Whatsapp पर  full DP कैसे लगाए? How to set Full DP on Whatsapp

अगर हम व्हाट्सएप में अपने फुल फोटो की डीपी लगाने की सोचते हैं? तो ऐसा करना हमें नामुमकिन सा लगता है? क्योंकि जब हम अपने व्हाट्सएप में अपने फुल साइज की फोटो को डीपी सेट करने के लिए जाते हैं। तब केवल फोटो का एक ही हिस्सा सेट हो पता है। अगर यह समस्या आपके साथ भी हो रही है? और आप अपने Whatsapp Par Full DP Kaise Lagaye, यह जानना चाहते हैं? तो आप बिल्कुल सही ब्लॉग पर हैं।

Whatsapp पर Full Size की Photo को DP लगाना एक बहुत ही आम प्रक्रिया है। जिसे आप बहुत ही आसानी से मात्र कुछ सेकेंड के अंदर कर सकते हैं। तो अगर आप यहां सीखना चाहते हैं तो आप इस ब्लॉग को अंत तक ध्यान पूर्वक पढे , और इस ब्लॉग में बताए गए हमारे सभी स्टेप को नियम अनुसार फॉलो करें।

Whatsapp me Full DP Kaise Lagaye?

व्हाट्सएप में फुल डीपी लगाने के लिए हमने नीचे कुछ स्टेप बताएं हैं कृपया करके उन्हें नियमानुसार फॉलो करें।

  • एसके लिए सबसे पहले playstore से MediaCrop कि Mobile App Download करे।
  • उसके बाद Media Crop App मे जाए।
  • फिर नीचे दिए Photo के Option पर क्लिक करे । और फिर select photo पर जाए।
  • उसके बाद अपनी उस Photo को चुने जिसे आप Whatsapp DP पर set करना चाहते है।
  • PHOTO सिलेक्ट होने के बाद उसे सही से Circle मे set करे ।
  • उसके बाद Edit वाले ऑप्शन पर जाए, और Background Blurred के ऑप्शन पर क्लिक करे। जिससे आपके फोटो के पीछे का background Bur हो जाएगा।
  • इसके अलावा आप और भी कई तरह के Apne Whatsapp DP के फोटो बनाने मे Customisation कर सकते है।
  • अंत मे Save button पर क्लिक करके अपने फोटो को फोन मे सेव करले।

 अगर आपको नहीं पता कि व्हाट्सएप में डीपी कैसे लगाते हैं तो नीचे मैंने आपको इसका भी तरीका बताया है।

क्यों आती है समस्या Whatsapp मे Full DP लगाते समय?

अगर आप अपने व्हाट्सएप में कोई Full Size की फोटो को DP के रूप में सेव करना चाहते हैं। तो आपकी फोटो फुल साइज में DP मे इसलिए सेट नहीं हो पाती क्योंकि व्हाट्सएप में DP सेट करने की जो फोटो की जरूर है उसका ASPECT RATION 1:1 है।

इसका मतलब यह निकलता है कि अगर आपका फोटो वर्ग के आकार में है। तभी आप उसे फोटो को FULL DP में सेट कर पाएंगे। नहीं तो आपको उसे फोटो को क्रॉप करना होगा।

Whatsapp मे DP कैसे लगाए?

  •  व्हाट्सएप में DP लगाने के लिए, अपने व्हाट्सएप एप्लीकेशन को खोलें।
  •  उसके बाद ऊपर दिए गए 3 Dot पर क्लिक करके सेटिंग में जाएं।
  •  सबसे ऊपर Profile ऑप्शन दिखाई देगा। उसे पर क्लिक करें।
  •  ऐसा करने से आपका प्रोफाइल सेक्शन आपके सामने खुल जाएगा।
  •  अब आपको फोटो आइकन पर क्लिक करना है और Gallery वाले ऑप्शन का चुनाव करना है। और उसे फोटो को चुनना है। जिसे आप अपने व्हाट्सएप के डीपी में सेट करना चाहते हैं। या फिर उसे फोटो का चुनाव करें जिसको आपने व्हाट्सएप डीपी में सेट करने के लिए Edit किया है।
  •  और अंत में फोटो सेलेक्ट होने के बाद Done पर क्लिक करे।

Download MediaCrop Mobile App

Leave a Comment

    घर बैठे पैसे कैसे कमाए (पूरी जानकारी)