Instagram followers kaise badhaye: अगर आप इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के तलाश में है तो यकीनन आपका Instagram Account होगा ही। आप ऐसी क्या गलतियां कर रहे हैं जिससे आपके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स नहीं बढ़ रहे हैं और वहीं दूसरी तरफ इंस्टाग्राम पर कुछ लोग ऐसे हैं जो काफी जल्दी और तेजी से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोवर्स बड़ा लेते हैं तो आखिर वह कौन सी strategy को फॉलो करते हैं वह ऐसा क्या करते हैं जिससे उनका इंस्टाग्राम प्रोफाइल काफी तेजी से Grow होता है।
आइये सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि इस ब्लॉग में हम क्या सिखाने वाले हैं –
हम इस Blog में सबसे पहले तो यह सीखेंगे की इंस्टाग्राम पर 10000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए? उसके बाद हम इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के कुछ फ्री तरीकों के बारे में सीखेंगे। और अंत में हम इंस्टाग्राम पर 1 दिन में 1000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं इस बात पर भी चर्चा करेंगे।
मैं इस पोस्ट को रेगुलर अपडेट करते रहता हूं ताकि आपको ताजा और इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के नए तरीके मिलते रहे।
इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं?
अगर आप इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने की सोच रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। मैंने नीचे कुछ पॉइंट लिखे हुए हैं अगर आप उन बातों को ध्यान में रखकर इंस्टाग्राम पर Regular काम करते हैं तो आप बहुत ही जल्द इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स बढ़ा पाएंगे या फिर उससे कहीं और ज्यादा।
अच्छी प्रोफाइल बनाएं ( Profile Setup )
- Instagram account पर फॉलोवर्स बढ़ाने का सबसे पहला कदम यह है कि इंस्टाग्राम प्रोफाइल को Personal Account से Professional Account में बदल दें।
- आपका इंस्टाग्राम प्रोफाइल प्रोफेशनल और शानदार होना चाहिए।
- आपको एक प्रोफेशनल और हाई क्वालिटी की profile picture लगानी चाहिए।
- एक अच्छा इंस्टाग्राम bio तैयार करना चाहिए और एक अच्छा user name रखना चाहिए। user name ऐसा रखें जो आसान और एक बार में याद हो जाए।
- अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को public रखें। ताकि कोई भी इंस्टाग्राम user आपको आसानी से इंस्टाग्राम पर User Name सर्च कर पाए।
- अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का एक theme तैयार करके रखें। और इस एक theme ही पर काम करें।
हमारे अन्य लेख - इंस्टाग्राम बायो में क्या लिखें
Reels का उपयोग करें
अभी के समय में Short Video देखना लोगों की काफी ज्यादा पसंद है इसलिए आप इंस्टाग्राम में Reels का इस्तेमाल करके बहुत ही आसानी से 10000 फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं। नीचे मैंने दो पॉइंट लिखे हैं अगर आप इन दोनों बिंदु को अपने Instagram Reels में सही से इस्तेमाल करना सीख जाते हैं तो यकीनन आप एक महीने के अंदर 10000 से भी ज्यादा Followers अपने इंस्टाग्राम पर बढ़ा पाएंगे।
ट्रेंडिंग ऑडियो का इस्तेमाल
दोस्तों अगर आप Instagram Trend के साथ चलेंगे तो आपको सफलता पाने में काफी आसानी होगी। इंस्टाग्राम पर आपने एक चीज जरूर नोटिस किया होगा कि जब कोई इंस्टाग्राम पर ट्रेंड चलता है तो सारे पापुलर क्रिएटर एक ही तरह की वीडियो बनाना शुरू कर देते हैं।
आपको भी ठीक ऐसा ही करना है जब भी कोई इंस्टाग्राम पर ट्रेंड चले, तो आपको उस Trend को follow करना है और आपको भी उसी तरह की वीडियो बनानी है।
अगर आप सोच रहे हैं की जल्दी से इंस्टाग्राम पर 10000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए? तो उसका भी मैंने एक शानदार तरीका निकाल बताया है आपके लिए। आपको हर एक Reel में Trending Songs ( Trending Audio ) का इस्तेमाल करना है।
मुझे पता है आप में से बहुत सारे लोगों का यह सवाल होगा। कि अगर उनके Reel में किसी गाने का कोई रोल नहीं है तो वह क्या करें?
तो इसके लिए ट्रिक यही है कि चाहे आपका instagram reel किसी भी विषय पर हो , आपको उसमें ट्रेंडिंग ऑडियो का इस्तेमाल करना ही है। हां आप एक काम कर सकते हैं अगर आप चाहते हैं कि वह गाना आपकी Reel में ना सुनाई दे तो उसे गाने के ट्रैक के वॉल्यूम को 0 या 3-4 पर सेट कर सकते हैं।
इससे आपकी वीडियो में वह गाना सुनाई भी नहीं देगा और और आपकी वीडियो में Trending Audio इस्तेमाल भी हो जाएगा।
शॉर्ट वीडियो बनाये
जब से 1 मिनट या 30 सेकंड की शॉर्ट वीडियो बनने लगी है तब से लोगों का ध्यान ( Attention ) किसी एक जगह पर टिक पाना मुश्किल हो गया है। इसलिए आपको कोशिश करना है कि आप बहुत ज्यादा लंबी वीडियो ना बनाएं।
लाइव स्ट्रीम और स्टोरीज
Live Stream करना, Instagram पर एक Positive सिंगनल बेजता है साथ ही आपके फॉलोअर्स आपको अच्छी तरह से जान पाते है । आपके और आपके Followers के बीच अच्छी Bonding ( विश्वास ) बनता है। live streaming की मदद से आपको, आपके फॉलोअर्स को और भी बेहतर तरीके से समझने का मौक़ा मिलता है।
हर एक प्लेटफार्म का एक खास नियम होता है आप जितना ज़्यादा Active रहेंगे साथ ही आप लोगों को जितना ज्यादा देर तक अपने जरिए उसे प्लेटफार्म पर टिका कर रखेंगे, वह प्लैटफॉर्म आपको उतना ही तेजी से Grow करेगा।
आपको कुल मिलाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए, चाहे आप Reel का सहारा लें, लाइव स्ट्रीमिंग का सहारा लें, या फिर Instagram Stories का सहारा लें। किसी भी तरह से आपको केवल अपने audience के साथ engagement बनाकर रखना है। इसके लिए आप Instagram Stories का सहारा ले सकते हैं आप अपने Followers से Stories के माध्यम से Question, Poll टूल के सहारे अगला कंटेंट किस विषय पर होना चाहिए उसके बारे में जानकारी ले सकते हैं।
नियमित पोस्ट और रील्स अपलोड करें
सफलता का मूल मंत्र यह भी है की आप रेगुलर नियमानुसार काम करें। इंग्लिश में एक कहावत है Consistency is the key to Success.
मैंने ऐसे कई सारे इंस्टाग्राम प्रोफाइल और यूट्यूब चैनल को देखा है जिनके कंटेंट में कोई खास दम नहीं है लेकिन फिर भी अपने Consistency के साथ काम करके लोगों ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल या फिर अपने यूट्यूब चैनल को काफी आगे बढ़ा लिया है।
अगर आप इंस्टाग्राम पर सफल होना चाहते हैं तो आप आज से एक प्रतिज्ञा करें कि आप कंसिस्टेंसी ( Consistency ) के साथ इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट को शेयर करेंगे।
मैं यकीन दिलाता हूं की चार से पांच महीने के बाद आपको यह सवाल दोबारा पूछने की आवश्यकता नहीं आएगी की 1 दिन में 1000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?
Engagement बढ़ाएं
वीडियो को इतना engaging ( Comment , Share, Like ) जरूर बनाएं ताकि कम से कम आपकी वीडियो की 40 से 50% हिस्से को हर एक व्यक्ति जरूर देखें।
दोस्तों इंस्टाग्राम पर engagement का मतलब होता है कि आपकी वीडियो पर कितना प्रतिशत लोग शेयर, लाइक और कमेंट कर रहे हैं। जितना अच्छा इंगेजमेंट होगा, जितना ज्यादा समय तक आपकी वीडियो को लोग देखेंगे उतनी ही ज्यादा आपकी वीडियो के वायरल होने की संभावना बढ़ेगी।
Trending Meme ka इस्तेमाल करे
अगर आप Instagram पर तेजी से फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं, तो Trending Memes का इस्तेमाल सबसे आसान और प्रभावी तरीका हो सकता है। आजकल Memes सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा वायरल होते हैं और लोगों का ध्यान आकर्षित करते हैं। सही Strategy अपनाकर आप भी Memes की मदद से अपनी Reach और Engagement बढ़ा सकते हैं।
हमारे अन्य लेख - Instagram से पैसे कमाने का तरीका सीखें
फ्री में इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं?
Organic Growth Strategies
इंस्टाग्राम पर फ्री में फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको नियमित रूप से किसी एक विषय से जुड़कर, अपने मूल विषय से न भटकते हुए अगर आप इंस्टाग्राम पर पोस्ट, रील और stories को सही स्ट्रेटजी के साथ अपलोड करते हैं। तो आपके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स में काफी तेजी से बढ़ोतरी होती है।
इसके लिए आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना होगा – सही हैशटैग का उपयोग, ट्रेंडिंग विषय पर पोस्ट डालना या रियल बनाना, अपने पोस्ट या रियल में ट्रेंडिंग सोंग का इस्तेमाल करना, लाइव स्ट्रीमिंग करना और इंस्टाग्राम के नियम और शर्तों के साथ आगे बढ़ना।
सही हैशटैग का उपयोग ( Hashtag )
हैशटैग का सही और प्रभावी उपयोग इंस्टाग्राम पर आपके पोस्ट की पहुँच को बढ़ा सकता है, जिससे आपके फॉलोअर्स की संख्या में वृद्धि हो सकती है।
सही हैशटैग का चयन करना महत्वपूर्ण है ताकि आपके पोस्ट अधिकतम दर्शकों तक पहुँच सकें।
बहुत ज्यादा हैशटैग का उपयोग आपकी पोस्ट की गुणवत्ता को प्रभावित कर सकता है। इंस्टाग्राम के अनुसार आप एक पोस्ट ( यानी फोटो या वीडियो ) में ज़्यादा से ज़्यादा 30 Hashtag का उपयोग कर सकते है और Instagram Stories में ज़्यादा से ज़्यादा 10 हैशटैग का उपयोग कर सकते है।
इंस्टाग्राम पर तेज़ी से फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको ट्रेंडिंग हैशटैग का इस्तेमाल करना होगा, आप वर्तमान में चल रहे Trending Song के हैशटैग का इस्तेमाल कर सकते हैं।
1 दिन में 1000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं?
Influencer Collabs
एक अच्छे इंस्टाग्राम फॉलोअर्स वाले अकाउंट के साथ को Collab करना, आपके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को काफी तेजी से बढ़ा सकता है। यह तरीका और भी असरदार तब साबित होता है जब आपका इंस्टाग्राम प्रोफाइल का विषय और साथ ही आप जिसके साथ को Collab कर रहे हैं उनकी इंस्टाग्राम अकाउंट का विषय एक हो और आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 20 से 30 बेहतरीन पोस्ट डाली गई हो। तो काफी तेजी से 1000 फॉलोवर्स पूरे हो जाते हैं।
टैग करें और फॉलो करें
अगर आप इंस्टाग्राम पर एक दिन में 1000 फॉलोअर्स तेजी से बढ़ाना चाहते हैं। तो आप अपने इंस्टाग्राम पोस्ट या फिर रेल को जब भी पब्लिश करें तो आप उसे अपने उन सभी दोस्त को जरूर टैग करें, जिनमें काफी अच्छे खासे फॉलोअर्स हो।
People Tag करने से पोस्ट की Reach बढ़ती है और Followers भी काफी तेजी से बढ़ते हैं।
Giveaways और Challenges
एक बेहतरीन और सरल तरीका है जिससे आप अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं। यह स्ट्रैटेजी खासकर तब काम आती है जब आप अपनी पोस्ट, Reels या Giveaways के जरिए लोगों को अपनी प्रोफाइल पर आकर्षित करना चाहते हैं।
Attractive Rewards
अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अट्रैक्टिव रीवार्ड्स , और Giveways लाते हैं। तो आपके फॉलोवर्स बढ़-चढ़कर इसमें भाग लेते हैं। और नए ऑडियंस की भी ज्यादातर संभावना होती है कि वह आपको फॉलो कर लें।
FAQ
क्या इंस्टाग्राम पर पैसे देकर फॉलोअर्स बढ़ाना सही है?
हा , आप ऐसा कर सकते है, लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है की आपका इंस्टाग्राम अकाउंट जिस भी बिषय पर आधारित है अगर उस interest के फॉलोवर्स आपको मिलते है तो आप Paid प्रमोशन या पैसे देकर फॉलोअर्स बढ़वा सकते है। साथ ही आपके followers , रियल होने चाहिए।
1 दिन में 1000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं?
1 दिन में 1000 फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए आप Collaberation एवम लोगो को tag करने वाले फीचर्स का सहारा ले सकते है।
आख़िरी शब्द – Instagram followers kaise badhaye
साथियों मैं इस Blog में मुख्यतः 1 दिन में 1000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए? इस विषय पर चर्चा किया। इस Blog में हमने इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के कई सारे स्ट्रेटजी को सिखाओ जैसे की – Trending Song या Trending Audio का अपने Reel या पोस्ट में इस्तेमाल करना, Memes, Continuity, Theme, Giveways और Rewards , Tag का सही इस्तेमाल आदि।
अंत में मैं आपका फीडबैक जानना चाहूंगा की आपको हमारा यह ब्लॉग – Instagram par 10k followers kaise badhaye पढ़कर कैसा लगा, कमेंट करके जरूर बताए।