स्टूडेंट पढ़ाई के साथ पैसा कैसे कमाए 2024 – Student Paise Kaise Kamaye

हर एक छात्र का का बचपन से ही सपना होता है कि वह बड़ा होकर सफल इंसान बने और बहुत ज्यादा पैसे कमाए। लेकिन कुछ छात्र अपने Student Life me paisa kaise kamaye के बारे में सोचने लगते हैं। इसके कई सारे कारण हो सकते हैं हो सकता है कि उनके घर की आर्थिक स्थिति सही ना हो, या कुछ छात्र आत्म निर्भर होना चाहते हो। समस्या कोई भी हो, अगर आप एक छात्र हैं और आप पढ़ाई के साथ पैसे कमाना चाहते हैं। तो आज का यह ब्लॉग आपके लिए काफी मददगार साबित होगा।

स्टूडेंट के लिए 10वीं और 12वीं की पढ़ाई बेसिक शिक्षा होता है जिसको हर छात्र को इसको पूरा करना जरूरी माना जाता है। इसके बाद से छात्र अपने रुचि अनुसार, अपने लक्ष्य अनुसार अपना नया रास्ता चुनते हैं। कि उन्हें आगे क्या करना है, कौन सी पढ़ाई करनी है आदि।

दोस्तों आज के इस ब्लॉग में मैं आप सभी लोगों के साथ शेयर करूंगा कि अगर आप एक छात्र हैं तो आप अपने स्टूडेंट लाइफ में पढ़ाई के साथ पैसे कैसे कमा सकते हैं। मैं यहां पर स्टूडेंट के लिए पैसे कमाने के सारे तरीके जैसे कि ऑनलाइन, ऑफलाइन, प्राइवेट जॉब, सरकारी जॉब आदि सब की जानकारी इस ब्लॉग के जरिए शेयर करूंगा। मेरा आप सभी से अनुरोध यही रहेगा कि आप इस ब्लॉग को अपने लिए ज्यादा उपयोगी बनाने के लिए पूरा अंत तक जरूर पढ़ें।

स्टूडेंट लाइफ में पैसे कैसे कमाए

अगर आप एक छात्र हैं और आप अपने स्टूडेंट लाइफ में ही पैसे कमाने की शुरुआत करना चाहते हैं और आप खुद आत्मनिर्भर होकर अपने खुद के पैसे से आगे की पढ़ाई, या फिर अपना खुद का खर्च उठाना चाहते हैं। तो आप पैसे कमाने के लिए कई सारे तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  1. स्टूडेंट लाइफ में प्राइवेट जॉब करके पैसे कमाए
  2. सरकारी जॉब करके पैसे कमाए
  3. स्टूडेंट के लिए पैसे कमाने के ऑनलाइन तरीका

स्टूडेंट लाइफ में प्राइवेट जॉब करके पैसे कमाए

स्टूडेंट लाइफ में प्राइवेट जॉब करके पैसे कमाए

यह एक ऐसा तरीका है जहा पर आप अपने Skill के अनुसार काम पा सकते है। या फिर अगर लिखने – पढ़ने का थोड़ा भी ज्ञान है तो आपको Private Job मिल सकते है। यह सुरुआती समय मे आपके आपके pocket खर्च, आपकी छोटी-मोटी जरूरत को पूरा करने काफी मददगार साबित होंगे।

यह काम आपको आसानी से मिल जायेगे और सुरुआती महीने से ही पैसे कमा सकते है। आईए हम जानते है कि एक छात्र के लिए कौन कौन से Private Job सही हो सकते है।

  1. Courior Boy
  2. Medical Store मे काम करके
  3. फैशन Mall मे काम करना

सरकारी जॉब करके पैसे कमाए

सरकारी जॉब करके पैसे कमाए

अगर आप एक छात्र हैं और आपने अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरी करनी है। तो आपके पास बहुत सारे मौके होते हैं सरकारी जॉब पाने के। और यह समाज में अभी तक पैसे कमाने का सबसे बेहतर तरीका माना जाता है। अगर आप पढ़ाई के साथ-साथ सरकारी जॉब पा लेते है। तो इसे एक तो आपका आत्मविश्वास बढ़ जाता है। और दूसरे में आप चाहे तो अपने आगे की पढ़ाई और भी बेहतर तरीके से, बढ़िया यूनिवर्सिटी से कर सकते हैं।

आए दोनों हमें कई सारे उदाहरण सुनने को मिलते हैं। की कैसे कोई छात्र अपनी पढ़ाई के दौरान कोई एक सरकारी जॉब का लेता है और उसके बल पर अपने आगे की पढ़ाई पूरी करता है।

 जरूरी नहीं है कि आपका जो लक्ष्य है केवल उसी का एग्जाम दें, अगर आपकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है और आप अपना खुद का खर्च निकालना चाहते हैं और आप अपनी पढ़ाई और तरीके से करना चाहते हैं। तो आप 12वीं के बाद जो भी एग्जाम होते हैं आप उनमें भाग ले सकते हैं। और एग्जाम पास करके सरकारी जॉब पा सकते हैं।

छात्र के लिए 12वीं पास के बाद सरकारी जॉब करके पैसे कमाने के तरीके –

  1. Railway Group D
  2. Police Constable
  3. SSC – CHSL
  4. Lekhpal
  5. Stenographer
  6. भारतीय डाक विभाग भर्ती
  7. ग्राम पंचायत सचिव भर्ती
  8. कंप्यूटर टिचर

Student online paise kaise kamaye

आज के समय में छात्र चाहे तो घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर का इस्तेमाल करके ऑनलाइन पैसे कमा सकता है। ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है आप कितना पॉपुलर हैं, आपके कितने फॉलोवर्स हैं। अगर आपका फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, टेलीग्राम, युटुब किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट पर अगर अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं तो आप वहां से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

इसके बावजूद दोस्तों इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए बहुत से ऐसे Skill है जिन्हें महीनो में सीख कर छात्र चाहे तो घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

  1. Student यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
  2. छात्र घर बैठे फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
  3. Instagram से पैसे कैसे कमाए जाते है
  4. 12वीं पास छात्र ब्लॉगिंग करके पैसा कैसे कमाए
  5. घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका
  6. Affiliate Marketing पैसा कमाने का बेहतर तरीका
  7. Article Writing करके घर बैठे पैसे कैसे कमाए
  8. Student Messho पर काम करके पैसे कैसे कमाए
  9. Mobile ऐप कि मदद से पैसे कैसे कमाए
  10. Tution पढ़ाकर पैसे कैसे कमाए

#1 Student यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए

Student यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए

आज के समय में यूट्यूब दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है। और यह हर किसी के लिए आज के समय मे पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन साधन है चाहे आप एक स्टूडेंट हो, businessman हो, या कोई भी हो। हर कोई यूट्यूब पर आकर काम कर सकता है। यहां पर काम करने के लिए किसी भी प्रकार की सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं पड़ती। बस आपको यूट्यूब पर आना है और अपना एक चैनल बनाकर वहां पर अपनी वीडियो डालने शुरू कर देनी है। अगर आपके वीडियो पर व्यूज हजारों लाखों में रोज के आने लगते हैं। तो आप यूट्यूब से घर बैठे ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते हैं।

और अगर आप एक स्टूडेंट हैं और आप अपनी कमाई के साथ-साथ अपनी पढ़ाई भी करना चाहते हैं। तो Youtube आपके लिए एक बेहतरीन जरिया माना जा सकता है।

#2 छात्र घर बैठे फेसबुक से पैसे कैसे कमाए

छात्र घर बैठे फेसबुक से पैसे कैसे कमाए

फेसबुक ने भी वीडियो, पोस्ट, रील्स के जरिए पैसे कमाने के कई सारे तरीके ला दिए हैं। अगर आप फेसबुक पर भी काम करते हैं तो वहां पर अपलोड की गई वीडियो या फिर अपने रिल को मोनेटाइज कर सकते हैं। ऐसा करने पर आपके वीडियो, आपके पोस्ट, और आपके रील्स पर कंपनियों के प्रचार दिखाए जाएंगे। और इसी के फेसबुक आपको पैसे देगा।

अगर आप फेसबुक से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको उसे तरह की वीडियो डालनी होगी जो लोगों को पसंद आए, जिस पर लोग रिएक्ट करें, कमेंट करें, और साथ ही आपकी वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर भी करें।

 फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपके फेसबुक पेज पर कम से कम 5000 फॉलोअर्स होने चाहिए। इसके आलवा आपके विडिओ पर 10000 Views होने चाहिए, तभी आप अपने Facebook Page को Monetise कर सकते है।

#3 Instagram से पैसे कैसे कमाए जाते है

Instagram से पैसे कैसे कमाए जाते है
Instagram से पैसे कैसे कमाए

अगर आप एक छात्र है और आपके पास 10 से 20 हजार का कोई स्मार्टफोन है। तो आप उससे विडिओ बनाकर -Instagram पर डालकर, वहा से भी पैसे कैसे सकते है। अभी के समय मे Instagram पर भी Monetization का ऑप्शन आ गया है।

Instagram से पैसे कमाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आपके Instagram Account पर कितने फॉलोवर्स है और हर एक विडिओ पर कितने Views आते है। जीतने ज्यादे Followers और विडिओ पर Views होंगे। उतनी ज्यादा आप Instagram से पैसे कमा सकते है।

Instagram से पैसे कमाने के कई तरीके है – Monetization, Sponsership, Affiliate Marketing आदि।

#4 12वीं पास छात्र ब्लॉगिंग करके पैसा कैसे कमाए

ब्लॉगिंग करके पैसा कैसे कमाए

आसान भाषा में समझे तो ब्लॉगिंग एक प्रकार से Online Diary कि तरह होती है। आपने अपने School या Collage मे Diary का इस्तेमाल किया ही होगा। बस यूं समझिए कि आप जो अभी तक स्कूल में डायरी का इस्तेमाल करते आए हैं वह केवल आपके इस्तेमाल के लिए थी लेकिन ब्लॉगिंग सभी के इस्तेमाल के लिए होती है।

ब्लॉगिंग करने के लिए सबसे पहले आपको एक ब्लॉग या फिर वेबसाइट बनानी होती है। जिसका खर्चा 1 साल के लिए 3000 से भी काम रुपए लगता है। ब्लॉकिंग में आप अपना एक्सपीरियंस, अपना नॉलेज पूरी दुनिया के साथ शेयर करते हैं। यहां पर आपको अपने ब्लॉग में आर्टिकल लिखना होता है। आपकी वेबसाइट या फिर ब्लॉग जितनी ज्यादा मात्रा में लोग पढ़ने के लिए आते हैं। आप वहां से उतना ही ज्यादा कमाई कर सकते हैं।

ब्लॉगिंग करके पैसे कमाने के तरीकों में से सबसे प्रसिद्ध तरीका है Adsense। इसके बावजूद आप अपने ब्लॉग मे एफिलिएट मार्केटिंग और स्पॉन्सरशिप से भी पैसे कमा सकते हैं।

#5 घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका

ऑनलाइन मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका

Student phone se paise kaise kamaye: देखा जाए तो हर एक काम को आप मोबाइल के जरिए कर सकते हैं, चाहे यूट्यूब के लिए वीडियो बनाना हो, मोबाइल से ब्लागिंग करना हो, या इंस्टाग्राम, फेसबुक पर Grow करना हो। अगर आपके पास स्मार्टफोन है। तो आपके लिए ऑनलाइन काम करके पैसे कमाने के सभी दरवाजे खुले हैं।

#6 Affiliate Marketing पैसा कमाने का बेहतर तरीका

Affiliate marketing se paise kamane ka tarika
Affiliate marketing se paise kamane ka tarika

Affiliate Marketing करने के लिए आपको सबसे पहले किसी कंपनी के Affiliate Program मे जुड़ना होगा। और वही से आपको Affiliate Link मिलेगा। अगर आप उसे कंपनी के द्वारा दिए गए एफिलिएट लिंक से किसी भी प्रोडक्ट या फिर सर्विस को बेचते हैं तो आपको हर एक Selling पर कंपनी के द्वारा Commission मिलेगा।

एफिलिएट मार्केटिंग का सबसे बेहतरीन फायदा आप तब उठा सकते हैं, जब आपके किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट पर जैसे फेसबुक पेज, युटुब चैनल, इंस्टाग्राम पर अच्छी मात्रा में फॉलोअर्स हो। साथ ही आप अपने वेबसाइट या फिर ब्लॉग पर भी एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग को अभी तक का सबसे बेहतरीन, और सुरक्षित तरीका माना जाता है ऑनलाइन पैसे कमाने का। तो अगर आप एक छात्र हैं तो आप इस तरीके को एक बार आजमा जरूर सकते हैं।

#7 Article Writing करके घर बैठे पैसे कैसे कमाए

Article Writing करके घर बैठे पैसे कैसे कमाए
Article Writing करके घर बैठे पैसे कैसे कमाए

आर्टिकल राइटिंग एक स्केल है। और आप आर्टिकल राइटिंग के लिए फ्रीलांसिंग करके घर बैठे आसानी से रोज के 1 हजार, ₹2000 कमा सकते हैं। मैं खुद भी आर्टिकल राइटिंग करता हूं और मुझे एक आर्टिकल लिखने के 650 मिलते हैं। और यह तो काफी कम है। यह पूरी तरह आपके स्केल पर डिपेंड करता है।

आज के समय में कई लोग एक आर्टिकल लिखने के 8 से ₹10000 भी लेते हैं। अगर आप अपनी Skill पर कम करें। SEO Optimise आर्टिकल लिखें। जिससे लोगों को फायदा हो, तो आप धीरे-धीरे अपने आर्टिकल लिखने की कीमत को बढ़ा सकते हैं।

आर्टिकल राइटिंग जैसे काम आपको फ्रीलांसिंग वेबसाइट जैसे की – Fiverr, Upwork, Freelancer आदि पर मिल जाएंगे। इसके साथ ही बहुत से ऐसे फेसबुक और टेलीग्राम में ग्रुप है जहां पर बहुत सारे ब्लॉगर जुड़े होते हैं। बहुत से ब्लॉगर के पास समय नहीं होता आर्टिकल राइटिंग की, और वह ऐसे व्यक्ति की तलाश करते हैं जो उनके लिए आर्टिकल राइटिंग कर सकें। तो आप उनसे वहां से आर्टिकल राइटिंग की बात कर सकते हैं आप एक आर्टिकल लिखने के कितना चार्ज करेंगे उनसे वह सारी बात आप वहां पर कर सकते हैं।

#8 Student Messho पर काम करके पैसे कैसे कमाए

Student Messho पर काम करके पैसे कैसे कमाए

Meesho एक ऑनलाइन रेसलिंग प्लेटफार्म है। एक तरफ से समझा जाए तो यह एफिलिएट मार्केटिंग के ही जैसा है। लेकिन यहां पर थोड़ा सा अंतर यह है कि आप जिस Meesho Product को बेचते है उसमे आपको खुद से Profit Margin, के साथ साथ खरीदने वाले व्यक्ति के Order Place करना होता है।

मैंने Meesho पर भी कुछ महीने काम किया हुआ है। जहा पर मैंने सुरुआती महीने मे ही Meesho से 7000 रुपये कमाए।

आप Meesho के प्रोडक्ट को कही पर भी प्रमोट कर सकते है व्हाट्सप्प, Facebook, Instagram, अपने दोस्तों आदि मे। मैंने Meesho के Product को Facebook Marketplace के जरिए प्रमोट किया। जहा पर मुझे काफी अच्छा अनुभव हुआ।

Meesho मे Refer और Earn करके पैसे कमाने का भी ऑप्शन है जो कि मुझे काफी अच्छा लगता है। अगर आप किसी व्यक्ति को रेफर करके अकाउंट खुलवाते हो। तो वह व्यक्ति आगे 6 महीने के अंदर मीशो से जितना भी पैसा कमेगा इसका 1% से लेकर 5% तक आपको भी पैसा हर महीने मिलेगा।

#9 Mobile ऐप कि मदद से पैसे कैसे कमाए

Mobile ऐप कि मदद से पैसे कैसे कमाए

अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन है। तो आप अपने फोन में मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करके Online Earning कर सकते है। बहुत से ऐसे मोबाइल एप हैं जहां पर आप मात्र गेम खेल कर, वीडियो देखकर, छोटे-मोटे टास्क पूरा करके घर बैठे पैसे कमा सकते है। और इससे आप अपने छोटे-मोटे जरूरत को पूरा कर सकते हैं।

लेकिन मोबाइल से पैसे कमाने के इस तरीके की सलाह में आपको नहीं दूंगा। हां आप यहां पर मोबाइल ऐप से पैसे कमाने के तरीके में से उसे तरीके को जरूर आ सकते हैं जहां पर आपकी खुद की कोई इंवेस्टमेंट ना हो। और आप यहां से फ्री में मोबाइल ऐप की मदद से पैसे कमा सको।

#10 Tution पढ़ाकर पैसे कैसे कमाए

Tution पढ़ाकर पैसे कैसे कमाए

अगर आपने 12वीं की पढ़ाई, या स्नातक की पढ़ाई पूरी कर ली है। और आपको किसी एक विषय का भरपूर नॉलेज है। तो आप उस खास एक विषय कि Online कोचिंग खोलकर बच्चों को पढ़ा सकते है। यह काम आप Youtube पर भी कर सकते है इसके आलवा कई ऐसे Mobile ऐप या Computer Software है जो आपको Online Cochine पढ़ाने कि सुविधा देते है। जैसे ClassPlus ऐप।

निष्कर्ष

आज के इस ब्लॉग में हमने student padhai ke sath paise kaise kamaye इस बारे में बात की। की कैसे एक स्टूडेंट घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाए। अगर आप एक छात्र हैं तो आपको हमारे इस ब्लॉग में से कौन सा पार्ट, या फिर ऑनलाइन पैसे कमाने का कौन सा तरीका सबसे अच्छा लगा। आप कमेंट करके जरूर बताएं।

1 thought on “स्टूडेंट पढ़ाई के साथ पैसा कैसे कमाए 2024 – Student Paise Kaise Kamaye”

Leave a Comment

    घर बैठे पैसे कैसे कमाए (पूरी जानकारी)