WhatsApp पर लॉक कैसे लगाएं (3 आसान तरीके ) | Whatsapp par Lock Kaise Lagaye

Whatsapp per lock kaise lagaen: अगर आप किसी ऐसे तरीके या फिर एप्लीकेशन की तलाश में है जिसके माध्यम से आप अपने व्हाट्सएप पर लॉक लगा सके। तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। व्हाट्सएप एप्लीकेशन में पासवर्ड कैसे लगाए के इस ब्लॉग में, मैं आपके साथ व्हाट्सएप पर पासवर्ड लगाने के तरीके के साथ-साथ व्हाट्सएप चैट पर पासवर्ड कैसे लगाया जाता है उसे विषय पर भी बात करूंगा।

हर एक व्यक्ति की अपनी खुद की प्राइवेसी होती है जिसे वह सभी के साथ शेयर नहीं करना चाहता। इस कारण आप व्हाट्सएप पर लॉक लगा करके अपने प्राइवेसी को सुरक्षित रख सकते हैं।

Whatsapp par Lock Kaise Lagaye

दोस्तों आज के इस ब्लॉग में मैं आपके साथ व्हाट्सएप पर लॉक कैसे लगाए के तीन अलग-अलग तरीके बताने वाला हूं। आपको जो भी तरीका पसंद आए और और जो तरीका आसान लगे । आप उसे अपने व्हाट्सएप को लॉक करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

Whatsapp par Lock Kaise Lagaye
Whatsapp par Lock Kaise Lagaye
  • WhatsApp कि सेटिंग्स से
  • Phone कि Settings से
  • App Lock कि मदद से
इसे भी पढे - Sim Port Kaise Kare – BSNL Me Port Kaise Kare

Whatsapp pe lock kaise lagaye

1. WhatsApp कि सेटिंग्स से WhatsApp को Lock कैसे करे

व्हाट्सएप में अपने लेटेस्ट अपडेट में व्हाट्सएप को लॉक करने की सुविधा दे दी है। इसके लिए आपको किसी प्रकार की अन्य एप्लीकेशन या फिर फोन में कोई सेटिंग करने की जरूरत नहीं पड़ती। तो चलिए हम जानते हैं कि कैसे हम अपने व्हाट्सएप एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके व्हाट्सएप को ही लॉक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अगर आपने अपने व्हाट्सएप को अपडेट नहीं किया है तो प्ले स्टोर में जाकर अपडेट करें।
  • फिर उसके बाद अपने व्हाट्सएप को खोलें।
  • व्हाट्सएप की सेटिंग में जाएं।
  • फिर उसके बाद Privacy पर क्लिक करे ।
  • यहीं पर आपको App Lock का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • App Lock के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • और इस सेटिंग को चालू यानि ON कर दे।
इसे भी पढे - 2024 में फ्री में रिचार्ज कैसे करें {Free Me Recharge Kaise Karen}

2. Phone कि Settings से WhatsApp को Lock Kaise करे

अभी के लेटेस्ट फोन में यानी जो एंड्रॉयड फोन एंड्रॉयड 13 या फिर एंड्रॉयड 14 पर आधारित आते हैं उन सभी फोन के अंदर आपको ऐप लॉक करने का एक अलग से ऑप्शन मिलता है। आप इसकी मदद से अपने फोन के किसी भी एप्लीकेशन को लॉक कर सकते हैं। तो लिए हम जानते हैं whatsapp me password kaise lagaye.

  • इसके लिए सबसे पहले आप अपने फोन की सेटिंग में जाएं।
  • फिर Settings के search मे App Lock लिखकर सर्च करे।
  • अगर इस तरीके से आपका फोन में App Lock कि सेटिंग नहीं मिलती। तो आप अपने फोन की सेटिंग में जाकर Apps या फिर App Manager पर क्लिक करे। यहां पर आपको App Lock करने की सेटिंग अवश्य मिल जाएगी।
  •  यहां पर आप किसी भी एप्लीकेशन को लॉक करने के लिए सबसे पहले आपको App Lock मे Face Lock , Fingerprint Lock , Password लगाना होगा।
  •  फिर आपको उन सभी एप्लीकेशन को सेलेक्ट करना होगा जिससे आप लॉक करना चाहते हैं। अगर आप अपने व्हाट्सएप का एप्लीकेशन को लॉक करना चाहते हैं तो आप व्हाट्सएप को सिलेक्ट कर सकते हैं।

 यहां पर तीन तरीके बताने का मेरा एक ही उद्देश्य है कि अगर एक तरीका आपके फोन में काम नहीं करता। तो आपको तरीके के भी बारे में जानकारी होनी चाहिए।

इस तीसरे तरीके को हमने कई बार अपने पुराने फोन में इस्तेमाल किया है क्योंकि पहले हमें फोन के अंदर या फिर व्हाट्सएप के अंदर एप्लीकेशन को लॉक करने का सिस्टम नहीं आया करता था। उसे समय पर हम किसी अन्य थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को अपने फोन में इंस्टॉल करके व्हाट्सएप, या फिर इंस्टाग्राम जैसे एप्लीकेशन को लॉक किया करते थे।

तो लिए हम इस तरीके से भी जानते हैं – whatsapp per lock kaise dalen

3. App Locker से WhatsApp को लॉक कैसे करे

अगर ऊपर दिए गए दोनों तरीके आपके लिए काम नहीं कर रहे हैं। या फिर आप चाहते हैं की तीसरी तरीके के जब यह अपने व्हाट्सएप को लॉक करें तो इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो जरूर करें।

  •  सबसे पहले आप अपने एंड्रॉयड फोन के प्ले स्टोर में जाए।
  •  उसके बाद AppLock नाम का मोबाइल एप्लीकेशन अपने फोन में इंस्टॉल करें।
  •  एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाने के बाद एप्लीकेशन को अपने फोन के अंदर खोलें।
  •  सबसे पहले इस एप्लीकेशन में अपना पासवर्ड सेलेक्ट करना होता है। तो सबसे पहले आपके यहां पर अपना पासवर्ड या फिर पैटर्न लॉक सेट करना होगा।
  •  उसके बाद इस एप्लीकेशन के Privacy Policy और User Agreement को Agree And Start को बटन पर क्लिक करके आगे बढ़े।
  •  यहां पर आपको कई सारे एप्लीकेशन की लिस्ट दिखाई देंगे। उसके सामने Locker का आइकॉन भी दिखाई देगा।
  •  व्हाट्सएप एप्लीकेशन को लॉक करने के लिए उसके सामने के Locker Icon पर क्लिक करें।
  •  उसके बाद आपको अपने फोन से इस एप्लीकेशन को दो अलग-अलग परमिशन देनी होगी। तो Permit पर क्लिक करके जरूरी परमिशन को अवश्य दें।
  • Permit पर क्लिक करने के बाद। AppLock को setting से Enable करे। इसी तरह दूसरा permission भी दे।
  • ऐसा करने से आपके व्हाट्सएप एप्लीकेशन में लॉक लग जाएगा।

WhatsApp Chat me Lock Kaise Lagaye

अगर आप चाहते हैं कि आप अपने WhatsApp Chat के अंदर लॉक लगाए। तो इसका तरीका भी बहुत ही ज्यादा आसान है। आप इसकी मदद से किसी भी व्यक्ति के WhatsApp Chat पर लॉक लगा सकते है। ऐसा करने से उस खास व्यक्ति का Chat Hide हो जाएगा, इसके साथ में उसे पर लॉक भी लग जाएगा। और बिना पासवर्ड डाले कोई भी व्यक्ति आपके उसे व्यक्ति की बीच में की गई बातों को नहीं पढ़ सकता।

 तो लिए हम जानते हैं व्हाट्सएप चैट में लॉक लगाने के कौन से तरीके हैं।

  •  इसके लिए सबसे पहले आपको अपने व्हाट्सएप मे जाना है।
  • फिर उसके बाद आपको उसे व्यक्ति के id पर क्लिक करना है जिसका चैट आप अपने व्हाट्सएप में लॉक करना चाहते हैं।
  • 10 सेकंड किसी भी प्रोफाइल या फिर id पर क्लिक करने पर वह सेलेक्ट हो जाता है।
  • ID यानि प्रोफाइल , सिलेक्ट हो जाने के बाद, ऊपर दिए गए 3 डॉट पर क्लिक करके Chat Lock पर क्लिक करना है।
  • और उसके बाद अपने पासवर्ड को कंफर्म करना है। अब आपका वह व्हाट्सएप चैट लॉक हो जाएगा जिसे आप करना चाहते होंगे।

निष्कर्ष – whatsapp me lock kaise lagaye

 मेरे प्यारे दोस्तों, आज के इस ब्लॉग में हमने सीखा की व्हाट्सएप पर लॉक कैसे लगे? साथ में हमने इसी ब्लॉग के अंदर WhatsApp Chat me Lock Kaise Lagaye को भी सीखा।

आपको यह ब्लॉग पढ़कर कैसा लगा, यह हमें कमेंट करके जरूर बताएं। साथ में अगर आपका इस ब्लॉग को लेकर कोई सवाल है तो भी बेहिचक comment जरूर करे।

Leave a Comment

    घर बैठे पैसे कैसे कमाए (पूरी जानकारी)