Refer Karke Paise Kaise Kamaye: वर्तमान समय में पैसा हर किसी की जरूरत बन गई है, अगर कोई छात्र है तो वह पॉकेट खर्च के लिए पैसा कमाना चाहता है, वयस्क व्यक्ति घर परिवार की जरूरत को पूरा करने के लिए पैसे कमाना चाहता है।
रेफर करके पैसा कमाना बहुत ही सरल तरीका है। जिसके जरिए एक छोटा बच्चा भी बहुत ही आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकता है। कई लोगों के मन में धरणा यह होती है की रेफर करके बहुत ज्यादा पैसे नहीं कमा सकते केवल अपना पॉकेट खर्च निकाल सकते हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आप रेफर के माध्यम से भी जितनी चाहे उतनी कमाई कर सकते हैं।
दोस्तों आज के इस ब्लॉग में मैं आप सबको रेफर करके पैसे कैसे कमाए (Refer Karke Paisa Kaise Kamaye) इसके बारे में बताऊंगा। साथी मैं यह भी बताऊंगा कि छात्रों के लिए रेफर करके पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन एप्लीकेशन कौन है। (refer karke paise kamane wala app) साथ ही जो लोग रेफर से अधिक पैसा कमाना चाहते हैं वह कौन से प्लेटफार्म पर काम कर सकते हैं।
Refer क्या होता है?
Refer का हिंदी मतलब “संदर्भ देना” होता है। यानी अगर आप किसी व्यक्ति को किसी अन्य व्यक्ति के बारे में, या एप्लीकेशन या वेबसाइट के बारे में सुझाव देते हैं, इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करते हैं , recommendation देते हैं उसी को हम रेफर के नाम से जानते हैं।
हमारे अन्य लेख – Ghar Baithe online Paisa Kaise kamae
Refer Karke Paisa Kaise Kamaye?
आज के समय में लगभग हर एक कंपनियां अपने एप्लीकेशन या फिर वेबसाइट के अंदर Refer का ऑप्शन देती हैं। कंपनियां यह ऑप्शन अपनी खुद की सहूलियत के लिए लोगों को देती है। और हर एक रेफर पर एक रिवॉर्ड प्राइस या कैश प्राइज होता है।
अगर कोई व्यक्ति किसी एप्लीकेशन को इस्तेमाल कर रहा है और वह अपने Refer Link या Code के द्वारा किसी अन्य व्यक्ति को उसे एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करता है। और वह व्यक्ति उसे एप्लीकेशन या फिर वेबसाइट को इस्तेमाल करना शुरू कर देता है। तो जिस व्यक्ति ने Refer किया होगा उसे इनाम के तौर पर कुछ रुपए या फिर पॉइंट दिए जाते हैं।
आजकल लगभग दोनों ही व्यक्ति को इनाम के तौर पर Cash Prize मिलता है जिसने एप्लीकेशन या फिर वेबसाइट को रेफर किया और दूसरा व्यक्ति जिसने उस Refer Link या Code के उसे जारी उसे एप्लीकेशन या फिर वेबसाइट को इस्तेमाल करना शुरू किया।
आप रेफर करके पैसे कमाना बहुत ही आसान होता है। रेफर करने के लिए मात्र कुछ सेकंड का समय लगता है। और आप बहुत ही आसानी से कम समय में काफी अधिक पैसा कमा सकते हैं। आप रेफर करके पैसे कमाने के लिए किसी एप्लीकेशन या फिर वेबसाइट को अपने दोस्तों, परिवारों, फेसबुक, युटुब, इंस्टाग्राम या फिर किसी भी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी रेफरल लिंक या कोड को शेयर कर सकते हैं।
इसे भी जरूर पढ़ें – mobile se paisa kamane wala app
Refer Karke Paisa Kamane Wala App?
लगभग आज के समय में हर एक एप्लीकेशन के अंदर रेफरल करके पैसे कमाने का ऑप्शन आ गया है। लिए हम इनमें से कुछ एप्लीकेशन और वेबसाइट के बारे में जानते हैं।
- Ysense
- Hostinger
- Google Pay
- Paytm
- PhonePe
- Semrush
- Cloudways
- AngleOne
- Glowroad App
- Roj Dhan App
- Upstox
- Winzo
- Adda52
- Gromo App
- Meesho App
Ysense : refer karke paise kamane wala app
Ysense एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो आपको छोटे-बड़े टास्क और सर्वे पूरा करने के पैसे देता है। इस वेबसाइट पर आपको हर तरह के टास्क देखने को मिल सकते हैं जैसे कि ऑनलाइन सर्वे कंप्लीट करना, एप्लीकेशन डाउनलोड करना, किसी एप्लीकेशन का रिव्यू देना आदि। आपको टास्क कंप्लीट करने के ₹5 से लेकर ₹100 तक मिल सकते हैं।
Ysense वेबसाइट की खास बात यह है कि आप इस प्लेटफार्म से रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं। इसके साथ ही आप जिन लोगों को Ysense रेफर करेंगे। अगर वे लोग Ysense के ऊपर काम करते हैं तो उनके कमाई का कुछ हिस्सा भी आपको जीवन भर मिलता रहेगा।
अगर आप किसी भी तरीके से 1000 लोगों को Ysense रेफर कर देते हैं तो आप यकीन नहीं मानोगे। अगर वह लोग Ysense प्लेटफार्म का रेगुलर इस्तेमाल करने वाले लोग होंगे। तो आपके बिना कुछ किया हर महीने 50000 से ₹100000 तक की कमाई होने लगेगी।
Hostinger
Hostinger एक होस्टिंग प्लेटफार्म है। जो डोमेन नेम और होस्टिंग भेजता है। अगर आप इस कंपनी के होस्टिंग को अपने रिफेरल लिंक के द्वारा बेचते हैं। तो आपको हर एक रेफरल पर खरीदे हुए कीमत का 20%-60% हिस्सा आपको मिलेगा।
आज के समय में लगभग हर एक युटुबर , जिसका कंटेंट ब्लॉगिंग से रिलेटेड है वह इस तरीके को जरूर अपना आता है। और जिन युटुबर के के पास 40000 से 50000 सब्सक्राइबर भी हैं। और अगर उनके वीडियो पर 20000 से 30000 औसतन views आते हैं। तो वह youtuber बहुत ही आसानी से महीने के 1 लाख से 2 लाख कमा लेता है।
दोस्तों आप यहां पर देख पा रहे होंगे रेफरल से पैसे कमाने की पावर कितनी है। लोग कहते हैं की रेफरल से बहुत ज्यादा पैसे नहीं कमाया जा सकता। जो बिल्कुल झूठ है।
Google Pay : refer karke paise kamane wala app
दोस्तों आप सब ने गूगल पे का इस्तेमाल जरूर किया होगा। और आपको भी किसी व्यक्ति ने Google Pay का लिंक भेजा होगा। जिस पर क्लिक करके अपने Google Pay को डाउनलोड किया होगा।
गूगल पे का इस्तेमाल करके आज भी आप रेफर करके पैसे कमा सकते हैं। अंतर सिर्फ इतना है कि आज के समय में लगभग हर एक व्यक्ति गूगल पे का इस्तेमाल कर रहा है। तो इसलिए गूगल पे के द्वारा आपके पैसे कमाने कि अपॉर्चुनिटी थोड़ी कम हो जाती है। क्योंकि रेफर करके पैसे कमाना तभी काम करता है। जब आप उसे व्यक्ति को रेफर करें जिसने कभी भी गूगल पे का इस्तेमाल अपने फोन में ना किया हो।
जब गूगल पे शुरुआती समय में आया था तो काफी लोगों ने इसका फायदा उठाया, और रेफर करके ही काफी लोगों ने हजारों लाखों रुपए कमाए।
गूगल पे एक रेफर पर आपको 101 रुपए से लेकर ₹301 देता है, इसके साथ ही जो व्यक्ति आपके रिफेरल लिंक से एप्लीकेशन को डाउनलोड करता है और अकाउंट बनाकर पहले पेमेंट करता है उसे भी ₹25 से लेकर ₹50 का रिवॉर्ड मिलता है।
Paytm
पेटीएम बहुत ही पुरानी और नामी जानी कंपनी है। पेटीएम के द्वारा आप किसी भी प्रकार के ऑनलाइन पेमेंट, मोबाइल रिचार्ज, डिश रिचार्ज, टिकट बुकिंग, ऑनलाइन गेम खेलना, पेटीएम की खुद की बैंकिंग सुविधा आदि कई प्रकार की आपको सुविधा मिल जाती है।
आप पेटीएम से भी रेफर करके पैसे कमा सकते हैं पेटीएम आपको हर एक रेफरल पर ₹100 देता है जिसे आप बाद में अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं। अगर आपने 100 लोगों को पेटीएम एप्लीकेशन को रेफर कर दिया तो आपके पूरे ₹10000 हो जाएंगे और वह सही सलामत आपके बैंक खाते में भी ट्रांसफर हो जाएंगे।
PhonePe : refer se paise kamane wala app
अगर आप PhonePe का इस्तेमाल वर्तमान समय में कर रहे हैं और आपका कोई करीबी Phonepe का इस्तेमाल नहीं करता। तो आप उन्हें अपने Phonepe की रिफेरल लिंक व्हाट्सएप के जरिए भेज कर वहां से भी रेफरल इनकम कर सकते हैं।
अगर आपको नहीं पता Phonepe क्या होता है, तो मैं आपको बता दूं कि यह एक प्रकार का मोबाइल एप्लीकेशन है जो आपको ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा देता है आप इसके जरिए किसी को भी पैसे भेज सकते हैं, मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं, बिजली बिल, वॉटर बिल या फिर किसी भी प्रकार का बिल पेमेंट कर सकते हैं।
Phonepe लगभग हर एक रेफरल पर ₹100 देता है जिसका इस्तेमाल आप मोबाइल रिचार्ज या फिर किसी बिजनेस अकाउंट को पेमेंट कर सकते हैं।
Semrush : refer se paise kaise kamaye
Semrush एक SEO रिसर्च टूल है। जिसका इस्तेमाल कई सारी मार्केटिंग कंपनियां, ब्लॉगर और SEOs अपनी स्ट्रेटजी बनाने के लिए करते हैं। जैसे कीवर्ड रिसर्च करना, कंपीटीटर एनालिसिस करना, किसी भी वेबसाइट के बारे में पूरा डाटा या फिर जानकारी लेना। आदि बहुत सारी जानकारी इस टूल के माध्यम से मिल जाती है।
अगर आपके पास Semrush का रेफरल लिंक है तो आप जरूरतमंद व्यक्ति को रेफर करके हर एक रेफर पर $10 कमा सकते हैं जो कि भारतीय रुपए में 800 से ₹900 हो जाते हैं।
अगर आपने ऐसे ही 100 लोगों को रेफर कर दिया तो आप देख पाएंगे Semrush के द्वारा आपकी पूरी कमाई 80000 से 90000 रुपए तक हो जाएगी।
Cloudways : refer karke paise kaise kamaye
Cloudways एक होस्टिंग प्लेटफार्म है, जिसका इस्तेमाल कई सारे कंटेंट क्रिएटर और ब्लॉगर करते हैं। आप यहां से एक रेफर पर $125 तक कमा सकते हैं।
हालांकि देखा जाए तो Cloudways का इस्तेमाल काफी कम लोग करते हैं। क्योंकि इसका सब्सक्रिप्शन प्लान काफी महीना होता है। इसका इस्तेमाल केवल वही लोग करते हैं जिनकी कमाई लाखों रुपए में हो रही हो।
तो अगर आपका कोई ब्लॉगिंग यूट्यूब चैनल है जिस पर लाखों की संख्या में फॉलोअर्स हैं या यू कहे सब्सक्राइबर हैं तो आप अपने सभी ब्लॉगर सब्सक्राइबर्स को Cloudways के बारे में बता सकते हैं इसके फायदे और इसके नुकसान बात कर, अपनी रिफेरल लिंक डिस्क्रिप्शन में देखकर वहां से भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
AngleOne : refer karke paise kamane wala app
अगर आप शेयर मार्केट से परिचित है तो अपने एंजेल वन का नाम जरुर सुना होगा। यह एक ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जहां पर आप अपना डिमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट खोल सकते हैं। इसके जरिए आप शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं। म्युचुअल फंड खरीद सकते हैं।
एंजेल वन भी आपको रेफर करके पैसे कमाने की सुविधा देता है, अगर आप एंजेल वन एप्लीकेशन को किसी व्यक्ति को रेफर करते हैं और अगर वह व्यक्ति एंजेल वन एप्लीकेशन को डाउनलोड करके अपना एक नया अकाउंट खुलता है और अपना पहला इन्वेस्टमेंट करता है। तो आपको एक रेफर पर ₹500 से ₹1000 तक मिल जाते हैं।
Glowroad App
Glowroad App एक प्रकार का Reselling Application है जिसकी सहायता से सप्लायर के प्रोडक्ट को या सामान को अपने जरिए बेचकर उससे पैसे कमा सकते हैं।
Reselling बिजनेस में सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि यहां पर आपका खुद का कोई सामान नहीं होता, कोई स्टाफ या फिर इन्वेंटरी नहीं संभालती होती। केवल आपको दूसरे सप्लायर के सामानों को अपने जारी बेचना होता है। उसे समान पर आप अपनी खुद की मार्जिन या यू कहें फायदा जोड़कर किसी को भी बेच सकते हैं।
यह एप्लीकेशन भी आपको रेफर करके पैसे कमाने की सुविधा देता है। इसी तरीके का एक और एप्लीकेशन है जिसको हम Meesho के नाम से जानते हैं इसके बारे में हम नीचे बात करने वाले हैं।
Roj Dhan App
Roj Dhan App एक प्रकार का मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके अंदर आपके छोटे-बड़े बहुत सारे अन्य टास्क देखने को मिलते हैं, साथ ही आजकल के समय में इसमें शॉर्ट्स वीडियो भी बनाने की सुविधा मिलती है।
जैसे-जैसे आप इनके टास्क को पूरा करते हैं Roj Dhan App आपको उसे पर कुछ पॉइंट्स रोजाना देता है। आप इन पॉइंट्स को कैश के रूप में Withdrawn कर सकते हैं।
इसके साथ ही Roj Dhan App आप को अपने दोस्तों या फिर अपने परिवार जनों के साथ रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं।
Upstox : refer par paise kamaye
Upstox यह एक ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जिसका खुद का मोबाइल एप्लीकेशन भी है। इसको इस्तेमाल करना काफी आसान है। यह आपको ट्रेडिंग अकाउंट और डिमैट अकाउंट खोलने की सुविधा देता है। इसके जरिए आप म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट कर सकते हैं और साथ ही कंपनियों के शेर की खरीद और बिक्री कर सकते हैं।
इस एप्लीकेशन में भी आपको रेफर करने की सुविधा मिल जाती है जो तकरीबन आपको ₹200 से लेकर ₹1000 तक एक रेफर पर मिलता है।
Winzo
यह एक प्रकार का गेमिंग एप्लीकेशन है जिसके अंदर आपको तमाम बहुत सारे गेम खेल कर पैसे कमाने की सुविधा मिल जाती है। आपको इस एप्लीकेशन के अंदर लूडो गेम से लेकर फ्री फायर या पब जैसे गेम खेल कर भी पैसे कमाने की सुविधा देखने को मिलता है।
इसमें तमाम बहुत सारे गेम है जैसे – पोकर , रामी, लूडो, सांप सीढ़ी का गेम, आदि ।
विंजो आपको एक रिफर पर ₹100 देता है, इसके साथ ही अगर आप विंजो एप्लिकेशन के अंदर पहली बार पैसा जोड़ने हैं तो आपको ₹50 तक का 100% का कैशबैक मिलता है।
Adda52
Adda52 यह एक Pokar गेमिंग एप्लीकेशन है। जिसका इस्तेमाल मैं खुद भी किया हुआ है। इस एप्लीकेशन को खास तौर पर Pokar खेलने के लिए बनाया गया है।
Adda52 को रेफर करने पर लगभग ढाई सौ रुपए तक का रिकॉर्ड आपकी एप्लीकेशन के अंदर मिल जाता है जिसका इस्तेमाल आप केवल गेमिंग करने के लिए कर सकते हैं। और अगर आप उसे पैसे से गेम खेल कर कुछ और पैसे जीत जाते हैं तो फिर आप उन पैसों को अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं।
इसके साथ ही Adda52 एप्लीकेशन में पहली बार पैसे डिपाजिट करने पर ₹5000 तक का 100% का कैशबैक मिलता है। इसके लिए आपको कुछ कूपन कोड लगाने होंगे। यह कोड आपको पैसे जोड़ने वक्त दिखाई देंगे, अगर आपको कोड नहीं दिखाई देते हैं तो फिर आप Adda52 के हेल्पलाइन नंबर पर कांटेक्ट करके उनसे First Deposite Code ले सकते हैं।
Meesho App
Meesho App एक प्रकार का Reselling एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन के अंदर आपको कुछ सामानों की लिस्ट मिलती है जैसे की कपड़ा, मोबाइल गैजेट, घड़ी, जूते, बेल्ट, परफ्यूम आदि अनेक ऑन सामान मिलते हैं।
यह सभी सामान सप्लायर के होते हैं बस आपको इस एप्लीकेशन में दिखाई देने वाले सामानों को अपने जारी, किसी भी माध्यम से आप अपने परिवार जनों, अपने मित्रों, या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बेचना होता है। और सामान की जो भी असली कीमत होगी आप उसमें अपना फायदा जोड़कर अपनी कमाई कर सकते हैं।
इसके साथ ही Meesho App मैं आपको रेफर करके पैसे कमाने की भी सुविधा मिलती है। आप जिनका रिफर करते हैं अगर वह भी Meesho App पर काम करते हैं तो उनके द्वारा काम करके कमाई जाने वाले पैसे का कुछ परसेंट आपको आने वाले 1 साल तक मिलता रहेगा।
रेफर करके एक दिन में कितना रुपए कमाए जा सकते हैं?
यह इस बात पर डिपेंड करता है कि आप कौन सा एप्लीकेशन या फिर वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं और आपने अभी तक कितने लोगों को अपने रिफेरल लिंक के द्वारा ज्वाइन करवाया है या फिर जोड़ा है।
आप रेफर से पैसे कमाने के इस तरीके से अगर थोड़ी बहुत भी मेहनत करते हैं तो आप आसानी से दिन के ₹500 से लेकर के ₹20000 तक भी कमा सकते हैं।
रेफर करके पैसे कमाने का सबसे अच्छा एप्लीकेशन कौन सा है?
रेफर करके पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छा और बेहतरीन एप्लीकेशन – Ysense है। जो आपको एक बार रेफर करने पर जीवन भर रेफरल के द्वारा ज्वाइन किए गए व्यक्त के काम का कुछ प्रतिशत हिस्सा आपको देता रहेगा।
Conclusion : Refer se Paisa Kaise Kamaye
मेरे प्यारे दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम सब ने यह जाना की रेफर करके पैसा कैसे कमाए (refer karke paise kaise kamaye), रेफर करके पैसा कमाने की कौन-कौन से एप्लीकेशन है (refer karke paise kamane wala app) और साथ ही रेफर करके पैसे कमाने का सबसे अच्छा एप्लीकेशन कौन सा है। मैं आशा करता हूं कि मेरी यह मेहनत, आपके सभी प्रश्नों का उत्तर दी होगी। पर फिर भी अगर आपके मन में कोई ऐसा सवाल है इसके बारे में हमने इस ब्लॉग में चर्चा नहीं की है तो कृपया करके अपने सवाल को कमेंट करके जरूर बताएं। हम आपके कमेंट का रिप्लाई करने की पूरी कोशिश करेंगे।
साथ ही दोस्तों अगर आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आया है तो कृपया करके आप इसे अपने फेसबुक व्हाट्सएप और अपने मित्र जनों के साथ भी जरूर शेयर करें। अभी के लिए मैं आपसे विदा चाहता हूं, आपने अभी तक हमारा साथ निभाया इसके लिए धन्यवाद।
2 Comments
Pingback: { Top 15 तरीके } तुरंत पैसा कैसे कमाए - पहले दिन से कमाई शुरू
Pingback: Telegram se Paise Kamane Ka Tarika ( Best 15 तरीके जाने) - Gyan Jila