Call Details Kaise Nikale: क्या आप जानना चाहते हैं कि किसी मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल्स कैसे चेक की जा सकती हैं? कई बार हमें किसी खास नंबर की पूरी कॉल हिस्ट्री की जरूरत पड़ती है, जैसे कि इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स का विवरण। चाहे आप Airtel, Vi, Jio, या किसी अन्य सिम का उपयोग करते हों, कॉल डिटेल्स प्राप्त करने का तरीका बेहद आसान है।
इस ब्लॉग में हम आपको Airtel, Vi, और Jio सहित सभी प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर्स के कॉल डिटेल्स निकालने का तरीका बताएंगे, जिससे आप आसानी से अपनी या किसी अन्य नंबर की कॉल हिस्ट्री तक पहुंच सकें।
#1. Airtel की कॉल डिटेल्स कैसे निकालें (Airtel call details kaise nikale)
अगर आप एयरटेल के किसी भी नंबर की कॉल हिस्ट्री निकालना चाहते हैं तो नीचे दिए गए तीनों में से किसी भी एक तरीके को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके मात्र 5 मिनट के अंदर कॉल हिस्ट्री निकाल सकते हैं।
एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल्स निकालने के तीन तरीके –
- Airtel Thanks App की मदद से
- Customer Support के जरिए
- SMS के जरिए
Airtel Thanks ऐप का उपयोग
- Step 1: सबसे पहले प्ले स्टोर से Airtel Thanks एप्लीकेशन को अपने फोन में डाउनलोड करें।
- Step 2: फिर उसके बाद अपने एयरटेल नंबर से एयरटेल थैंक्स एप्लीकेशन में लॉगिन करें।
- Step 3: फिर उसके बाद Call Manager पर क्लिक करें।
- Step 4: फिर उसके बाद All Calls पर क्लिक करें, और फिर नीचे दिए गए Call History पर क्लिक करें।
Customer Support से कॉल डिटेल्स प्राप्त करने की प्रक्रिया
अगर आप कस्टमर सपोर्ट के माध्यम से अपने एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल्स निकालना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे दिए गए Step को फॉलो करें।
- Step 1:सबसे पहले आपको अपने एयरटेल नंबर से 121 पर कॉल करना होगा।
- Step 2:फिर उसके बाद आपको कस्टमर सपोर्ट ऑफिसर से कॉल डिटेल्स निकालने की रिक्वेस्ट करनी होगी।
- Step 3:इसके बदले में आपको कुछ जरूरी जानकारी जैसे की- आपका नाम, जन्मतिथि, Address के बारे में बताना होगा।
- Step 4: उसके बाद कस्टमर सपोर्ट ऑफिसर , आपके एयरटेल नंबर पर रजिस्टर्ड ईमेल ऐड्रेस पर कॉल डिटेल्स भेज देगा।
इसे भी पढ़ें - 2024 में फ्री में रिचार्ज कैसे करें {Free Me Recharge Kaise Karen}
SMS के जरिए कॉल डिटेल्स निकालना
- Step 1: आप जिस एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल्स निकालना चाहते हैं उससे आपको एक Message भेजना होगा।
- Step 2: सबसे पहले अपने फोन के Message एप्लीकेशन में जाएं।
- Step 3: उसके बाद 121 पर “EPREBILL <space> Month Name <space> Email Id” मैसेज भेजें।
Months का नाम | Message |
---|---|
January | EPREBILL JANUARY <Your Email ID> |
February | EPREBILL FEBRUARY <Your Email ID> |
March | EPREBILL MARCH <Your Email ID> |
April | EPREBILL APRIL <Your Email ID> |
May | EPREBILL MAY <Your Email ID> |
Jun | EPREBILL JUNE <Your Email ID> |
July | EPREBILL JULY <Your Email ID> |
August | EPREBILL AUGUST <Your Email ID> |
September | EPREBILL SEPTEMBER <Your Email ID> |
October | EPREBILL OCTOBER <Your Email ID> |
November | EPREBILL NOVEMBER <Your Email ID> |
December | EPREBILL DECEMBER <Your Email ID> |
- Step 4: आप जिस भी महीने की कॉल डिटेल्स निकालना चाहते हैं आपको अपने मैसेज में Month और अपने Email ID को लिखकर 121 पर मैसेज करना होता है।
- Step 5: जैसे ही आप मैसेज करते हैं ठीक तुरंत आपकी ईमेल आईडी पर एक एयरटेल की ओर से मैसेज आता है, जिसमें एक पीडीएफ फाइल होती है और साथ में उसे पीडीएफ फाइल का एक पासवर्ड होता है। ईमेल आईडी पर दिए गए पासवर्ड की मदद से आप पीडीएफ फाइल को ओपन कर सकते हैं।
- Step 6: आपको उस Months की हर एक कॉल डिटेल्स की जानकारी PDF में मिल जाती है। और इस तरह से आप किसी भी महीने की कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं।
#2. Jio की कॉल डिटेल्स कैसे प्राप्त करें (Jio Sim Ki Call History Kaise Nikale)
MyJio ऐप का उपयोग
- Step 1: सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर My Jio ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करें।
- Step 2: फिर उसके बाद My Jio ऐप को खोलें। और अपने Jio नंबर से लॉगिन करें।
- Step 3: फिर उसके बाद More पर क्लिक करें। और Check Usage के विकल्प को चुने।
- Step 4: Call Option पर click करे।
- Step 5: और फिर Do You Want To View Previous Usage Statement पर क्लिक करें।
- Step 6: और फिर कितने दिनों की कॉल हिस्ट्री निकालनी है dAY सिलेक्ट करके, Download Statment के ऑप्शन को चुने, और फिर नीचे दिए गए Download Statement बटन पर क्लिक करें।
Jio कस्टमर केयर से संपर्क करना
- Step 1: सबसे पहले अपने Jio Number से 199 पर कॉल करें।
- Step 2: फिर उसके बाद Jio Customer Agent से जिस महीने की कॉल डिटेल्स कॉल डिटेल से निकलवाना चाहते हैं, उनसे रिक्वेस्ट करें।
- Step 3: आपसे कुछ जरूरी जानकारी पूछी जाएगी जैसे की – आपका नाम, आपकी जन्म तिथि, एड्रेस प्रूफ की जानकारी।
- Step 4: उसके बाद आपके Jio Number के रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर पूरी कॉल डिटेल्स भेज दी जाएगी।
#3. Vi (Vodafone Idea) की कॉल डिटेल्स कैसे निकालें (How to Get Call Details for Vi)
अगर आपका सिम Vodafone या Idea में से कोई भी एक है तो आप नीचे दिए गए बताए गए Steps को फॉलो करके कॉल डिटेल्स की जानकारी निकाल सकते हैं। मैं इस ब्लॉग में बार-बार Vi का जिक्र करूंगा, क्योंकि आपको पता होना चाहिए Vodafone और Idea दोनों कंपनियों के पार्टनरशिपिंग होने के बाद इन्हें Vi के नाम से जाना जाने लगा है।
Vi ऐप के माध्यम से कॉल डिटेल्स प्राप्त करना
- Step 1: सबसे पहले App Store में जाकर Vi ऐप को डाउनलोड करें।
- Step 2: फिर उसके बाद अपने Vi नंबर की मदद से Vi App मे लॉगिन करें।
- Step 3: उसके बाद नीचे दिए गए My Account ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Step 4: उसके बाद Active Packs & Recharge History वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Step 5: फिर बाद में नीचे दिए गए Usase History पर क्लिक करें।
- Step 6: फिर इसके बाद Call & SMS tab पर क्लिक करें।
- Step 7: और अंत में नीचे दिए गए Get Prepaid Bill पर क्लिक करें। जैसे ही क्लिक करेंगे आपको अपना एक ईमेल आईडी लिखना होगा। और OK बटन पर क्लिक करना होगा।
- Step 8: थोड़े ही समय बाद आपके द्वारा दिए गए ईमेल आईडी पर Vi की तरफ से कॉल डिटेल्स की जानकारी मिल जाएगी।
SMS करके Vi की Call हिस्ट्री कैसे निकले
- Step 1: सबसे पहले अपने फोन की मैसेज ऐप खोलें और 12345 पर EBILL <space> महीने का नाम टाइप करें।
- Step 2: उस महीने का नाम इंग्लिश में सही तरीके से टाइप करें, जिसकी कॉल डिटेल्स आपको चाहिए।
- Step 3: उदाहरण के लिए, यदि आपको जनवरी की कॉल डिटेल्स चाहिए, तो मैसेज में EBILL JAN लिखें।
- Step 4: मैसेज भेजने के बाद, आपकी कॉल डिटेल्स PDF फॉर्मेट में आपके रजिस्टर्ड ईमेल पर भेज दी जाएंगी।
कस्टमर केयर से संपर्क करके जानकारी प्राप्त करना
- Step 1: सबसे पहले आपको अपने Vi नंबर से 199 पर कॉल करना है।
- Step 2: उसके बाद आपको कस्टमर केयर से कॉल डिटेल्स निकालने को कहना है, साथ में यह भी बताना है कि आप कितने महीना का कॉल डिटेल्स निकालना चाहते हैं।
- Step 3: इसके बदले में कस्टमर केयर आपसे कुछ जानकारी पूछेगा जैसे की – आपका पूरा नाम, आपकी जन्मतिथि।
- Step 4: यह जानकारी लेने के बाद कस्टमर केयर आपके Vi नंबर के रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर कॉल हिस्ट्री भेज देगा।
Disclaimer -
इस ब्लॉग में दी गई जानकारी सामान्य मार्गदर्शन के लिए है और विभिन्न टेलीकॉम ऑपरेटर्स के अनुसार बदल सकती है। हम यह सुनिश्चित नहीं कर सकते कि सभी जानकारी पूरी तरह सही या अद्यतित है।
किसी दूसरे के कॉल डिटेल्स बिना उनकी अनुमति के निकालना कानूनी रूप से अपराध है। प्राइवेसी उल्लंघन और साइबर क्राइम के अंतर्गत आने वाली इस गतिविधि के लिए दंड हो सकता है। सही जानकारी के लिए अपने सिम ऑपरेटर से संपर्क करें। हम किसी भी कानूनी जिम्मेदारी को स्वीकार नहीं करते हैं।
निष्कर्ष – किसी भी नंबर की कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले
मेरे प्यारे दोस्तों आज के इस ब्लॉग मे हमने सीखा कि किसी भी नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले (call details kaise nikale)। हमने इस ब्लॉग में Vi, जिओ , Airtel मोबाइल नंबर की call history kaise nikalete है। इस बारे में पूरी जानकारी प्राप्त किया।
उम्मीद करता हूं आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा, आपको यह Blog पढ़कर कैसा लगा आप अपनी राय हमें कमेंट करके जरूर बताएं।