Safal Youtuber Kaise Bane: जिस प्रकार से लोग पहले आईएएस ऑफिसर, बैंक मैनेजर, या फिर कोई सरकारी कर्मचारी बनने के सपना देखा करते थे। इस प्रकार आज के युवा सफल यूट्यूबर पर बनने की इच्छा रखते हैं। इसका एक खास कारण भी है की सफल यूट्यूब पर बनने के बाद व्यक्ति को पहचान और पैसा दोनों मिल जाता है। व्यक्ति लोगों के बीच में प्रसिद्ध हो जाता है। और काफी अच्छे खासे पैसे भी कमाने लगता है।
दोस्तों अगर आपकी भी सफल यूट्यूबर पर बनने की इच्छा है और आप जानना चाहते हैं की सफल यूट्यूबर कैसे बने (Successful Youtuber Kaise Bane)? तो आज का हमारा यह ब्लॉग आपके लिए रामबाण साबित हो सकता है। आज मैं आपको कुछ ऐसे यूट्यूब पर सफल होने के टिप्स दूंगा। जो आपकी सफलता की जर्नी को और भी ज्यादा आसान बना देगी।
अगर आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जो काफी समय से यूट्यूब पर काम कर रहे हैं और आपको सफलता हाथ नहीं लग रही। तो हमारे इस ब्लॉग को बिना एक शब्द को छोड़ें शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें।
यूट्यूबर पर किसको कहते हैं?
वे कंटेंट क्रिएटर जो यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते हैं। वीडियो का Catogory कुछ भी हो सकता है हो सकता है कि आप मनोरंजन से जुड़े वीडियो बनाते हो, कोई पढ़ाई से जुड़ी वीडियो बनाते हो, तो कोई रिएक्शन वीडियो बनाते हो। यूट्यूब पर काम करने वाले हर एक कंटेंट क्रिएटर को Youtuber की संज्ञा दी गई है।
यूट्यूबर कैसे बनते हैं?
अगर आप यूट्यूब पर काम कर रहे हैं तो आप एक यूट्यूबर हैं भले ही आपके सब्सक्राइबर काम हो या किसी के सब्सक्राइबर ज्यादा हो।
यूट्यूबर पर बनने के लिए सबसे पहले हमें यूट्यूब में एक चैनल बनाना होता है। चैनल किसी खास Category को ध्यान में रखकर बनाया जाता है उसके के बाद कुछ चैनल पर अपने Category से जुड़ी रेगुलर वीडियो अपलोड करनी होती है।
- सबसे पहले आपको एक जीमेल अकाउंट बनाना होगा। ताकि आप युटुब या फिर यूट्यूब स्टूडियो का एक्सेस कर पाओ।
- फिर आपको अपनी जीमेल आईडी की सहायता से एक चैनल बनाना होगा।
- ध्यान रहे की चैनल आपका किसी खास Category को ध्यान में रखकर बनाया गया हो।
- उसके बाद आपको अपने यूट्यूब चैनल पर रेगुलर वीडियो अपलोड करनी होगी।
- वीडियो अपलोड करने के बाद आपको अपने यूट्यूब वीडियो को अच्छे से ऑप्टिमाइज करना होगा। जैसे की – बेहतरीन थंबनेल लगाना, वीडियो का टाइटल और उसकी डिस्क्रिप्शन लिखना, अपने वीडियो का अच्छे से SEO करना, Tag इस्तेमाल करना आदि अनेक प्रक्रियाओं को अच्छे से करना होगा।
- समय के साथ-साथ अगर आप रेगुलर वीडियो अपलोड करते हैं तो आप देख पाएंगे कि आपके सब्सक्राइबर धीरे-धीरे बढ़ाने शुरू हो जाएंगे।
आईए अब जानते हैं कि एक Successful Youtuber Kaise Bane?
सफल यूट्यूबर पर कैसे बने – Successful Youtuber Kaise Bane
यहां पर मैं आपको सफल यूट्यूबर पर बनने के कुछ टिप्स देने जा रहा हूं जिनको फॉलो करना अनिवार्य है।
- यूट्यूब चैनल पर रेगुलर वीडियो अपलोड करें।
- अपने यूट्यूब चैनल पर किसी खास टॉपिक से जुड़ी ही वीडियो डालें, बार-बार अपने वीडियो का टॉपिक/ category ना बदले।
- इस बात का ध्यान जरूर दें कि आप जो वीडियो अपलोड कर रहे हैं उसमें आपकी आवाज स्पष्ट और साफ सुथरी होनी चाहिए।
- आपकी वीडियो की क्वालिटी भी अच्छी होनी चाहिए।
- आपका वीडियो अच्छे से यूट्यूब के लिए ऑप्टिमाइज होना चाहिए।
- आपकी कोशिश यह होनी चाहिए कि आप ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाएं।
- अट्रैक्टिव थंबनेल का इस्तेमाल करें, कभी कबार आप ClickBait वाले थंबनेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अपने थंबनेल में ज्यादा मात्रा में Text का इस्तेमाल न करें।
- हफ्ते में एक बार जरूर अपने युटुब एनालिटिक्स को समझने की कोशिश करें, और उसके अनुसार खुद में परिवर्तन लाकर वीडियो बनाना शुरू करें।
इसे भी पढ़ें – घर बैठे ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए
Gaming Youtuber Kaise Bane?
आपका शौक गेमिंग यूट्यूबर पर बने को लेकर है। तो आप भी नॉर्मल यूट्यूब पर की तरह भी आगे बढ़ सकते हैं अगर आपके पास अच्छा खासा सेटअप नहीं है। शुरुआती दिनों में आप अपने मोबाइल से ही गेमिंग करना शुरू कर सकते हैं।
गेमिंग यूट्यूबर बनने के लिए आपको गेम खेलते वक्त अपने मोबाइल स्क्रीन को लाइव स्ट्रीम करना होता है, इसमें सबसे ज्यादा भूमिका आपकी बोलने का तरीका का होता है यानी Commentry का होता है। जिससे लोग अपने आप को आपसे जोड़ पाते हैं। और वह आपकी पर्सनालिटी और गेमिंग एक्सपीरियंस को देखकर आपके सब्सक्राइबर बन जाते हैं।
गेमिंग इंडस्ट्री का Scope बहुत ही अच्छा है। अगर आप गेमिंग यूट्यूबर पर बनते हैं तो आप काफी अच्छी मात्रा में सब्सक्राइबर जुटा सकते हैं और एक सफल यूट्यूबर बन सकते हैं।
हमारे अन्य लेख – लूडो गेम खेल कर पैसा कैसे कमाए
यूट्यूब से पैसा कब मिलता है?
यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए अब दो तरीके की eligibility criteria आ गई है।
1 Eligibility Criteria: इस क्राइटेरिया को पार करने के लिए आपके पास पिछले 365 दिनों में 3000 घंटे का वॉच टाइम और साथ में पिछले 90 दिनों के अंदर 3 मिलियन का व्यू एस शॉर्ट्स वीडियो पर आने चाहिए। अगर आप इस क्राइटेरिया को पूरा कर लेते हैं तो यूट्यूब में पैसे कमाने के आपके लिए कुछ ऑप्शन खुल जाते हैं जैसे की – Memberships, Supers और Shopping.
2 Eligibility Criteria: इस eligibility criteria को पार करने के लिए आपके पास 1000 सब्सक्राइबर इसके साथ-साथ 365 दिनों के अंदर 4000 घंटे का वॉच टाइम या फिर 90 दिनों के अंदर 10 मिलियन का शॉर्ट्स वीडियो पर व्यू जाना चाहिए। अगर आपने YouTube की इस eligibility criteria हमको पर कर लिया है तो फिर आप YouTube partner program का हिस्सा बन जाएंगे और अपने वीडियो को मोनेटाइज कर वहां से पैसे कमाना भी स्टार्ट कर पाएंगे।
Youtuber Ki Income Kaise Check Kare?
किसी भी युटुबर की इनकम को चेक करना बहुत ही ज्यादा आसान है इसके लिए आपको Social Blade की वेबसाइट पर चले जाना है। और उसके बाद उसे यूट्यूब पर के चैनल का लिंक आपको सर्च बॉक्स में डालकर सर्च करना है।
इससे होगा क्या कि उसे चैनल की पूरी जानकारी आपके सामने आ जाएगी उसे चैनल पर कितने व्यूज अभी तक आए हैं, महीने के कितने व्यूज आते हैं, वह चैनल एक महीने में कितना रुपया कमाता है या यू कहे कि उसे युटुबर की इनकम कितनी है।
Conclusion : Safal Youtuber Kaise Bane
मेरे प्यारे दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हमने 2024 मे Successful Youtuber Kaise Bane इस बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही हमने यूट्यूब के कुछ अन्य तथ्यों के बारे में भी जाना जैसे की यूट्यूब पर सफलता के टिप्स, किसी भी यूट्यूब चैनल की इनकम कैसे चेक करते हैं आदि।
मैं आशा करता हूं की आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा और आपके यूट्यूब से जुड़े जो भी सवाल थे उनके जवाब आपको मिल गए होंगे। अगर फिर भी आपके मन में कोई ऐसा सवाल है जिसका जवाब हमने इस ब्लॉग में नहीं दिया। तो कृपया कमेंट करना ना भूलिएगा।
इसके साथ ही दोस्तों अगर आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ में शेयर जरूर करें।