CapCut डाउनलोड कैसे करे PlayStore से – Best VPN

Capcut एक ऐसा वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है या फिर एप्लीकेशन है। जहां पर आपको बहुत सारे प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलते हैं। Capcut Mobile Video Editing Application में आपको बहुत से एडवांस फीचर्स मिल जाते हैं। जो कि आपको साधारण: किसी अन्य वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन में नहीं देखने को मिलते हैं।

कैप कट का इस्तेमाल (How to use Capcut In Mobile) आप अपने फोन में तो कर ही सकते हैं इसके साथ ही अगर आप चाहे तो अपने लैपटॉप या फिर कंप्यूटर में भी कर सकते हैं।

कैप कट एक फ्री वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है जहां पर आपको बहुत सारे प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलते हैं। कैप कट का अपना एक Pro Plan भी है। अगर आप कैपकट का सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो फिर आपको फ्री में कई सारे टेंप्लेट, डिजाइंस, वीडियो ऑप्टिमाइजेशन, ऑडियो ऑप्शन के ऑप्शन आपके लिए खुल जाते हैं।

दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले हैं की Capcut App Ko Download Kaise Kare वह भी प्ले स्टोर से। इसके साथ ही मैं आपको कैप कट के लिए सबसे बेहतरीन VPN एप्लीकेशन (Best VPN For Capcut) के बारे में भी बताऊंगा। तो लिए चलते हैं और Capcut को कैसे डाउनलोड करना है (How to download Capcut In Android From Playstore) यह जानते हैं.

Capcut ऐप क्या है? (what is capcut)

Capcut मोबाइल फोन यूजर के लिए बहुत ही जबरदस्त वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन है। आप इस एप्लीकेशन की मदद से हर तरह की वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आपको बहुत सारे प्रीमियम फीचर्स फ्री में देखने को मिलते हैं। जो कि आपको अन्य किसी मोबाइल वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन में नहीं देखने को मिलते हैं।

अगर आप चाहे तो कैप कट प्रो, का सब्सक्रिप्शन लेकर कैप कट के अन्य सारे फीचर्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। दोस्तों कप कट टिकटोक एप्लिकेशन का ऑफिशल वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है।

प्ले स्टोर से कैप कट मोबाइल एप्लीकेशन को 50 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। 2 लाख से अधिक लोगों ने इस एप्लीकेशन को रेटिंग दिया है। इस एप्लीकेशन की प्ले स्टोर पर 4.3 की रेटिंग है। जोकि काफी जबरदस्त है। कैप कट मोबाइल एप्लीकेशन की डाउनलोड साइज 112 MB की है.

Capcut प्ले स्टोर पर क्यों नहीं है? – (why capcut is not available in play store)

जून 2020 में लगभग 50 चाइनीस एप्लीकेशन को ब्लैक लिस्ट कर भारत में ban कर दिया गया। और इसकी चपेट में टिक टॉक, और उसका ऑफिशल वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन Capcut भी घेरे में आ गया। और यही कारण है कि अभी तक हम कैपकट एप्लीकेशन को प्ले स्टोर (Download Capcut From Playstore) से नहीं डाउनलोड कर पाते हैं।

लेकिन दोस्तों आज का यह ब्लॉग आपकी बहुत ही काम का होने वाला है। क्योंकि आज हम कैपकट एप्लीकेशन को सीधे प्ले स्टोर से डाउनलोड कैसे करना है (How to download Capcut App From PlayStore) उसके बारे में बताएंगे।

How to install capcut in india from Play Store?

Capcut चुकी भारत में पूरी तरह से Ban हो चुका है लेकिन फिर भी आपको कैपकट को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है तो आपको कुछ नियमों का पालन करना होगा।

How to download capcut from play store

आईए वह नियम क्या है उन्हें जानते हैं?

  • सबसे पहले आपको कोई भी एक VPN डाउनलोड कर लेना है। आप चाहे तो Super VPN का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • उसके बाद आपको वीपीएन में United State Region की सेटिंग करनी है।
  • फिर उसके बाद आपको एक नया Gmail या Google Account बनाना है? अगर जीमेल बनाते वक्त Country या Region पूछता है तो United State चुनना है।
  • नया जीमेल अकाउंट पूरी तरह से बन जाने के बाद। अब आपको VPN मैं जाकर सिंगापुर की सेटिंग करनी है।
  • उसके बाद आपको प्ले स्टोर में जाना है और सर्च करना है Capcut
  • अब आपको Capcut आपके प्ले स्टोर में दिखाई देने लगेगा। और आप बिना कहीं और गए सीधे प्ले स्टोर से Capcut को इंस्टॉल कर सकते हैं (How to install Capcut from play store).

How to download Capcut Without VPN?

अगर आप अपने फोन में सीधे Capcut एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए Capcut App Download बटन पर क्लिक करें।

Which VPN is best for Capcut?

Best vpn for capcut for android

प्ले स्टोर पर आपको बहुत से VPN मिल जाएंगे। लेकिन Capcut के लिए बेस्ट VPN (Best VPN For Capcut App) कौन सा है आज मैं इस ब्लॉक में आपको बताने वाला हूं।

अगर आप कैपकट के लिए बेस्ट VPN डाउनलोड कैसे करें (Capcut Best VPN Download) यह जानना चाहते हैं तो नीचे इसकी जानकारी दी गई है.

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाएं।
  • प्ले स्टोर में सर्च करें Super VPN.
  • और अपने फोन में Super VPN को डाउनलोड कर ले।

Super VPN, Capcut वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन के लिए, बहुत ही बेहतरीन VPN एप्लीकेशन है। अगर आप Super VPN का इस्तेमाल कर, Capcut से वीडियो एडिटिंग करते हैं तो उसे समय Capcut में मौजूद सारे फोटो, वीडियो, टेंप्लेट, म्यूजिक, फिल्टर, इफैक्ट्स, स्टिकर, बैकग्राउंड, आदि सब काफी तेजी से लोड होते है?

Why is capcut not working?

अगर आप भारत से हैं और आपकी यह समस्या है कि आपका फोन में कैप कट मोबाइल एप्लीकेशन काम नहीं कर रहा। (Capcut Not Working Why) तो इसका एकमात्र कारण हो सकता है कि आप सही VPN का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं या फिर अपने अपने वीपीएन एप्लीकेशन में कोई गलत सेटिंग की हुई है।

कैपकट का इस्तेमाल कैसे करें (How to use Capcut). दोस्तों Capcut का इस्तेमाल करने के लिए आपका फोन में VPN का होना बहुत ज्यादा जरूरी है और उससे भी ज्यादा जरूरी है VPN की सेटिंग करना।

कैपकट मोबाइल वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल करने से पहले आपको अपने वीपीएन को चालू करना होगा, और उसकी सेटिंग में Region मैं सिंगापुर को सेलेक्ट करना होगा।

कैपकट मोबाइल एप्लीकेशन को बेहतर ढंग से चलने के लिए आप Super VPN का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढे – 3 Best तरीके – वीडियो से फोटो कैसे निकाले (Video Se Photo Kaise Nikale)

निष्कर्ष

दोस्तों आज का हमारा यह ब्लॉग, कैपकट ऐप को अपने फोन में डाउनलोड कैसे करें (How to download Capcut Application From Play Store) और वह भी प्ले स्टोर से, इसके बारे में था। इसके साथ ही हमने Capcut मोबाइल एप्लीकेशन के लिए बेस्ट वीपीएन कौन सा है (Best VPN For Capcut Application) इसके बारे में भी जाना।

उम्मीद करता हूं दोस्तों आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा, और हमारे इस प्रयास से आपको कुछ मदद मिली होगी. अगर आपका इस ब्लॉक से लेकर कोई भी सवाल या फिर सुझाव है या फिर आप कोई फीडबैक देना चाहते हैं तो कमेंट करके जरूर बताएं।

2 thoughts on “CapCut डाउनलोड कैसे करे PlayStore से – Best VPN”

Leave a Comment

    घर बैठे पैसे कैसे कमाए (पूरी जानकारी)