नमस्कार दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम Upsurge Club Review कि बात करने वाले हैं। मुझे Upsurge Club को इस्तेमाल करते हैं लगभग दो महीने हो चुके हैं। और इस 2 महीने में मेरे ट्रेडिंग में क्या सुधार आया है उसके बारे में भी बात करेंगे। और साथ ही Upsurge Club मे आपको कौन-कौन से फीचर मिलते हैं। आप यहां से कितना बेहतर तरीके से ट्रेडिंग सीख सकते हैं उन सारी बातों पर चर्चा करेंगे।
मैं खुद भी दोस्तों शेयर मार्केट सीखने के लिए कई बार छोटे-बड़े इन्वेस्टमेंट किए हैं। लेकिन उनसे मुझे कोई भी लाभ नहीं हुआ। मैंने ट्रेडिंग की शुरुआत फरवरी 2023 से की थी। उसे समय पर मैंने ₹10000 का पहला कोर्स खरीदा। कोर्स की क्वालिटी बहुत खराब थी। और मुझे उसे कोर्स का केवल 25% ही सही समझ आया।
फिर से 5 से 6 महीने बाद एक बार मैंने दोबारा ₹6000 देकर एक दूसरा कोर्स लिया। और यकीन मानिए इस कोर्स में मुझे एक प्रतिशत की भी वैल्यू नहीं मिली।
उसके दो तीन महीने बाद मुझे Upsurge Club के बारे में जानकारी मिली। और मैं इसका एक ही बार में 2 साल का सब्सक्रिप्शन परचेस किया। आज मुझे इसको इस्तेमाल करते लगभग 2 महीने हो चुके हैं। इसलिए आज हम Upsurge Club क्या है यह तो जानेंगे ही इसके साथ ही मैं अपना रिव्यू भी आपके साथ शेयर करूंगा।
Upsurge Club क्या है? (What is Upsurge Club)
Upsurge Club एक ऑनलाइन E-Learning प्लेटफॉर्म है। जहां पर आपको हर तरह के Trading Course देखने को मिल जाते हैं। आप यहां से अपनी मां पसंदीदा भाषा हिंदी या फिर इंग्लिश में आसानी से शेयर मार्केट का नॉलेज ले सकते हैं।
Upsurge Club को इस्तेमाल आप अपने फोन, या फिर लैपटॉप के द्वारा भी कर सकते हैं। यह एक प्रकार से शेयर मार्केट को सीखने का एक बेहतर प्लेटफार्म है। यहां पर आपको मिनी और लॉन्ग दोनों तरह के कोर्स देखने को मिल जाते हैं।
Upsurge Club एक Paid ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म है। यहां पर आप किसी भी कोर्स में दो तरीके से इनरोल हो सकते हैं। एक तो आप किसी खास कोर्स को खरीद कर, और दूसरे में आप Upsurge Club Pro का मेंबरशिप लेकर। लेकिन Upsurge Club Pro का सब्सक्रिप्शन लेने के बावजूद भी कुछ कोर्स ऐसे हैं जिनको आपको अलग से परचेस करने की जरूरत पड़ती है अगर आप उसे देखना चाहे तो।
Upsurge Club Coupon Code
Upsurge Club के प्लेटफार्म पर अभी कोई भी कूपन कोड की सुविधा नहीं है। अगर आप Upsurge Club से कोई एक कोर्स या फिर उसका कंप्लीट सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं। तो जो भी छूट मिलने को होगी वह आपको खरीदते समय ही देखने को मिल जाएगा।
Upsurge Club Review India
मुझे Upsurge Club कोई इस्तेमाल करते लगभग 2 महीने हो चुके हैं। और इस दो महीना में मैंने दो कोर्स को पूरा कर लिया है एक है Learn Technical Analysis In Hindi By Jyoti Budhia और दूसरा है Option Trading For Beginners By Jyoti Budhia.
यह दोनों ही कोर्स हिंदी में मौजूद है। और इन दोनों कोर्स के साथ मेरा शेयर मार्केट को सीखने का सफर काफी बेहतरीन रहा है। काफी आसान और सरल भाषा में Jyoti Budhia मैंम ने टेक्निकल एनालिसिस और ऑप्शन ट्रेडिंग को समझाया है।
अगर आप शेयर मार्केट की दुनिया में नए हैं और आपको शेयर मार्केट और ट्रेडिंग की थोड़ी भी नॉलेज नहीं है तो यह प्लेटफॉर्म आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है, बजाय आप दूसरे जगह पैसे गवा बैठे।
अभी आप इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके केवल बेसिक अंडरस्टैंडिंग ही ले सकते हैं। अभी इसमें आपको बहुत ज्यादा कोर्स नहीं देखने को मिलेंगे, जिससे आप अपनी मनपसंद था चॉइस कर सकें और एक बेहतरीन शिक्षक से शेयर मार्केट को बेहतर ढंग से सीख सकें।
निष्कर्ष
अगर आपको शेयर मार्केट की थोड़ी भी समझ नहीं है, तो आप काफी आसान और बेहतर तरीके से यहां से शेयर मार्केट की नॉलेज ले सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए Upsurge Club आप की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर, उनके सभी कोर्स को एक-एक बार जरूर चेक कर लें।
आज का हमारा यह ब्लॉग Upsurge Club Review India पढ़कर कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं।