Sim Port Kaise Kare – BSNL Me Port Kaise Kare

Sim Port Kaise Kare: सिम पोर्ट करवाना उन लोगों के लिए आसान तरीका है जो अपना मोबाइल नंबर बदले बिना दूसरी टेलीकॉम कंपनी की सेवाएं लेना चाहते हैं। अक्सर लोग अपने नेटवर्क से खुश नहीं होते, कभी नेटवर्क कमजोर होता है तो कभी प्लान महंगे होते हैं। ऐसे में, सिम पोर्ट करवाकर आप बेहतर नेटवर्क और सस्ती योजनाओं का फायदा उठा सकते हैं, और सबसे अच्छी बात ये है कि आपका पुराना नंबर वैसा ही रहेगा।

सिम पोर्ट करने की प्रक्रिया काफी आसान है। आपको सिर्फ एक यूनिक पोर्टिंग कोड (UPC) लेना होता है, फिर जिस कंपनी में आप सिम पोर्ट करना चाहते हैं, वहां से नया सिम लेना होता है। इसके बाद, कुछ ही समय में आपकी सिम पोर्टिंग पूरी हो जाती है। इस लेख में हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि सिम पोर्ट कैसे करते हैं, ताकि आप बिना किसी झंझट के इसे आसानी से कर सकें।

Sim Port Kaise Kare

सिम पोर्ट कैसे करें, यह काम आप घर बैठे आसानी से कर सकते हैं इस प्रक्रिया को आप तभी आगे बढ़ा सकते हैं या फिर आप किसी एक टेलीकॉम कंपनी के सर्विस को छोड़कर दूसरे टेलीकॉम सर्विस को तभी अपना सकते हैं जब आपका वर्तमान सिम के अंदर रिचार्ज प्लान हो।

Sim Port Kaise Kare
Sim Port Kaise Kare

कई लोग ऐसी गलती करते हैं कि जब उनका रिचार्ज पूरी तरीके से समाप्त हो जाता है। तब वह दुकानों पर सिम पोर्ट करने के लिए जाते हैं। और वहां उन्हें सिम पोर्ट करने के लिए अलग से रिचार्ज करना होता है। अगर आप इन सभी झंझट में नहीं पढ़ना चाहते हैं। तो आपकी कोशिश यही होनी चाहिए, कि आपका रिचार्ज खत्म होने से 5 दिन पहले से ही आप सिम पोर्ट करने की प्लानिंग बना ले।

See More - फ्री मे किसी सिम का रिचार्ज कैसे करे 

आज मैं आपको इस blog में सिम पोर्ट कैसे करें, के बारे में जो तरीका बताने वाला हूं अगर आप उसे सही समय पर फॉलो करते हैं तो आपको सिम पोर्ट करने के लिए किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

भले ही आप किसी भी कंपनी का सिम इस्तेमाल कर रहे हो , जिओ, एयरटेल, वोडाफोन, बीएसएनल आदि । आप हमारे इस बताए गए तरीके से घर बैठे आधे से अधिक काम सिम पोर्ट करने के खुद ही कर लेंगे।

Copyright @SUHAIL YTR

घर बैठे सिम पोर्ट कैसे करें

 आपके मन में जब भी सिम पोर्ट करने का विचार आए, तो लगभग रिचार्ज समाप्त होने के 5 दिन पहले से इस प्रक्रिया को फॉलो जरूर करें।

  •  सबसे पहले आप अपने मोबाइल नंबर से PORT आपका मोबाइल नंबर लिखकर 1900 पर मैसेज कर दे।

 जैसे कि अगर आपका मोबाइल नंबर 8889998889 है तो आपको PORT 8889998889 लिखकर 1900 पर भेजना होगा।

  •  मैसेज भेजते ही आपके नंबर पर आठ डिजिट का यूनिक कोड (UPC) मिलेगा। यह कोड 15 दिनों के लिए मान्य होगा। यही एक काम आपको अपने मोबाइल रिचार्ज के समाप्त होने से पहले कर लेना है।
  •  इस बात का ध्यान रहे की आप UPC आप कोड को किसी के साथ शेयर ना करें।
  • UPC आपके मोबाइल नंबर पर आ जाने के बाद, आप किसी भी नजदीकी Telecom Service , या जो भी आपके आसपास में सिम भेजता है वहां जाकर नया सिम ले सकते हैं।
  •  नया सिम लेने के लिए, आपको अपने साथ अपना आधार कार्ड लेकर के जाना होगा, UPC की भी वहां पर Verification के लिए जरूरत पड़ेगी।
  •  सिम वाले भैया, आपकी इच्छा अनुसार आप जिस सिम के अंदर अपने पुराने सिम को पोर्ट करना चाहते हैं KYC के माध्यम से कर देंगे। और आपको एक नया सिम देंगे।
  •  उसे सिम को आपके घर लेकर आ जाना है। लगभग 7 दिन तक का समय लग सकता है सिम पोर्ट होने में।
  •  जब आपके पुराने सिम का नेटवर्क आपका फोन से गायब हो जाए, तब आपको नई सिम को अपने फोन में लगाना है और आप देख पाएंगे की नई सिम में नेटवर्क आना शुरू हो जाएगा।
  •  और थोड़ी ही समय में जब आपको बताया जाए प्लान के अनुसार आपकी नई सिम में रिचार्ज हो जाएगा, तब आपका नया सिम एक्टिवेट भी हो जाएगा।
  •  पहले रिचार्ज करने की प्रक्रिया को FRC के नाम से जानते हैं। पहला रिचार्ज वहीं से होता है जहां से अपने सिम लिया होगा। सिम लेते वक्त ही दुकानदार आपको रिचार्ज प्लान के बारे में बता देता है, अलग से रिचार्ज के लिए पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होती।
See More - घर बैठे मोबाइल से पैसा कैसे कमाए

BSNL me port kaise kare

आप चाहे जिस भी सिम का इस्तेमाल वर्तमान समय में कर रहे हो चाहे जिओ, Vi, एयरटेल सभी सिम को बीएसएनल में पोर्ट करने का तरीका एक जैसा ही होगा।

सिम को पोर्ट करना एक सामान्य प्रक्रिया है। इसके लिए कोई विशेष नियम नहीं है सारे ही सिम के अंदर एक ही नियम चलते हैं। सिम को पोर्ट कैसे करें इसके बारे में मैंने ऊपर आप सबको बता रखा है। आप उसे नियम का इस्तेमाल करके अपने जिओ सिम को बीएसएनल में पोर्ट कर सकते हैं, एयरटेल सिम को बीएसएनल में पोर्ट कर सकते हैं, या Vi सिम को बीएसएनल में पोर्ट कर सकते हैं।

Sim Port Cancel Kaise Kare

Sim Port Cancel Kaise Kare: जैसे ही दुकानदार के द्वारा सिम पोर्ट करने का एप्लीकेशन फॉर्म सफलतापूर्वक भर दिया जाता है, इस समय आपके पुराने सिम पर एक मैसेज आता है जिसमें सिम पोर्ट करने की रिक्वेस्ट नंबर, आपका सिम कितने दिन के अंदर पोर्ट हो जाएगा वह भी वहां बता दिया जाता है।

अगर आपने अपने सिम को पोर्ट करने की रिक्वेस्ट कर दी है और आपने नया सिम भी दुकानदार से ले लिया है। उसके बाद भी आप अपने सिम पोर्ट को कैंसिल कर सकते हैं।

सिम पोर्ट कैंसिल करने का काम आपको पुराने सिम को नई सिम में पोर्ट होने से पहले करना होगा। इसके लिए आपको अपने पुराने सिम से CANCEL के बाद 10 अंकों का मोबाइल नंबर लिखकर 1900 पर भेज देना है। जैसे ही आप मैसेज भेजेंगे आपकी पोर्ट रिक्वेस्ट कैंसिल हो जाएगी।

 एक चीज का आपको यह भी ध्यान देना होगा कि आपने जो पैसा सिम पोर्ट करवाने के लिए दिया होगा, वह आपको रिफंड नहीं मिलेगा।

Conclusion : Sim Port Kaise Kare

दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हमने Sim Port Kaise Kare विषय के ऊपर चर्चा किया। साथ ही अगर आप आपको सिम पोर्ट करवाने के बाद लगता है कि आपने गलती कर दी और आपको सिम पोर्ट नहीं करवानी चाहिए थी। तो ऐसी स्थिति में आपको क्या करना चाहिए इसके ऊपर भी हमने बात किया।

 मैं आशा करता हूं कि आपका जो सवाल थे Sim Port Kaise Kare को लेकर, उनके जवाब आपको इस ब्लॉग के जरिए मिल गए होंगे।

 सिम पोर्ट से जुड़ा कोई अगर अन्य सवाल है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं।

अगर आपको यह ब्लॉग पसंद आया हो, तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप आदि जगह भी भेज सकते हैं।

Leave a Comment

    घर बैठे पैसे कैसे कमाए (पूरी जानकारी)