क्या आपको पता है Call Forward ka matlab kya hota hai और Call Forward Kaise Karte Hai. दोस्तों Call Forward आवश्यक Call को manage करने कि सुन्दर प्रक्रिया है। इसका उपयोग आप तब कर सकते है जब आप एक नंबर के कॉल को दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड करना चाहते है। ताकि आपके Important Call छूट न जाए।
आज के इस ब्लॉग मे हम Call Forward के बारे मे Details मे जानेगे। कि Call Forward Kya Hota Hai, call forward kaise karte hain, call forward deactivate kaise kare या फिर आपके नंबर पर call forward hai ki nahi kaise pata kare. यह ब्लॉग आपके लिए उपयोगी हो एसलिए आप इस ब्लॉग को ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढे।
Call forward kya hota hai
Call forward in hindi meaning – एक कॉल को दूसरे कॉल पर फॉरवर्ड करना होता है। Call Forward को Call Divert के नाम से जानते है।
कहने का मतलब यह है कि अगर आपके पास दो फोन है तो आप इस प्रक्रिया के माध्यम से एक फोन नंबर को दूसरे फोन नंबर पर Call Forward या Divert कर सकते है।
Call Forward करने के कई फायदे होते हैं। कॉल फॉरवर्ड मे आपको कई अलग तरह की सेटिंग अपने फोन में देखने को मिलती है जिसका इस्तेमाल आप अपने आवश्यकता अनुसार कर सकते हैं। कब आपको कॉल फॉरवर्ड करना है और कब नहीं करना है यह भी तय कर सकते हैं।
उदाहरण – मान लेते हैं आपके पास दो मोबाइल नंबर है। एक है 1234567890 और दूसरा है 9876543210. तो यहां पर सबसे पहले आपको यह तय करना होता है कि आप किस मोबाइल नंबर के कॉल को किस मोबाइलनंबर पर फॉरवर्ड करना चाहते हैं। अगर आपने 1234567890 नंबर के फोन को 9876543210 नंबर पर फॉरवर्ड करते है तो होगा क्या। की कोई भी व्यक्ति अगर 1234567890 Dial कर फोन करता है तो इस नंबर पर कॉल न आकार, उसकी सारी Call दूसरे नंबर 9876543210 पर जाएगी।
Call Forward कि 4 Settings
1 – Always Forward
Call forwarding always forward meaning in hindi – एक नंबर से सारे कॉल को दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड करना होता है।
2 – When Busy
Call forwarding when busy meaning in hindi – एक मोबाइल नंबर के बिजी होने पर उसकी सारी कॉल दूसरे नंबर पर ट्रांसफर होना होता है।
यह Call Forwarding का When Busy कंडीशन है। इस सेटिंग में जब आपका पहला मोबाइल नंबर Busy होगा, या आप कहीं बात कर रहे होंगे। तो उसे वक्त अगर कोई दूसरा व्यक्ति आपके नंबर पर फोन करता है तो वह फोन कॉल दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड हो जाएगी।
3 – When Unanswered
अगर किसी कारण वाश हम फोन नहीं उठा पाए, तो ऐसे वक्त में हमारे एक नंबर की कॉल दूसरे नंबर पर ट्रांसफर या फॉरवर्ड हो जाती है।
4 – When Unreachable
Call forwarding when unreachable meaning in hindi – तो इसका मतलब यह है कि जब हमारा फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर होता है या फिर Unreachable होता है। तब ऐसी वक्त में एक नंबर की सारी कॉल दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड हो जाती है।
Call forwarding करने के लिए क्या चाहिए?
- दो मोबाईल फोन
- दो मोबाईल नंबर ( जो चालू हो )
इसे भी पढे – बिना फोन छूए, इशारों मे फोन कैसे चलाए
Call forward kaise karte hain
Call forward kaise ki jaati hai, इसके दो तरीके हैं एक तो सीधे Code आप के जरिए कॉल को फॉरवर्ड कर सकते हैं। या फिर आप दूसरे तरीके से अपने फोन की सेटिंग में जाकर कॉल फॉरवर्डिंग कर सकते हैं। kisi ki call forward kaise kare आईए इसके बारे में जानते हैं।
कॉल फॉरवर्डिंग करने की प्रक्रिया लगभग सारे फोन में एक जैसी होती है। नीचे मैंने आपको कुछ कंपनी के फोन में दिए गए कॉल फॉरवर्डिंग की सेटिंग कैसे करते हैं उसके बारे में जानकारी दी है।
IQOO me call forward kaise hota hai
- सबसे पहले आप पाने फोन के Calling App पर क्लिक करे।
- फिर उसके बाद ऊपर दिए गए 3 Dot पर क्लिक करके Settings पर Click करे।
- Calling Account पर click करे।
- उसके बाद Sim का चुनाव करे।
- फिर उसके बाद कॉल फॉरवर्डिंग पर क्लिक करें।
- उसके बाद आवश्यकता अनुसार Always Forward, When Busy, When Unanswred, When Unreachable मे से एक का चुनाव करे।
- उसके बाद Contact Number चुने या Dial करे।
- और ऊसके बाद Turn On पर क्लिक करे।
vivo me call forwarding kaise kare
- सबसे पहले Phone ऐप पर क्लिक करके Dial Number पर जाए।
- उसके बाद Right Side मे ऊपर दिए गए 3 Dot पर क्लिक करे और Call Setting मे जाए।
- उसके बाद Call Forwarding पर क्लिक करे।
- अगर आपके फोन में एक से ज्यादा सिम कार्ड है तो पहले आप सिम कार्ड का चुनाव करें।
- उसके बाद आप अपने आवश्यकता अनुसार Always Forward, When Busy, When Unanswred, When Unreachable ऑप्शन मे से कोई एक का चुनाव करे।
- उसके बाद Contact Number चुने या Dial करे।
- और ऊसके बाद Turn On पर क्लिक करे।
Keypad Mobile me call forwarding kaise kare
दोस्तों आप अपने Keypad Mobile में भी कॉल फॉरवर्डिंग कर सकते हैं। मैं यहां पर आपको Nokia के फोन में Call Forwarding Kaise Karte hai उसके बारे में बताने जा रहा हूं। अगर आप इसके अलावा कोई दूसरे कंपनी का कीपैड फोन इस्तेमाल करते हैं तो आप यूट्यूब पर इसके बारे में जानकारी ढूंढ सकते हैं।
- सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग में जाएं।
- उसके बाद कॉल सेटिंग पर क्लिक करें।
- फिर उसके बाद Call Divert पर क्लिक करें।
- उसके बाद किस कंडीशन में Call Divert करना चाहते हैं वह ऑप्शन चुने।
- उसके बाद Activate पर क्लिक करें।
- उसके बाद अपना दूसरा नंबर डालें जिस पर आप Call Forward करना चाहते हैं।
- और अंत में ok पर क्लिक करें।
Call forward band kaise kare
नीचे में आपको Call Forward Band Kaise Kare को लेकर कुछ कोड बता रहा हूं। जिसकी सहायता से आप अपने फोन की कॉल फॉरवर्डिंग को बंद कर सकते हैं।
Always Forward Call Forward को Deactivate कैसे करे – ##002#
When Busy Call Forward को Deactivate कैसे करे – ##67#
When Unanswered Call Forward को Deactivate कैसे करे – ##61#
When Unreachable Call Forward को Deactivate कैसे करे – ##62#
Call Forward का पता कैसे करें?
दोस्तों अगर आप यह जानना चाहते है कि आपके मोबाइल या आपके नंबर पर call forward hai ki nahi kaise pata kare? तो आप इसके लिए अपने फोन से *#61# Dial करना होगा। इस Code के Dial करने पर आपको कॉल फॉरवर्ड का Status पता चल जाएगा।
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हमने call forward kya hota hai, call forward kaise kiya jata hai , Call forward band kaise kare और साथ में Call Forward का पता कैसे करें? इन सभी विषयों पर Details मे बातें की। और कॉल फॉरवर्डिंग को आसान भाषा में आपके सामने प्रस्तुत करने की कोशिश की।
दोस्तों यह ब्लॉग पढ़कर आपको कैसा लगा, आप कमेंट करके अपनी राय और फीडबैक हमें भेज सकते हैं।