Flight mode me net kaise chalaye: आजकल स्मार्टफोन और इंटरनेट हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं। चाहे वह सोशल मीडिया का इस्तेमाल हो, ईमेल चेक करना हो, या किसी आवश्यक जानकारी की खोज, हम इंटरनेट पर निर्भर रहते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि फ्लाइट मोड में रहते हुए भी आप इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं? आमतौर पर, फ्लाइट मोड को Active करने के बाद सभी नेटवर्क सेवाएं जैसे कॉल, मैसेज, और इंटरनेट कनेक्शन बंद हो जाते हैं। हालांकि, कुछ ट्रिक्स और सेटिंग्स की मदद से आप फ्लाइट मोड में भी इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं, और इस लेख में हम आपको यही तकनीक सिखाने जा रहे हैं।
जब आप किसी विमान में यात्रा कर रहे होते हैं, तो फ्लाइट मोड अनिवार्य हो जाता है ताकि कोई भी रेडियो तरंगें विमान के नेविगेशन सिस्टम में बाधा न डालें। लेकिन आजकल, कई एयरलाइंस फ्लाइट मोड में वाई-फाई की सुविधा प्रदान करती हैं, जिससे आप उड़ान के दौरान भी कनेक्ट रह सकते हैं। साथ ही, कुछ स्मार्टफोन में ऐसी सेटिंग्स होती हैं जिनसे आप फ्लाइट मोड में भी इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं, बशर्ते आपके पास सही जानकारी हो। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि इन ट्रिक्स का उपयोग कैसे किया जा सकता है ताकि आप बिना किसी परेशानी के फ्लाइट मोड में भी नेट चला सकें।
Aeroplane Mode या Flight Mode क्या है?
हमारे स्मार्टफोन में Aeroplane और Flight के आकार का सेटिंग के अंदर Icon बना होता है। उसी को हम Flight या Aeroplane Mode के नाम से जानते हैं। फ्लाइट मोड को एक्टिव करने पर हमारे फोन में नेटवर्क संबंधित सारी सेवाएं जैसे कि कॉल मैसेज और इंटरनेट कनेक्शन बंद हो जाते हैं।
हम साधारण स्थिति में जब फ्लाइट मोड को Active किए हुए होते हैं तब हम ना तो कोई मैसेज कर पाते हैं, ना कोई कॉल कर पाते हैं और ना ही हम इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाते हैं।
See More - 7 बेहतरीन फोटो बनाने वाली मोबाइल एप्लीकेशन
Phone मे Flight Mode कैसे चालू करे?
फोन में Aeroplane Mode या Flight Mode कुछ चालू करने के दो तरीके हैं।
- Toggle Menu
- Phone कि Setting
क्या Flight Mode मे Data या Net काम करता है?
जी हां बिल्कुल फ्लाइट मोड में भी हम डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए हमें अपने फोन में कुछ सेटिंग करनी होती है। जहां पर हमें Mobile Radio Power को ON करना होता है।
फोन के Mobile Radio Power को ON करने से फोन की नेटवर्क संबंधित सेवाएं इंटरनेट को छोड़कर सभी बंद हो जाती है। इस स्थिति में हम अपने फोन में इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
See More - मोबाइल से फोटो का साइज कैसे कम करें
Aeroplane mode me Net kaise chalaye
अगर आप Aeroplane Mode मे Net चलाना चाहते है तो आपको अपने फोन मे Setting करनी होगी।
- सबसे पहले अपने फोन के Dialer को खोले।
- अपने फोन से *#*#4636#*#* Dial करे।
- अगर आपके फोन मे 2 सिम कार्ड लगे है तो तीन ऑप्शन दिखाई देंगे। (1) Phone Information 1 (2) Phone Information 2 (3) Wifi Information
- अगर आपके फोन मे 1 सिम कार्ड लगे है तो दो ऑप्शन दिखाई देंगे। (1) Phone Information 1 (2) Wifi Information
- आप जिस सिम के इंटरनेट का इस्तेमाल Flight Mode मे करना चाहते है उसके हिसाब से Phone Information 1 या Phone Information 2 का चुनाव करे।
- फिर उसके बाद Mobile Radio Power ऑप्शन को चालू करे।
यह setting करने के बाद आप फ्लाइट मोड में भी इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे।
फोन को Flight Mode मे करने के फायदे
फ्लाइट मोड में करने के कई को फायदे हैं –
- मोबाइल फोन काफी तेजी से चार्ज होता है।
- मोबाइल का चार्जिंग काफी लंबे समय तक टिकता है।
- अगर आप चाहते हैं कि किसी का फोन या फिर किसी प्रकार का मैसेज आपके पास ना आए तो आप फ्लाइट मोड को चालू कर सकते हैं।
- इसके साथ ही आप चाहे तो फ्लाइट मोड में इंटरनेट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें - किसी की फोटो से उसकी डिटेल्स कैसे निकाले
Conclusion : Flight mode me net kaise chalaye
मेरे प्यारे दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हमने सीखा कि फ्लाइट मोड में नेट कैसे चलाएं (Flight mode me net kaise chalaye). इसके साथ ही हमने फ्लाइट मोड के फायदे के बारे में भी समझा. मैं आशा करता हूं कि यह ब्लॉग आपके लिए काफी मददगार साबित हुआ होगा।
अगर आपका सवाल हमारे इस ब्लॉग एयरप्लेन मोड में नेट कैसे चलाएं को लेकर है तो बे हिचक हमें कमेंट जरुर करें। हम आपके कमेंट की प्रतीक्षा कर रहे हैं।