग मे आप के साथ 5+ HD Photo Banane Wala Apps Download के साथ साथ उनके फीचर्स के बारे मे भी बताऊँगा। मै कोशिश करूंगा कि मै आपके साथ हर Type के फोटो बनाने वाले ऐप्स कि जानकारी शेयर करू, तो अगर आप इस ब्लॉग से फायदा लेना चाहते है। तो ब्लॉग को ध्यानपूर्वक अंत तक जरूर पढे। अब आईए हम अपनी यात्रा कि शुरुआत करते है।

HD Photo Banane Wala Apps Download

हर एक एप्लीकेशन अपने आप में एक विशेषता रखता है। हर एक व्यक्ति को फोटो को एडिट करने या फोटो को बनाने की अपनी एक खास जरूरत होती है। कुछ लोग अपनी फोटो को एडिट करके सुंदर और खूबसूरत बनाना चाहते हैं। वहीं पर कई लोग अपने फोटो में कई तरह के फिल्टर और स्टीकर लगाना पसंद करते हैं। और कई लोग फोटो बनाना और फोटो को एडिट करने को अपना एक बिजनेस बना लेते हैं।

तो यहां में आप सबको 5 से ज्यादा अलग-अलग तरह के Photo Editing Apps Download के बारे में बताने वाला हूं। यह सभी एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर फ्री में मौजूद है।

#1 Remini – AI Photo Enhancer (फोटो सुंदर बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड)

अगर आप किसी ऐसे एप्लीकेशन की तलाश में है। जो बिना मेहनत किए आपकी फोटो को साफ कर दे, HD Quality का बना दे, आपके चेहरे पर Glowing Effect और फोटो को सुंदर बना दे। तो Remini – AI Photo Enhancer आपके लिए बेस्ट फोटो बनाने वाला ऐप है।

यह एक AI पर आधारित एक फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन है। यहां पर आपको खुद मेहनत नहीं करनी पड़ती। केवल आपको अपनी फोटो को अपलोड करना होता है। अगर आपकी फोटो में धुंधलापन है, खराब क्वालिटी का है, फोटो को साफ करना है और सुंदर बनाना है। तो यह एप्लीकेशन बहुत ही कम समय में आपकी फोटो को एडिट कर देता है। मैं खुद भी इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया है। मेरी राय में अगर आप photo banane wala apps download की तलाश में हैं तो एक बार इस एप्लीकेशन को जरूर आजमाएं।

Remini (फोटो सुंदर बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड)
Application NameRemini – AI Photo Enhancer
App Developer NameBending Spoons
Release Date21 July 2019
Application Size61MB
Application Rating4.4

#2 Snapseed (photo edit karne wala app)

इस ऐप को गूगल के द्वारा 6 दिसंबर 2012 को लॉन्च किया गया था। यह फोटो एडिट करने के लिए बहुत ही बेहतरीन एप्लीकेशन में से एक है। इस एप्लीकेशन में आपको फोटो को एडिट करने के लिए कई सारे टूल्स फ्री में मिल जाते हैं जैसे की – Tune Image, Details, Curve, White Balance, Crop, Rotate, Perpective, Expand, Selective, Brush Tool, Healing, HDR Scape, Glamour Glow, Tonal Contrast, Drama, Vintage, Blur, Head Pose, Text, Potrait आदि।

इस ऐप मे फोटो को एडिट करने का पूरा कंट्रोल आपके हाथ मे होता है। आपको इसमे हर तरह के Tool देखने को मिल जाते है। यह आपके Skill और इस ऐप के इस्तेमाल करने के ऊपर निर्भर करता है। कि आप कि फोटो को कितना बेहतर और सुन्दर बनाते है।

Snapseed (photo edit karne wala app)
Application NameSnapseed
App Developer NameGoogle LLC
Release Date6 December 2012
Application Size24.19 MB
Application Rating4.2

#3 Picsart AI Photo Editor, Video (photo edit karne wala app)

फोटो एडिटिंग की दुनिया में PicsArt बहुत ही कमाल एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन में आपको लगभग हर एक Tool अपनी फोटो को एडिट करने के लिए मिल जाते हैं। यह ऐप AI को भी सपोर्ट करता है। जिसकी मदद से आप लो क्वालिटी फोटो को हाई क्वालिटी फोटो में बदल सकते हैं।

इस एप्लीकेशन में आपको Free Sticker मिलते हैं साथ ही आप अपना खुद का Sticker भी बना सकते हैं। इनमें आपको कई सारे फीचर्स भी देखने को मिलते हैं जैसे – Erase Or Replace Background, Remove Object Tool, 200+ Text Fonts, Retouch, Hair Colour Changer, Makeup, AI कि मदद से Background Blur करना, Trending Filters, Image Quality बढ़ाने की सुविधा, Collage Maker, (Drawing Tools जिसमे आपको Brush, Layers, Pro Drawing Tools), Doodle On Picture, Transparent Clothes Effects के साथ-साथ और भी बहुत सारे Tools मिलते हैं।

Picsart  (photo edit karne wala app)
Application NamePicsart AI Photo Editor, Video
App Developer NamePicsArt, Inc.
Release Date4 November 2011
Application Size49.74 MB
Application Rating4.2

दोस्तों लोगों की अलग-अलग जरूरत होती है लोग photo gora karne wala app, photo clean karne wala app की तलाश में रहते हैं। इस ब्लॉग में मैंने आपको कुछ ऐसे एप्लीकेशन बताए हैं जो आपके इन सभी काम को अकेले पूरा कर देते हैं।

मैं अपने इस ब्लॉग के जरिए जितने भी एप्लीकेशन के बारे में बता रहा हूं, उन सभी एप्लीकेशन को मैंने महीनों-महीनों तक इस्तेमाल किया है। और उसके आधार पर ही मैं आपको इन एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने की सलाह दे रहा हूं।

#4 B612 AI Photo&Video Editor (photo sajane wala app)

इस एप्लीकेशन में आपको बहुत सारे Filters और Effects मिलते हैं। इसमें आपको Advance Colour Edit की सुविधा मिलती है। जिसको मैंने बहुत बार इस्तेमाल किया है। आप इस एप्लीकेशन की मदद से अपने फोटो में Potrait Effect, Border जोड़ना, Photo Crop करना, फोटो को सजाने के लिए बहुत सारे Stickers और Texts भी मिल जाते है।

यह एप्लीकेशन आपको वीडियो एडिट करने की भी सुविधा देता है। Advance Colour Editing के लिए इस एप्लीकेशन में आपको कई सारे टूल्स जैसे की Curves, Split Tone और HSL मिल जाते हैं।

B612 (photo sajane wala app)
Application NameB612 AI Photo&Video Editor
App Developer NameSNOW Coperation
Release Date9 October 2014
Application Size106 MB
Application Rating4.2

इसे भी जरूर पढे – { रियल } Best इंस्टाग्राम पर फालोअर बढ़ाने वाला ऐप 2024

#5 Canva (photo banane wale app)

इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप Professionally तौर पर कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करके आप अपने यूट्यूब वीडियो के लिए Thumbnail बना सकते है। Logo, Doc, Facebook Post, Instagram Post, Flyer, Business Card, Resume, Phone Wallpaper, Presentation, Document, Photo Colleage, Youtube Banner, Infographics, Poster, Linkedin Background Photo आदि के साथ-साथ आप यहां से वीडियो को एडिट या वीडियो बना भी सकते हैं।

मैं इस एप्लीकेशन को खास दो सालों से इस्तेमाल कर रहा हूं। यह एप्लीकेशन Free और Paid दोनों ही तरह से मौजूद है। इसमें आपको बहुत सारे बने बनाए Template, Design, Stock Video और Photo देखने को मिल जाते है। जो आपके काम को काफी ज्यादा आसान कर देते हैं।

Canva (photo banane wale app)

इसका इस्तेमाल आप अपने फोन में या फिर लैपटॉप में दोनों ही जगह कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आपको अलग से Plugin को इंस्टॉल करने का भी ऑप्शन मिलता है। जिसकी मदद से DALL-E, IMAGEN, SONICSOCIAL जैसे बहुत सारे प्लगइन का इस्तेमाल कर सकते हैं। और अपने एडिटिंग को और भी बेहतर बना सकते हैं।

इसमें आपको ढेरों सारे Fonts, Stickers, Graphics, Video, Audio, Chart, Frames के साथ साथ कई सारे Editing Tools भी एस्तेमाल करने को मिलते है। तो अगर आप Business तौर पर Photo Banane wale app कि तलाश मे है तो एक बार Canva को भी जरूर चेक करे।

Application NameCanva
App Developer NameCanva
Release Date27 November 2017
Application Size30 MB
Application Rating4.5

इसे भी जरूर पढे – Beta Program In Play Store मे कैसे जुड़े? – शानदार तरीका जाने

#6 FaceApp: Perfect Face Editor (photo saaf karne wala app)

यह ऐप Face को एडिट करने का शानदार ऐप है। इस ऐप को खास तौर पर चेहरे हो एडिट और सुंदर बनाने के लिए बनाया गया है। अगर आपके पास पहले से कोई फोटो है तो आप उस फोटो एक क्लिक मे एडिट कर देता है इसके साथ ही आप अपने अनुसार बदलाव भी कर सकते है।

FaceApp (photo saaf karne wala app)

यह आपको चेहरे पर Glowing Effect, Natural Beauty, Selfie Retouch करने कि सुविधा भी देता है। जिससे आप अपने फोटो को सुन्दर और Handsome बना सकते है। आप इस ऐप कि मदद से चेहरे कि झुरीओ, कील, मुहासे, को हटकर Glowing और Light Effect भी दे सकते है।

यह ऐप आपको बालों के रंग को बदलने, घना करने, दाढ़ी और मुछ लगाने, के साथ साथ Smile Effect कि भी सुविधा देता है। हर एक Effect और Filter को Customise करने का पूरा कंट्रोल आपके हाथों मे देता है। एस ऐप को Photo me Chehare ko saaf karne wala app मे बेहतर माना जा सकता है।

Application NameFaceApp: Perfect Face Editor
App Developer NameFaceApp Technology Ltd
Release Date14 February 2017
Application Size28.25 MB
Application Rating4.4

#7 Youcam Perfect Photo Editor (photo clean karne wala app)

यह एक Camera App है। जिसकी मदद से आप Perfect Selfie ले सकते है। जो आपके फोटो को खिचते वक्त ही साफ सुथरा कर देता है। फोटो खींचने के बाद आपको फोटो को दोबारा एडिट या फोटो बनाने की जरूरत नहीं पड़ती। इस एप्लीकेशन में आपको बहुत से Effects, Frame, Stickers, Collage, Beautify Tools आदि जैसे अन्य बहुत सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Youcam (photo clean karne wala app)
Application NameYoucam Perfect Photo Editor
App Developer NamePerfect Mobile Corp. Photo & Video Beauty Editor
Release Date27 February 2014
Application Size98 MB
Application Rating4.3

निष्कर्ष

यहां हमने आज के इस ब्लॉग में 5 से अधिक सुंदर फोटो बनाने वाले ऐप्स ( HD Photo Banane Wala App) के बारे में बात किया। आपकी तलाश जिस भी तरह के एप्लीकेशन को लेकर है जैसे की – photo sajane wala app, photo gora karne wala app, photo edit karne wala app आपकी हर एक आवश्यकता को इस ब्लॉग में बताए गए एप्लीकेशन पूरा कर देंगे।

इस ब्लॉग का अंत करते हुए, दोस्तों मैं आपसे आपकी राय पूछना चाहता हूं कि आपको यह ब्लॉग पढ़कर कैसा लगा इसके बारे में आप अपनी राय हमें कमेंट करके जरूर बताएं। साथ ही इस ब्लॉग को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें।

2 thoughts on “7 Best फोटो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड | Photo Banane Wala Apps Download”

Leave a Comment

    घर बैठे पैसे कैसे कमाए (पूरी जानकारी)