10 रंगो के नाम अंग्रेज़ी, हिंदी और संस्कृत में – 10 Rangon ke naam in english, hindi and sanskrit

Rangon ke Naam English, Hindi aur Sanskrit mein : हमारे जीवन में रंगों का बहुत बड़ा योगदान है । यह रंग ही है जो हमारे जीवन को सौंदर्य पूर्ण और खुशहाल बनाते हैं ।

दुनिया के हर एक वस्तु में कोई ना कोई रंग जरूर है फूलों का भी अपना रंग होता है , हम जो कपड़े पहनते हैं उसकी पसंद ना पसंद भी हम रंग और कपड़े की स्टाइल पर करते हैं। हमारे देश भारत में रंगों के लिए एक अलग से त्यौहार है जिसे हम होली के नाम से जानते हैं। इस त्यौहार में लोग रंगों के साथ एक दूसरे के साथ त्योहार व खुशियां मनाते हैं।

दोस्तों अगर आप भी रंगों के नाम संस्कृत, हिंदी और इंग्लिश में सीखना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही ब्लॉग पर हैं। इस ब्लॉग में हम तकरीबन 20 रंगों के नाम (20 Rangon ke Naam in Hindi) के बारे में जानकारी देंगे।

10 Rangon ke naam in english, hindi sanskrit

10 Rango Ke Naam in Hindi and English

नीचे हमने 10 रंगों के नाम हिंदी व अंग्रेजी भाषा में दिए हैं जो कुछ इस प्रकार हैं – लाल, नीला, हरा, पीला, काला, सफेद, नारंगी, गुलाबी, बैगनी, भूरा।

English NameHindi Name (हिंदी)रंगो की पहचान
Redलाल (Laal)
Blueनीला (Neela)
Greenहरा (Hara)
Yellowपीला (Peela)
Blackकाला (Kala)
Whiteसफेद (Safed)
Orangeनारंगी (Narangi)
Pinkगुलाबी (Gulabi)
Purpleबैंगनी (Baingani)
Brownभूरा (Bhura)

इसे भी पढ़े – 100 फूलो के नाम हिंदी और अंग्रेज़ी में

20 Rangon Ke Naam Angrezi aur Hindi mein

नीचे हमने टेबल के अंदर 20 रंगों के नाम अंग्रेजी व हिंदी भाषा में बताए हैं। जो रोजमर्रा की जिंदगी में अक्सर बोले जाने वाले व इस्तेमाल होने वाले रंग है।

English NameHindi Name (हिंदी)
Redलाल (Laal)
Blueनीला (Neela)
Greenहरा (Hara)
Yellowपीला (Peela)
Blackकाला (Kala)
Whiteसफेद (Safed)
Orangeनारंगी (Narangi)
Pinkगुलाबी (Gulabi)
Purpleबैंगनी (Baingani)
Brownभूरा (Bhura)
Greyधूसर (Dhoosar)
Goldenसुनहरा (Sunehra)
Silverरजत (Rajat)
Maroonमारून (Maroon)
Sky Blueआसमानी (Aasmani)
Olive Greenजैतूनी हरा (Jaituni Hara)
Peachआड़ू रंग (Aadu Rang)
Turquoiseफिरोजा (Firoza)
Indigoजामुनी (Jamuni)
Crimsonगहरा लाल (Gehra Laal)

20 Rango ke Naam Sanskrit me ( Colour Name In Sanskrit )

अगर आप संस्कृत में रंगों के नाम की जानकारी की तलाश में है तो नीचे दिए गए टेबल में आपको 20 रंगों के नाम हिंदी में और संस्कृत में दिए गए हैं। कई सारी परीक्षाओं में जैसे की BTC व अन्य परीक्षा जहां पर संस्कृत विषय उपयोगी होती है वहां पर आपको रंगों के नाम को हिंदी से संस्कृत, या फिर संस्कृत से हिंदी में लिखने को आ सकता है।

Hindi Name (हिंदी)Sanskrit Name (संस्कृत)
लाल (Laal)रक्तः (Raktaḥ)
नीला (Neela)नीलः (Nīlaḥ)
हरा (Hara)हरितः (Haritaḥ)
पीला (Peela)पीतः (Pītaḥ)
काला (Kala)कृष्णः (Kṛṣṇaḥ)
सफेद (Safed)श्वेतः (Śvetaḥ)
नारंगी (Narangi)नारङ्गः (Nāraṅgaḥ)
गुलाबी (Gulabi)पाटलः (Pāṭalaḥ)
बैंगनी (Baingani)धूमलः (Dhūmalaḥ)
भूरा (Bhura)कपिशः (Kapiśaḥ)
धूसर (Dhoosar)धूसरः (Dhūsaraḥ)
सुनहरा (Sunehra)सुवर्णः (Suvarṇaḥ)
रजत (Rajat)रजतम् (Rajatam)
मारून (Maroon)जाम्बवः (Jāmbavaḥ)
आसमानी (Aasmani)व्योमनीलः (Vyomanīlaḥ)
जैतूनी हरा (Jaituni Hara)जतुहरितः (Jatuharitaḥ)
आड़ू रंग (Aadu Rang)कदलीपीतः (Kadalīpītaḥ)
फिरोजा (Firoza)वैडूर्यम् (Vaiḍūryam)
जामुनी (Jamuni)जाम्बूनदम् (Jāmbūnadam)
गहरा लाल (Gehra Laal)गहनरक्तः (Gahanaraktaḥ)


Indradhanush ke saat rangon ke naam ( Rainbow Colour Name )

क्या आपको इंद्रधनुष के सात रंगों के नाम याद हैं अगर नहीं है तो नीचे हमने इंद्रधनुष के रंगों के नाम इंग्लिश, हिंदी व संस्कृत भाषा में बताएं हैं। इसके साथ ही इंद्रधनुष के सातों रंगों के नाम उनके क्रम के अनुसार याद करने की ट्रिक भी बताई है।

Indradhanush ke saat rangon ke naam ( Rainbow Colour Name )
Indradhanush ke saat rangon ke naam ( Rainbow Colour Name )
English NameHindi Name (हिंदी)Sanskrit Name (संस्कृत)
Violetबैंगनी (Baingani)उत्पलवर्णः (Utpalavarṇaḥ)
Indigoजामुनी (Jamuni)जाम्बवः (Jāmbavaḥ)
Blueनीला (Neela)नीलः (Nīlaḥ)
Greenहरा (Hara)हरितः (Haritaḥ)
Yellowपीला (Peela)पीतः (Pītaḥ)
Orangeनारंगी (Narangi)नारङ्गः (Nāraṅgaḥ)
Redलाल (Laal)रक्तः (Raktaḥ)

इंद्रधनुष के सातों रंगों के नाम याद करने की ट्रिक बहुत ही आसान है इसके लिए आपको इंग्लिश का एक शब्द – VIBGYOR को याद रखना होगा। जिसमें V का मतलब है Voilet जिसका हिंदी अर्थ होता है बेगानी, I का मतलब है Indigo जिसका हिंदी मतलब होता है जमुनी, B का मतलब है Blue जिसका हिंदी अर्थ होता है नीला, G का मतलब है Green जिसका हिंदी अर्थ होता है हरा, Y का मतलब है Yellow जिसका हिंदी अर्थ होता है पीला, O का मतलब है Orange जिसका हिंदी अर्थ होता है नारंगी, R का मतलब है Red।जिसका हिंदी अर्थ होता है लाल।

5 Colour name in Sanskrit ( Panch rangon ke naam sanskrit me )

पांच रंगों के नाम संस्कृत में ( Panch Rangon ke naam sanskrit me ) नीचे बताया गया है। यह लोगों के बीच में काफी सामान्य रंगों के नाम है। और कई बार कई सारी परीक्षाओं में पांच रंगों के नाम संस्कृत में लिखने को भी आ जाते हैं।

Hindi Name (हिंदी)Sanskrit Name (संस्कृत)
लाल रक्तः (Raktaḥ)
नीला नीलः (Nīlaḥ)
हरा हरितः (Haritaḥ)
पीला पीतः (Pītaḥ)
सफेद श्वेतः (Śvetaḥ)

निष्कर्ष ( Conclusion )

दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हमने 20 रंगों के नाम ( 20 rangon ke naam ) संस्कृत, अंग्रेजी और हिंदी भाषा में सीखा। साथ में हमने रंगों की पहचान , और इंद्रधनुष के सातों रंगों के बारे ( Indradhanush ke saat rangon ke naam ) में जानकारी प्राप्त की। मैं आशा करता हूं कि आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। अगर आपका हमारे इस ब्लॉग Rangon ke Naam से किसी प्रकार का सवाल जुड़ा है तो आप कमेंट जरुर करें और साथ ही अपना फीडबैक भी जरूर दें कि आपको हमारा यह ब्लॉग कैसा लगा।

Leave a Comment

    घर बैठे पैसे कैसे कमाए (पूरी जानकारी)