Amazon se Paise Kaise Kamaye (25 हजार रोजाना कमाए)

Amazon se Paise Kaise Kamaye: अमेज़न दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म है, जहां लाखों लोग अपनी जरूरतों का सामान खरीदते हैं। पर क्या आप जानते हैं कि सिर्फ खरीदारी ही नहीं, बल्कि आप अमेज़न से पैसे भी कमा सकते हैं? आजकल बहुत से लोग अमेज़न के जरिए घर बैठे अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं। चाहे आप प्रोडक्ट्स बेचने वाले हो, या फिर एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए कमाई करने की सोच रहे हों, अमेज़न कई तरीके पेश करता है Online कमाई करने के। (ऐमज़ान से पैसे कैसे कमाए)

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि अमेज़न से पैसे कैसे कमाए जाएं, तो यह लेख आपके लिए है। इसमें हम आपको बताएंगे कि अमेज़न पर सेलर बनकर, एफिलिएट मार्केटिंग, किंडल पब्लिशिंग, और अमेज़न एफबीए जैसी कई तरीकों के जरिए कैसे आप कमाई कर सकते हैं। तो चलिए, अमेज़न से पैसे कमाने के कुछ आसान और कारगर तरीकों के बारे में जानते हैं।

amazon se paise kaise kamaye
amazon se paise kaise kamaye

Amazon se Paise Kaise Kamaye

अमेजॉन के कई सारे प्रोडक्ट एवं सर्विसेस हैं जिनका इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं बहुत से लोगों को केवल अमेजॉन से कमाई करने के अमेजॉन एफिलिएट के बारे में ही पता होता है। लेकिन इसके अलावा भी अन्य कई सारे कारगर तरीके हैं जो हम घर बैठे कर सकते हैं और वहां से अच्छी कमाई कर सकते हैं।

 आईए हम अमेजॉन से पैसे कमाने के कुछ आसान और करकर तरीकों के बारे में जानते हैं।

  • Amazon Affiliate Marketing
  • Amazon Seller बनकर
  • Amazon Pay के द्वारा
  • Kindle App
  • Amazon Shopping करके
  • Amazon मे जॉब करके
See More - 9 तरीके Flipkart से पैसा कैसे कमाए

Amazon pay se paise kaise kamaye

Amazon Pay , Amazon App के अंदर InBuilt एक ऑनलाइन पेमेंट सर्विस। जिसका इस्तेमाल आप किसी भी प्रकार के रिचार्ज एवं बिल पेमेंट करने के लिए कर सकते हैं।

Amazon मे रिचार्ज एवं बिल पेमेंट करने पर कैशबैक भी मिलता है, जो आपके लिए Amazon Pay से कमाने का माध्यम बन सकता है।

Amazon me Job Karke Paisa Kamaye

 अगर आप अमेजॉन कंपनी में जॉब करना चाहते हैं। तो आपको किसी खास इंडस्ट्री का स्किल होना जरूरी होता है। जैसे कि अगर आपको ग्राफिक डिजाइनिंग, डिजिटल मार्केटिंग, Full Stock Web Developer, एप्लीकेशन डेवलपर, SEO, डाटा एनालिस्ट आदि किसी भी प्रकार की स्किल आती है जो अमेजॉन के जॉब पाने के लिए रिक्वायर्ड होती है तो आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

 अमेजॉन में जॉब करके आप सालाना के 10 लाख से लेकर के एक करोड रुपए तक कमा सकते हैं।

Amazon Affiliate se Paisa Kaise Kamaye

अमेजॉन एफिलिएट की मदद से लाखों सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर पैसे छाप रहे हैं। Youtube के लगभग हर एक कंटेंट क्रिएटर अमेजॉन एफिलिएट का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए करता है।

 इसमें आपको Amazon किस सामान को अपने लिंक के द्वारा बिकवाना होता है। अगर लोग आपके लिंक पर क्लिक करके किसी भी अमेजॉन के समान को खरीदने हैं तो उसे पर मिलने वाला कमीशन ही आपकी कमाई होता है।

 यह कमाई कई बार कई सारे लोगों के लिए लाखों की कमाई बन जाती है। बहुत से हजारों क्रिएटर अमेजॉन एफिलिएट की मदद से हजारों लाखों रुपए वर्तमान में कमा रहे हैं।

 अमेजॉन एफिलिएट से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम का हिस्सा बना होता है। उसके बाद ही आपको किसी भी सामान का एफिलिएट लिंक जनरेट करने का ऑप्शन मिलता है।

See More - Dropshipping क्या है? Dropshipping se Paise Kaise Kamaye

Amazon Seller बनकर पैसा कैसे कमाए

अगर आपकी खुद की कोई ऑफलाइन स्टोर, या फिर किसी प्रोडक्ट का स्टॉक है। फिर आप किसी प्रकार के समान को खुद ही को बनाते हैं जैसे की – किताब लिखकर, Ebook बनाकर, कपड़े की बुनाई करना, साड़ी बनाना, किसी प्रकार का गैजेट बनाना ऍवम अन्य किसी प्रकार के समान को Amazon आपकी वेबसाइट पर List कर सकते है। और उसे ऑनलाइन बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

 इसके लिए आपको Amazon मे Seller के रूप में खुद को रजिस्टर करना होगा। इससे आपका एक Seller अकाउंट बन जाएगा। जहां पर आप अपने किसी भी सामान को Amazon मे List कर सकते है, उसे Manage कर सकते है। और इस प्लेटफार्म आप आपका सामान को बेचने के बाद जो भी कमाई जनरेट होगी वह आपको वही देखने को मिल जाएगा।

Amazon Shopping se Paisa Kaise Kamaye

 हो सकता है शायद आपको पता ना हो लेकिन यह सच है की Amazon के द्वारा आप शॉपिंग करने के साथ-साथ आप वहां से पैसे भी कमा सकते हैं।

 जब आप कोई ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो उसे समय कई सारे ऑफर निकालते हैं। आप उसे ऑफर का सही तरीके से इस्तेमाल करके ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं।

Amazon Kindle se Paise Kaise Kamaye

Amazon Kindle का इस्तेमाल लाखों लोग ऑनलाइन किताबें पढ़ने के लिए करते हैं। अगर आप भी एक लेखक हैं और आपकी भी कोई किताब भारत या फिर दुनिया की किसी भी कोने में चलती है। तो आप उसे किताब को Ebook का रूप देकर Amazon Kindle में रख सकते हैं।

Amazon Kindle का इस्तेमाल लोग अगर आपकी किताब को पसंद करते हैं और पढ़ना चाहते हैं तो उन्हें आपकी किताब कि Soft Copy अमेजॉन किंडल से खरीदनी होगी। और जितने लोग आपकी किताब को AMAZON से या Amazon Kindle से खरीदेंगे। आपकी कमाई उतनी ही ज्यादा होगी।

Conclusion : amazon se paise kaise kamaye

दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हमने amazon se paise kaise kamaye और उनके तरीकों के बारे में जाना। जैसे की – Amazon JOB, Amazon Kindle, Amazon Affiliate, Amazon Seller, Amazon Pay आदि। मैं उम्मीद करता हूं कि आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। अगर आपका हमारे इस ब्लॉग से जुदा किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment

    घर बैठे पैसे कैसे कमाए (पूरी जानकारी)