Bijli bill kaise check karen: आज के डिजिटल युग में, बिजली बिल की जांच करना पहले से कहीं अधिक आसान हो गया है। पहले जहां हमें बिजली बिल जानने के लिए लाइन में लगना पड़ता था या लंबा इंतजार करना पड़ता था, वहीं अब केवल कुछ क्लिक में घर बैठे ही अपना बिजली बिल देखा जा सकता है। यह ब्लॉग आपको बताएगा कि कैसे आप अपने राज्य के अनुसार विभिन्न तरीकों से ऑनलाइन बिजली बिल चेक कर सकते हैं। चाहे आप स्मार्टफोन का उपयोग करते हों या कंप्यूटर का, इस गाइड के माध्यम से आप आसानी से और जल्दी से अपना बिजली बिल चेक करना (bijli ka bill kaise nikale)सीखेंगे।
ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने के लिए कौन से जानकारी की जरूरत पड़ेगी।
- जिले का नाम
- DISOCM का नाम
- बिजली कनेक्शन अकाउंट नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
इसे भी पढ़ें – घर बैठे फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
Bijli Bill Kaise Check Karen? – Uttar Pradesh
ऐसा कई बार होता है कि हम समय पर बिजली बिल नहीं जमा कर पाते। और फिर अगले महीने में दोबारा बिजली बिल के कर्मचारी का बिजली चेक करने के लिए इंतजार करना पड़ता है। इसके साथ ही बिजली बिल पता चल जाने के बाद हमें बिजली बिल जमा करने के लिए बिजली विभाग में जाकर लाइन में लगना पड़ता है।
लेकिन अगर आपके पास फोन या फिर कंप्यूटर है तो आप घर बैठे ही ऑनलाइन बिजली बिल चेक कर सकते हैं। तो आईए मोबाइल से बिजली बिल कैसे चेक किया जाता है जानते हैं।
- सबसे पहले Uttar Pradesh power Corporation Limited की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं जिसे हम आसान भाषा में UPPCL के नाम से भी जानते हैं।
- फिर उसके बाद insta bill payment पर क्लिक करें।
- फिर अगले पेज में जरूरी जानकारी भरें, जैसे की – जिले का नाम, DISCOM का नाम, अकाउंट नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर।
- फिर उसके बाद verification code लिखे।
- और फिर अंत मे View बटन पर क्लिक करे।
Uttar Pradesh Electricity Customer Care Number
बिजली के किसी भी प्रकार की समस्या जैसे की – मीटर की खराबी, या बिजली बिल के किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत करने के लिए आप नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर जो किं उत्तर प्रदेश बिजली विभाग (UP Electricity Board Complaint) के हैं। आपके नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
- PUVVNL Toll Free Number: 1800-180-5025
- MVVNL Toll Free Number: 1800-180-0440
- PVVNL Toll Free Number: 1800-180-3002
- DVVNL Toll Free Number: 1800-180-3023
आज आपने क्या सीखा
मेरे प्यारे दोस्तों आज के इस ब्लॉग आर्टिकल में हमने उत्तर प्रदेश का बिजली बिल चेक कैसे करें (bijli ka bill kaise check kare) इसके बारे में जाना। मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। अगर आपका कोई अन्य सवाल बिजली बिल चेक करने को लेकर है तो प्लीज कमेंट जरुर करें।