शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए – Share Market se Paisa Kaise Kamaye

शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए: शेयर बाजार से पैसे कमाना आज के समय में एक लोकप्रिय तरीका बन गया है, जहां लोग अपने निवेश से अच्छा मुनाफा कमाने की उम्मीद करते हैं। हालांकि, यह बाजार जितना आकर्षक लगता है, उतना ही जोखिमभरा भी हो सकता है। सही जानकारी, समझ और सूझबूझ से ही इसमें सफलता पाई जा सकती है। शेयर बाजार में निवेश करते समय धैर्य, अनुशासन और लगातार सीखने की प्रक्रिया बेहद महत्वपूर्ण होती है। यह वह जगह है जहां थोड़ी सी समझदारी बड़े लाभ में बदल सकती है, लेकिन उतनी ही तेजी से नुकसान भी हो सकता है।

शेयर बाजार में पैसे कमाने के लिए सबसे पहले जरूरी है कि आप बाजार को अच्छी तरह से समझें और अपनी रिसर्च करें। कंपनी के प्रदर्शन, बाजार के उतार-चढ़ाव और अर्थव्यवस्था की स्थिति को ध्यान में रखते हुए निवेश करने से जोखिम को कम किया जा सकता है। साथ ही, लंबे समय तक निवेश बनाए रखना अक्सर ज्यादा लाभदायक हो सकता है। अगर सही रणनीति अपनाई जाए, तो शेयर बाजार एक शानदार आय का स्रोत साबित हो सकता है।

आज के इस ब्लॉग में हम शेयर मार्केट के बारे में जानेंगे, की ट्रेडिंग से पैसा कैसे कमाए, स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करके पैसा कैसे कमाए, शेयर मार्केट में किसी शेर की खरीद बिक्री कैसे करते हैं। मोबाइल का इस्तेमाल करके शेयर कैसे खरीदें। इन सभी बातों पर हम चर्चा करेंगे।

अगर आप भी शेयर मार्केट से पैसे कमाने का इरादा रखते हैं तो आज का हमारा यह ब्लॉग आपको शेयर मार्केट सीखने का, और लोग शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाते हैं इसका RoadMap देगा। हमारा यह ब्लॉग आपके लिए शेयर मार्केट को समझने में काफी मददगार साबित होगा।

Share Market se Paisa Kaise Kamaye

अगर आप आज के समय में शेयर मार्केट से पैसा कमाना चाहते हैं, तो यह काम पहले से थोड़ा आसान हो गया है। अब आप घर बैठे अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप के माध्यम से शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट, या फिर शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कर सकते हैं।

Share Market se Paisa Kaise Kamaye
Share Market se Paisa Kaise Kamaye

 शेयर मार्केट से पैसे कमाने का सबसे बड़ा हथियार है शेयर मार्केट का ज्ञान होना। अगर आपके बिना किसी जानकारी के शेयर मार्केट में छलांग लगा देते हैं तो ज्यादातर उम्मीद आपके पैसे गवाने की होती है।

एक्सपर्ट की माने तो आपको शेयर मार्केट को सबसे पहले समझना चाहिए, सीखना चाहिए। इसके साथी शेयर मार्केट में अनुशासन , और धैर्य एक बहुत ही अच्छा मात्रक है। अपने आप को हमेशा शेयर मार्केट में बेहतर बनाने का प्रयास करते रहना चाहिए। ताकि हमारा जो शेयर मार्केट में पैसे कमाने का जोखिम है उसे हम और ज्यादा काम कर सकें।

शेयर मार्केट में लोगों के पैसे हारने, या फिर गवाने का सबसे मुख्य कारण है कि वह बिना शेयर मार्केट का ज्ञान लिए, स्टॉक मार्केट में पैसे लगाना शुरू कर देते हैं।

दोस्तों इस ब्लॉग में मैं शेयर मार्केट को, कई बार शेयर बाजार, और स्टॉक मार्केट के नाम से संबोधित करूंगा। इस बात से आपको चिंता करना नहीं है क्योंकि तीनों एक ही होते हैं।

इसे भी पढ़ें - Upstox Refer and Earn 2024 Offer: 500 Per Refer | Affiliate Program and Review

Trading se Paisa Kaise Kamaye

 अभी के समय में कई प्रकार के तरह से लोग ट्रेडिंग करते हैं जैसे की –

  1. Scalping
  2. Swing Trading
  3. Intraday
  4. FnO Trading
  5. Positional Trading

ट्रेडिंग का मतलब है कि आप शेयरों को कम समय के लिए खरीदते हैं और जल्दी बेचते हैं, ताकि बाजार में रोज होने वाले छोटे-मोटे उतार-चढ़ाव से मुनाफा कमा सकें। इसमें रोज़ाना या कुछ दिनों के अंदर सौदे किए जाते हैं। इसमें जोखिम भी ज्यादा होता है, क्योंकि आपको लगातार बाजार की गतिविधियों पर नजर रखनी पड़ती है और छोटे बदलावों का फायदा उठाना होता है।

Stock Market me Invest Karke Paisa Kaise Kamaye

अगर हम शेयर बाजार में सही जानकारी, सूझबूझ और समझदारी के साथ किसी शेयर में निवेश करें, तो यह लंबे समय में लाभ देने की संभावना इसकी बढ़ जाती है।

Share Market मे Investing का मतलब किसी शेर को लंबे समय तक अपने डिमैट अकाउंट में रखना होता है। यह समय एक साल, या उससे ऊपर का हो सकता है।

शेयर मार्केट में लंबे समय के लिए पैसा इन्वेस्ट करने से, शेयर मार्केट का जोखिम, या फिर पैसे कमाने का जोखिम थोड़ा काम हो जाता है। और लाभ पाने की संभावना बढ़ जाती है।

See More - शेयर मार्केट के बारे में सीखने का शानदार प्लेटफार्म

Trading और Investing मे अंतर

शेयर मार्केट मे Trading का मतलब : कम समय के अंदर किसी भी शेर की खरीद बिक्री करना । शेयर मार्केट में हर एक शेयर की कीमतों में उतार चढ़ाव लगा रहता है। इसी उतार चढ़ाव के जरिए लोग फायदा कमाने के लिए एक दिन , या 7 दिन के अंदर , या एक महीने के अंदर की Share की खरीद बिक्री करते रहते हैं। इसमें जोखिम भी ज्यादा होता है, क्योंकि आपको लगातार बाजार की गतिविधियों पर नजर रखनी पड़ती है और छोटे

शेयर मार्केट मे Investing का मतलब : 1 साल या फिर उससे अधिक के लिए अगर हम किसी शेर को खरीदने हैं उसे लंबे समय तक अपने डिमैट अकाउंट में रखते हैं। तो उसे हम इन्वेस्टमेंट का नाम देते हैं। इसमें आपको रोज-रोज शेर की कीमतों पर आंख बढ़ाना नहीं होता। इस कारण आपका मानसिक संतुलन ठीक रहता है। अगर आप सही जानकारी, अपनी सूझबूझ और समझदारी से किसी शेयर को खरीदने हैं और उसे लंबे समय के लिए रखते हैं। तो वह आपके फायदे की संभावना को बढ़ा देता है।

मोबाइल से शेयर कैसे खरीदें – Share Market me Invest Kaise Kare in hindi

 मोबाइल से शेयर कैसे खरीदें: आजकल के लिए भी बहुत से मोबाइल एप्लीकेशन आ गए हैं जैसे की – Groww, Zerodha, Angle One, Upstox, 5paisa, Dhan App आदि। जिसकी सहायता से आप किसी भी शेर की खरीद बिक्री घर बैठ कर सकते हैं।

इसके लिए आपको इन सब में से किसी भी एप्लीकेशन का सही चुनाव करके , आपको इनके अंदर खाता खुलवाना होता है। जो आपको ट्रेडिंग खाते के साथ-साथ, एक डीमैट खाता भी खोल कर देते हैं। डीमैट खाता जहां पर आप किसी भी शेर को खरीद कर वहां पर रख सकते हैं।

 आईए मैं आपको Groww App के जरिए किसी मोबाईल से शेयर को कैसे खरीदने हैं। उसके बारे में बताता हूं।

  •  सबसे पहले आपको गो एप्लीकेशन को अपने फोन में इंस्टॉल कर लेना है। उसके बाद आपको खाता खुलवाना है।
  •  खाता खुलने में एक हफ्ते तक का समय लग सकता है।
  •  जब आपका खाता पूरी तरीके से खुल जाए। तब आपको अपने Groww App मे पैसे जोड़ने हैं।
  •  शेयर मार्केट खुलने का समय सोमवार से शुक्रवार तक का होता है और यह 9:15 AM से लेकर 3:30 PM चालू रहता है। जिसके अंदर आप किसी भी शेयर की खरीद बिक्री कर सकते हैं।
  •  खरीद बिक्री करने के लिए आप जिस कंपनी के Share को खरीदना चाहते हैं। आपको उसे कंपनी का नाम लिखकर सर्च करना होगा।
  •  उसके बाद आपको Buy बटन पर क्लिक करना होगा।
  •  फिर उसके बाद अगर आप लंबे समय के लिए किसी शेर को खरीदना चाहते हैं, एक दिन, 5 दिन, एक महीना, 1 साल, 10 साल – तो इसके लिए Delivery ऑप्शन का चुनाव कर सकते हैं। क्योंकि इसके अंदर आप किसी भी शेयर को कभी भी खरीद या फिर उसकी बिक्री कर सकते हैं।
  •  फिर इसके बाद आपको कितने शेयर खरीदने हैं उसकी Quantity लिखनी होती है। और फिर दोबारा Buy पर click करना होता है।
  •  आपके पास कितने Share हैं और आपने अभी तक कितने Share की खरीद करके अपने पास रखा हुआ है उसकी जानकारी Stock टैब के Holding सेक्शन आप में जाकर देख सकते हैं।
See More - Groww App Review In Hindi

FAQ – शेयर मार्केट से जुड़े सवाल

शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं और कैसे कमाए?

शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए आपको सबसे पहले काम , किसी अच्छे share Market ब्रोकर एप्लीकेशन के द्वारा डिमैट अकाउंट, और ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाना होता है। उसके बाद आप उसे एप्लीकेशन की मदद से किसी भी शेर की खरीद बिक्री कर सकते हैं।

 शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए आपके पास शेयर मार्केट की समझ, जानकारी, सूझबूझ, और शेयर मार्केट को लेकर धैर्य होना चाहिए।

क्या शेयर मार्केट में पैसा लगाना सही है?

 हां बिल्कुल सही है ! लेकिन तब जब आपके पास शेयर मार्केट की सही जानकारी हो, शेयर मार्केट का ज्ञान हो। अगर आप एक अनुशासन के रूप में शेयर मार्केट में काम कर सको। तो आपके लिए यह लाभदायक सिद्ध हो सकता है।

शेयर मार्केट में कम से कम कितना पैसा लगा सकते है?

आप शेयर मार्केट के अंदर ₹100 या फिर उससे अधिक पैसा लगा सकते हैं।

1 दिन में शेयर बाजार में कितना पैसा कमा सकते हैं?

 शेयर मार्केट में हमेशा उतार चढ़ाव बना रहता है। यह पूरी तरह आपके ज्ञान के ऊपर निर्भर करता है। शेयर मार्केट का ज्ञान, आपकी सूझबूझ और समझदारी , और साथ में एक सही अनुशासन आपको अच्छा फायदा दे सकता है। अगर मार्केट का सही ज्ञान ना हो तो आपके पैसे के हारने के जोखिम भी बहुत ज्यादा होते हैं।

Conclusion: Share Market se Paisa Kaise Kamaye

 मेरे प्यारे दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हमने Stock Market se Paisa Kaise Kamaye के बारे में जाना। जहां पर हमने समझा की ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग क्या होती है। इनमें क्या अंतर होता है। ट्रेडिंग कितने प्रकार की होती हैं। मोबाइल से शेयर कैसे खरीदते हैं।

 अगर आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आया हो, या फिर आपके मन में शेयर मार्केट को लेकर किसी प्रकार का सवाल हो, तो कृपया करके हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

1 thought on “शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए – Share Market se Paisa Kaise Kamaye”

Leave a Comment

    घर बैठे पैसे कैसे कमाए (पूरी जानकारी)