Groww App Review In Hindi: Groww ऐप क्या है? Features जानिए

Groww App Review In Hindi: Groww आज के समय मे शेयर मार्केट के लिए सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाले Platform मे से एक है। यह अपने Design, आसान Interface और अपने Features के लिए लाखो लोगों कि पहली पसंद बना हुआ है। हमारा आज का यह ब्लॉग Groww Review को लेकर है। इसलिए आज हम इस ब्लॉग मे ग्रोव ऐप के बारे मे पूरी Details मे जानेगे।

हम बात करेंगे Groww App Kya Hai? Groww ऐप Features और इसके क्या Charges है। इसके साथ ही मै  Groww को लेकर अपना Review और अपना अनुभव भी शेयर करूंगा। इस ब्लॉग को आप ध्यानपूर्वक और अंत तक जरूर पढ़िएगा।

What is Groww App In Hindi?

Groww App Kya Hai: यह शेयर मार्केट या ट्रैडिंग के इंडस्ट्री मे बहुत ही पॉपुलर Discount Broker प्लेटफॉर्म है? Discount Broker का मतलब वह ब्रोकर जो Full Service Broker और Bank Broker से भी कम Brokerage Charge लेते है। Groww आपको Trading Account और Demat Account दोनों खोलने कि Facility देता है। Groww के इस्तेमाल से आप Securities या Stock को Buy और Sell कर सकते है। Mutual Fund मे Invest कर सकते है। Gold कि खरीद और बिक्री भी आप इस ऐप से कर सकते है।

Groww ऐप को Playstore से 50 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। 1 मिलियन लोगों ने ग्रोव ऐप को 4.4 कि Review and Rating दिया है। Groww को मोबाइल और कंप्यूटर दोनों से इस्तेमाल किया जा सकता है। Groww का पॉपुलर होने का एक महत्वपूर्ण कारण इसका सरल डिजाइन है, लोग इसको बड़ी सरलता से बिना किसी प्रॉब्लम के इस्तेमाल कर लेते हैं और उन्हें किसी प्रकार की उलझन का सामना नहीं करना पड़ता।

Groww App se Paise Kaise Kamaye

Groww एक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है। जहां से आप किसी कंपनी के शेयर या digital gold को खरीद या बेच सकते है, mutual funds और fixed deposits मे Invest कर सकते हैं।

आप Groww App का इस्तेमाल करके कुछ इन तरीकों से पैसे कमा सकते है आईए उन्हे जानते है –

  • कम कीमत मे किसी शेयर को खरीदना और उसे महंगे होने पर बेच देना।
  • Fixed Deposit मे लंबे समय के लिए इन्वेस्ट करके।
  • सही म्युचुअल फंड का चुनाव कर, उसमें इन्वेस्ट करके।

इसे भी पढे – Upstox Refer and Earn 2024 Offer: 500 Per Refer | Affiliate Program and Review

ग्रो ऐप से शेयर कैसे खरीदे

अगर आप Groww App का इस्तेमाल करके शेयर खरीदना या फिर बेचना चाहते हैं। तो आपको सबसे पहले Groww में Trading और Demat Account खोलना होगा। ग्रो ऐप से शेयर खरीदना और खरीदे हुए शेर को बेचना बहुत ज्यादा आसान है। तो Groww App SE Share Kaise Kharide आईए समझते हैं।

  1. अपने Groww App मे खुद के Account से Login करे।
  2. Groww मे पैसा डाले क्योंकि इसके बिना आप किसी शेर की खरीद या फिर बिक्री नहीं कर सकते।
  3. आप जिस कंपनी के शेयर को खरीदना चाहते है। उस कंपनी के स्टॉक का चयन करें।
  4. फिर नीचे दिए हुए Buy बटन पर क्लिक करे।
  5. अगर आप Long Term के लिए Buy करना चाहते है तो Delivery ऑप्शन को चुने।
  6. फिर आप कितना शेयर उस कंपनी का खरीदना चाहते है उतनी quantity भरे।
  7. और अंत मे BUY पर क्लिक करें।
  8. इतना करने से आपके चुने हुए कंपनी के स्टॉक में BUY का ऑर्डर लग जाएगा।
  9. अगर BUY ORDER एग्जीक्यूट होता है तो आपकी खरीदारी पूरी हो जाएगी।
  10. खरीदारी पूरी होने परआपके शेयर आपके डिमैट अकाउंट में जमा हो जाएंगे।

हमारे अन्य लेख – What is LTP Calculator In Hindi? Review and Price

ग्रो ऐप से शेयर कैसे बेचे?

Groww ऐप मैं किसी भी शेयर को खरीदने और उसे बेचने की प्रक्रिया एक जैसी है। लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आप साधारणत: किसी शेयर को बेचना चाहते हैं तो उसे शेयर को पहले खरीदना होगा। क्योंकि जब आपके पास किसी कंपनी के स्टॉक या फिर शेयर रहेंगे तभी तो आप उसे बाद में बेच पाओगे। तो चलिए दोस्तों हम जानते हैं की Groww App se Share Kaise Beche?

  1. ग्रोव मे अपने अकाउंट से Login करे।
  2. फिर उसे कंपनी के स्टॉक पर क्लिक करें जिन्हें आप बेचना चाहते हैं।
  3. नीचे आपको SELL का बटन दिखाई देगा, उसे पर क्लिक करें।
  4. एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आपस share कि क्वांटिटी पूछी जाएगी।
  5. तो आप अपने स्टॉक की कितनी क्वांटिटी बेचना चाहते हैं वह संख्या डालें।
  6. उसके बाद SELL बटन पर क्लिक करें।
  7. कितना करने से आपका SELL ऑर्डर लग जाएगा।
  8. तुरंत या फिर कुछ सेकेंड के इंतजार में जब आपका SELL ऑर्डर एग्जीक्यूट होगा। तब आपके शेयर SELL शेर हो जाएंगे।

Groww App Brokerage Charges

Groww App मे अकाउंट खोलने पर Zero शुल्क लगता है। लेकिन जब आप किसी Equity या स्टॉक को Buy या Sell करते है तो हर एक ऑर्डर पर 20 या आपके ऑर्डर amount का 0.05% दोनों मे से जो भी कम हो वह लगता है। वही अगर आप फ्यूचर एंड ऑप्शन में ट्रेडिंग करते हैं तो आपको हर एक ट्रेड ऑर्डर पर ₹20 का शुल्क लगता है।

Groww Brokerage Charges for Intraday AND Delivery

IntradayDelivery
STT (Securities Transaction Tax)0.025%
SELL
0.1%
BUY-SELL
Stamp duty0.003%
BUY
0.015%
BUY
Exchange transaction taxNSE: 0.00325%
BSE: 0.00375%
BUY-SELL
NSE: 0.00325%
BSE: 0.00325%
BUY-SELL
SEBI turnover charge0.0001%
BUY-SELL
0.0001%
BUY-SELL
DP charges0
BUY-SELL
13.5 PER COMPANY
SELL
Investor protection fund trust chargeNSE: 0.0001%
BUY-SELL
NSE: 0.0001%
BUY-SELL

Groww app f&o charges

FuturesOptions
STT (Securities Transaction Tax)0.0125%
SELL
0.0625% on premium
SELL
Stamp duty0.002%
BUY
0.003%
BUY
Exchange transaction taxNSE: 0.0019%
BSE: 0.00%
BUY-SELL
NSE: 0.05% on premium
BSE: 0.0325% on premium
BUY-SELL
SEBI turnover charge0.0001%
BUY-SELL
0.0001%
BUY-SELL
DP charges0
BUY-SELL
0
BUY-SELL
Investor protection fund trust charge0.0001%
BUY-SELL
0.0005%
BUY-SELL
groww f&o charges

Groww App is Safe or NOT

हां यह पूरी तरह सुरक्षित है क्योंकि Groww वो सभी जरूरी नियमों का पालन करता है जो भारत के बड़े वित्तीय नियामक – Securities and Exchange Board of India (SEBI) और Reserve Bank of India (RBI) – लगाते हैं। अगर कोई प्लेटफॉर्म इन नियमों को मानता है, तो ये समझा जा सकता है कि वो भरोसेमंद है।

इसे भी पढे – Upsurge Club क्या है? Upsurge Club Review In Hindi

Groww App Real or Fake

Groww एक रियल ऐप है और यह पूरी तरह सुरक्षित है। Groww वो सारे नियम मानता है जो भारत के पैसे से जुड़े नियम बनाने वाले दफ्तर, जैसे कि SEBI और RBI बताते हैं। अगर कोई ऐप या वेबसाइट ये नियम मानती है, तो ये अच्छी बात है और हमें उस पर भरोसा करने में आसानी होती है।

Groww app not working

साधारण: Grow App हमेशा सही तरह से काम करता है। इसको इस्तेमाल करने में कोई समस्या नहीं आती। अगर किसी कारणवश Groww काम नहीं कर रहा है, तो उसके पीछे कोई टेक्निकल प्रॉब्लम हो सकता है। बस आपको थोड़ा इंतजार करना होगा और कुछ समय बाद या एप्लीकेशन सही तरीके से काम करना शुरू कर देगा।

Groww App Review in Hindi

मुझे Groww ऐप को इस्तेमाल करते हुए लगभग 2 साल होने वाले हैं। सच बताऊं ग्रोव ऐप को इस्तेमाल करने का मेरा सबसे बड़ा करण इस ऐप को इस्तेमाल करने की सरलता है। मुझे Groww App का मोबाईल इंटरफेस और मोबाइल एप्लीकेशन को जिन सरलता के साथ इसको डिजाइन किया गया है वह मुझे काफी अच्छा लगता है।

मैंने बाकी अन्य ट्रेडिंग एप्लीकेशन में भी अकाउंट बनाया है परंतु अन्य एप्लीकेशन में मुझे थोड़ी उलझन महसूस होती है जो कि मुझे Groww ऐप मैं नहीं होती।

2 साल में मैंने जितने भी ट्रेड लिए हैं वह सही तरीके से एग्जीक्यूट हुए हैं, साथ ही जितने भी ट्रांजैक्शन मैंने Groww ऐप में किया है आज तक एक भी ट्रांजैक्शन फेल नहीं हुआ है।

Groww ऐप मैं मुझे केवल एक बात खराब लगती है की कभी-कभी ग्रोव ऐप मे Stock के Price दिखाने मे Lagging कि समस्या आती है।

Groww आज के समय में बहुत ही प्रसिद्ध ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म बन चुका है, आज भी ट्रेडिंग के लिए मेरा मन पसंदीदा एप्लीकेशन Groww ही है।

Application NameGroww
Total Download On Playstore50M से अधिक डाउनलोड
Rating 4.4 Star
Application 50 MB

Groww App Customer Care Number Hindi

Groww App का कस्टमर केयर नंबर – +91 9108800604 है। आप इस नंबर पर फोन करके आप अपनी Groww App ग्रुप से जुड़ी समस्या बता सकते हैं।

is Groww App Registered with SEBI

जी हां, Groww भारत के शेयर बाजार के नियम बनाने वाली बड़ी संस्था SEBI के साथ पंजीकृत है। Groww, (SEBI) में एक स्टॉकब्रोकर के रूप में NextBillion Technology Private Limited के नाम से पंजीकृत है। Groww का SEBI पंजीकरण संख्या INZ000208032 है। जो SEBI में इसकी पहचान है। और तो और, Groww भारत के दो मुख्य शेयर बाजारों – NSE और BSE का सदस्य भी है, और साथ ही ये शेयरों के रख-रखाव के लिए CDSL के साथ भी जुड़ा हुआ है।

1 thought on “Groww App Review In Hindi: Groww ऐप क्या है? Features जानिए”

Leave a Comment

    घर बैठे पैसे कैसे कमाए (पूरी जानकारी)