Turant Paisa Kaise Kamaye: हर एक व्यक्ति की ख्वाहिश होती है, कि उसके काम का पैसा उसे तुरंत मिल जाए। ठीक इसके दूसरी तरफ कुछ ऐसे काम होते हैं। जो हर महीने सैलरी के रूप में मिलते हैं।
अगर आप भी कुछ ऐसे तरीकों की तलाश में है या फिर अगर आपके मन में कुछ ऐसे सवाल है जैसे की – तुरंत पैसा चाहिए तो क्या करें, तुरंत पैसा कैसे कमाए, या फिर कुछ ऐसे काम जिनको करने पर आपको तुरंत के तुरंत पैसे मिल जाए। तो यह ब्लॉग आपके काफी कम आने वाला है। इस ब्लॉग में हम तुरंत पैसा कैसे कमाए के कुल 15 अलग-अलग तरीकों के बारे में जानेंगे।
हमारा यह ब्लॉग वेबसाइट – ज्ञान जिला, ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए के विषय पर आधारित है। हमने इस वेबसाइट पर ऑनलाइन पैसे कमाने के अनेकों तरीकों के बारे में बात किया है।
देखा जाए तो ऐसे कई सारे काम है जिनमें से कुछ ऐसे काम है जिनको करने पर आपको महिनवारी पैसा मिलता है। और कुछ ऐसे भी काम है जिनको करने पर आपको तुरंत के तुरंत पैसा मिलता है।
जाने Top 15 जल्दी पैसा कमाने के तरीके
- Refer and Earn
- Trading
- Game खेलकर
- Freelancing
- Photography
- Video Editing
- Photo Editing
- Article Writing
- Online Servey करके
- Sponsership
- Web Development
- SEO Service
- Online Service देकर
- Online Consultant
- Online Product बेचकर
इन सभी कामों के अलावा भी ऑनलाइन काम करने के अनेकों तरीके हैं। लेकिन कई सारे कामों में आपको पैसे पानी के लिए महीना का इंतजार करना होता है। इस तरह के काम के नाम कुछ इस प्रकार हैं जैसे की – Youtube, Blogging, Affiliate Marketing आदि।
तुरंत पैसा कैसे कमाए – Turant paise kaise kamaye?
#1. Refer and Earn करके पैसे कमाए
Refer and Earn करके पैसे कमाना बहुत ही आसान है। इस काम को करने के आपको तत्काल पैसे मिल जाते हैं। साथी इस काम को करने में बहुत कम समय लगता है। उस हिसाब से देखा जाए रेफर एंड अर्न कम समय में अच्छा पैसा कमाने का एक बेहतर विकल्प है।
आप सभी ने, या फिर आपके आसपास के परिजन, या मित्र में Refer and Earn का इस्तेमाल करके पैसा जरूर कमाया होगा। कई सारी मोबाइल एप्लीकेशन और वेबसाइट है। इस सुविधा को लोगों के सामने रखती हैं। इस काम को हर एक उम्र का व्यक्ति बहुत ही आसानी से कर सकता है।
Refer and Earn करके मात्र 5 से 10 मिनट के अंदर ₹2000 भी कमाया जा सकता है।
Refer and Earn मे आपको अपने रिफेरल लिंक के द्वारा किसी व्यक्ति का नया अकाउंट खुलवाना होता है। वह व्यक्ति आपका दोस्त, आपके परिवार के सदस्य, आपके परिजन या फिर अन्य कोई भी हो सकता है।
आईए हम कुछ ऐसी एप्लीकेशन के बारे में जानते हैं जो आज के समय में भी Refer and Earn किसी सुविधा देती है जैसे की – Google Pay, PhonePe, Paytm, AngleOne, Upstox, Adda52, Hostinger आदि।
इसे भी पढ़ें - Refer करके पैसा कैसे कमाए (पूरी जानकारी)
#2. Trading से पैसे कमाए
अगर आप तुरंत या फिर जल्दी पैसा कमाने की इच्छा रखते हैं तो आप ट्रेंडिंग करके भी पैसे कमा सकते हैं। बसरते ट्रेडिंग करने के लिए आपको ट्रेडिंग का अच्छा ज्ञान, और साथ ही ट्रेडिंग का अनुभव भी होना चाहिए।
अगर आपको ट्रेडिंग का अच्छा अनुभव और ज्ञान हो जाता है। तो आप एक-एक दिन के हजारों लाखों रुपए कमा सकते हैं। और उस पैसे को आप उसी दिन या फिर उसके अगले दिन अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।
ट्रेडिंग के अंदर कंपनियों के Share की खरीद बिक्री की जाती है। आपको किसी कंपनी के share को कम दामों में खरीद कर, उसे कंपनी के शेयर कीमत बढ़ने पर बेचना होता है। इस तरह से आप ट्रेडिंग में हर रोज पैसे कमा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें - ट्रेडिंग करके पैसा कैसे कमाए (पूरी जानकारी)
#3. Game खेलकर पैसा कमाए
देखा जाए तो आप गेम खेल कर भी जल्दी से जल्दी पैसे कमा सकते हैं। लेकिन मैं इस तरीके से पैसे कमाने की सहूलियत में आपको नहीं दूंगा। क्योंकि गेम खेल कर पैसे कमाना काफी रिस्की होता है। क्योंकि यहां पर आपको पैसे पहले लगाने होते हैं और आप पैसे तभी कमा पाएंगे जब आप गेम को जीतेंगे, वरना आप अपने पैसे भी खो देंगे।
क्योंकि मैं यहां पर आपको इस ब्लॉग में जल्दी और तुरंत पैसे कमाने के 15 तरीकों के बारे में बता रहा हूं। इसलिए मैंने सोचा कि इस विषय के बारे में भी आपके साथ जानकारी शेयर करूं।
इसे भी पढ़ें - Ludo गेम खेल कर पैसा कैसे कमाए
#4. Freelancing करके पैसे कमाए
फ्रीलांसिंग एक प्रकार का व्यक्ति के skill पर आधारित होता है। यहां पर आपको हर तरह के काम मिल जाते हैं। और उसे काम को पूरा करने पर आपको पेमेंट भी मिलता है।
अगर आपके पास किसी प्रकार का Skill है। कोई भी जैसे – और फोटो एडिटिंग, वीडियो एडिटिंग, लोगो डिजाइनिंग, छोटे से छोटा काम और बड़े से बड़े काम हर तरह के काम आपके यहां पर मिल जाते हैं।
फ्रीलांसिंग पर आप काम करके एक काम के ₹500 से लेकर ₹50000 तक अपने क्लाइंट से चार्ज कर सकते हैं। आप अपने क्लाइंट से कितना रुपया चार्ज करेंगे यह आपके काम पर आधारित होगा।
फ्रीलांसिंग करके भी आप तुरंत पैसे कमा सकते हैं और उसे पैसे को जब चाहे तब अपने खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।
किसी भी फ्रीलांसिंग कंपनी में अगर आप काम खोजते हैं तो वहां पर आपको एक Minimum Withdrawal Limit सेट होती है। उतना पैसा कमाने के बाद ही आप अपने पैसे को बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं
#5. Photography करके पैसे कमाए
आजकल की स्मार्टफोन के कैमरे इतने अच्छे आने लगे हैं की कैमरे भी फेल हो जाए। अगर मैं आपसे कहूं कि आप अपने फोन से फोटो खींचकर, और उसे फोटो को बेचकर आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं, तो इस बारे में आपके क्या विचार होंगे।
अगर आपको थोड़ी बहुत भी फोटोग्राफी का नॉलेज है और आप अपने फोन से अच्छे फोटो खींच लेते हैं तो आप फोटोग्राफी करके भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
ShuttorStock के जैसे ऐसे बहुत सी वेबसाइट हैं जहां पर आप अपने फोन से खींची गई फोटो को भेज सकते हैं। मैं आपको बता दूं की कई ऐसी फोटो भी है जिनकी कीमत हजारों लाखों रुपए की होती है।
#6. Video Editing करके पैसे कमाए
इस डिजिटल एरा के समय में वीडियो एडिटिंग का डिमांड काफी ज्यादा हो रहा है। लोग यूट्यूब में, फेसबुक में एवं इसके जैसे अन्य प्लेटफार्म पर वीडियो बनाते है। और लगभग हर एक वीडियो क्रिएटर को एक वीडियो एडिटर की जरूरत पड़ती ही है।
अगर आपको का Basic ज्ञान भी है जैसे ही कैसे किसी वीडियो मे CUT, SPLIT, CROP, CROMA KEY, KEYFRAMING, TRANSITION, STICKER, SOUND EFFECTS आदि लगाए जाते हैं। तो आप वीडियो एडिटिंग कामों के लिए उन सभी यूट्यूब क्रिएटर एवं वीडियो क्रिएटर को उनके ईमेल आईडी के जरिए संपर्क कर सकते हैं और उनसे VIDEO EDITING के काम के लिए DEAL कर सकते हैं।
वीडियो एडिटिंग का काम आपको फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर भी मिल जाता है।
वीडियो एडिटिंग की कमाई की बात करें, तो अगर आप 5 से 10 मिनट की किसी वीडियो को एडिट करते हैं तो आप अपने क्लाइंट से 1500 से ₹2000 चार्ज कर सकते हैं।
#7. Photo Editing करके पैसे कमाए
वीडियो एडिटिंग की ही तरह फोटो एडिटिंग का भी डिमांड काफी तेजी से बढ़ रहा है। जो लोग वीडियो क्रिएटर हैं, यूट्यूब के लिए या फिर फेसबुक के लिए या किसी अन्य प्लेटफार्म के लिए अगर कोई वीडियो बनाता है। तो उन्हें एक फोटो एडिटर की भी आवश्यकता होती है ताकि वह अपने वीडियो के लिए एक अच्छी थंबनेल या पोस्टर बनवा सके।
फोटो एडिटिंग की सर्विस आप डायरेक्टली किसी भी क्रिएटर से ईमेल के जरिए संपर्क करके, अपनी सर्विस दे सकते हैं और उसे सर्विस के जरिए पैसे कमा सकते हैं।
अगर आपको फोटो एडिटिंग की जानकारी नहीं है, तो आप इस Skill को मात्र कुछ महीने के अंदर से कर, लोगों को सर्विस देना शुरू कर सकते हैं। इस skill के द्वारा आप लोगों के लिए – Thumbnail बनाने का काम, Poster बनाने का काम, Logo Design आदि कर सकते हैं।
इस Skill के जरिए अगर आप कोई थंबनेल, या पोस्टर बनाते हैं किसी यूट्यूब वीडियो के लिए, तो आपको हर एक वीडियो के थंबनेल का पैसा ₹200 से लेकर ₹500 तक मिल सकता है।
#8. Content Writing करके पैसे कमाए
अगर आपको लिखने का शौक है और आप चाहते हैं कि आप पहले ही दिन से तुरंत पैसा कैसे कमाए। तो आप अपने शौक को बिजनेस का रूप दे सकते हैं।
मैं खुद कंटेंट राइटिंग करके 1000 शब्द के एक ब्लॉग लिखकर ₹700 तक कमाए हैं। यह पैसा आपके ज्ञान और अनुभव पर आधारित होता है।
आप कंटेंट राइटिंग करके रोज के ₹10000 तक भी कमा सकते हैं। और यह हकीकत भी है। क्योंकि अगर आप किसी भी फ्रीलांसिंग वेबसाइट या फिर एप्लीकेशन में जाते हैं। तो आप कंटेंट राइटिंग की कीमत मार्केट में क्या है इसका अंदाजा आप वहां से लगा सकते हैं।
अगर आपको कंटेंट राइटिंग का अनुभव है आप बहुत ही आसानी से किसी भी ब्लॉग का कंटेंट तैयार कर सकते हैं। और मात्र कुछ घंटे के अंदर 4000 से 5000 की कमाई आसानी से कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें - Content Writing करके पैसा कैसे कमाए (A TO Z जानकारी)
#9. Online Servey करके पैसे कमाए
जो व्यक्ति जल्दी और तुरंत पैसे कमाना चाहता है हो सकता है कि उनका यह तरीका थोड़ा अजीब लगे। क्योंकि ऑनलाइन सर्वे में काम करने के पैसे थोड़े कम मिलते हैं और समय थोड़ा ज्यादा लगता है।
लेकिन यहां पर जो कम मिलते हैं वह बहुत ही आसान होते हैं इस काम को 10 साल का लड़का भी बहुत ही आसानी से कर सकता है।
इस तरह के काम में आपको छोटे-बड़े Task दिए जाते हैं इसके साथ ही कुछ ऑनलाइन सर्वे भी दिए जाते हैं। जिनका पूरा करने में लगभग 5 मिनट से लेकर के आधे घंटे का समय लग सकता है। और इस काम को करने में कमाई कुछ ₹20 से लेकर के ₹500 तक होती है।
#10. Sponsership से पैसे कमाए
स्पॉन्सरशिप के जरिए आप एक झटके में लाखों रुपए तक कमा सकते हैं। लेकिन स्पॉन्सरशिप आपको मिले इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होती है।
Sponership के जरिए अगर आप पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पॉपुलर होना होगा। आपके उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अच्छी मात्रा में फॉलोअर्स या फिर सब्सक्राइबर होने चाहिए। तभी जाकर आपको किसी कंपनी का स्पॉन्सरशिप मिलता है।
स्पॉन्सरशिप में आपको किसी कंपनी का प्रचार करना होता है और इसी प्रचार के लिए कंपनी आपको पैसा देती है जो कि सीधे आपके खाते में ट्रांसफर हो जाता है।
#11. Web Development से पैसे कमाए
तुरंत पैसा कैसे कमाए? इस सवाल के तो अनेकों जवाब हैं लेकिन अब क्योंकि हम केवल ऑनलाइन तरीकों के बारे में बात कर रहे हैं। तो इसमें एक बहुत ही खास तरीका Web Development भी है।
अब हालांकि जो व्यक्ति को वेब डेवलपमेंट अच्छे से आती है वह पहले से ही हमारे इस ब्लॉग में बताए गए तरीकों से पैसे कमा रहे होंगे।
लेकिन फिर भी अगर आप अभी वेब डेवलपमेंट सीख रहे हैं तो हम आपको बताते हैं की आपको इस तरह के काम फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर आसानी से मिल जाते हैं। आप क्लाइंट के द्वारा दिए गए प्रोजेक्ट को जैसे ही पूरा करते हैं। आपको उसके पैसे तुरंत आपको मिल जाते हैं।
अगर आप एक Web developer है तो फिर आप जॉब के साथ-साथ फ्रीलांसिंग का काम भी बहुत ही आसानी से संभाल सकते हैं यह आपके लिए एक एक्स्ट्रा इनकम का सोर्स हो बन जाएगा। और यहां से भी आप महीने के आसानी से ₹20000 से लेकर के लाखों रुपए तक कमा सकते हैं।
#12. SEO Service देकर पैसे कमाए
हर कोई अपने आप को डिजिटल ग्रोव Grow करना चाहता है। लेकिन कंपटीशन ज्यादा होने के कारण , या फिर सही जानकारी नहीं हो पाने के कारण हर कोई अपने ब्लॉग, वेबसाइट, या फिर बिजनेस को ऑनलाइन आगे नहीं ले जा पाता।
अगर आपको SEO का ज्ञान है। और पता है कि कैसे गूगल पर किसी बिजनेस, वेबसाइट, या फिर ब्लॉक को इंडेक्स, या फिर गूगल के फर्स्ट पेज पर रैंक करते हैं। तो आप इस तरह के service जरूरतमंद व्यक्ति को देखकर वहां से घर बैठे जल्दी और आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
इसके साथ ही आप चाहे तो उसे हर व्यक्ति से संपर्क कर सकते हैं जो आपके आसपास के बाजारों में बिजनेस चलता हो। आप उनको उनके खुद के बिजनेस को ऑनलाइन लाने के लिए अप्रोच कर सकते हैं। और उनके लिए एक अलग सी वेबसाइट या फिर ब्लॉग बनाकर वहां से भी कमाई कर सकते हैं।
#13. Online Service देकर पैसे कमाए
देखा जाए तो आज के समय में ऑनलाइन, या फिर डिजिटल की चर्चा काफी ज्यादा हो रही है। हर कोई अपनी समस्याओं को घर बैठे ही दूर करना चाहता है।
तो आपके पास जिस भी तरह की स्किल है आप उसे Monetise करके , उसे एक कमाई का जरिया बना सकते हैं। जैसे कि ऑनलाइन कोर्स बेचकर, बच्चों को ऑनलाइन ट्यूशन पढ़कर, ई – बुक बेचकर, लोगों के लिए वेबसाइट बनाना, आदि अन्य ऐसे बहुत सारे ऑनलाइन काम होते हैं। जिसे आप लोगों को सर्विस देकर वहां से पैसे कमा सकते हैं।
#14. Online Consultant करके पैसे कमाए
अगर आप किसी विषय में एक्सपर्ट है तो फिर आप ऑनलाइन कंसलटेंट करके वहां से कमाई कर सकते हैं। ऐसे कई सारे प्लेटफार्म है जो इस प्रकार की सर्विस देते हैं।
आप ऑनलाइन कंसल्टेंट के जरिए घर बैठे हर घंटे के ₹1000 या ₹10000 बहुत ही आसानी से कमा सकते हैं।
ऑनलाइन कंसल्टेंट के जरिए पैसे कमाने के लिए आपको किसी विषय का अच्छा जानकार होना पड़ेगा। ऐसे वर्तमान समय में अनेकों ऑनलाइन कंसलटेंट का काम है जैसे की – ज्योतिषी, CA चार्टर्ड अकाउंटेंट, Website SEO, Life Coach Motivator, Business Consultant आदि।
#15. Online Product बेचकर पैसे कमाए
आप किसी प्रकार के समान, या फिर किसी डिजिटल प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचना चाहते हैं। तो आप इस माध्यम से भी कमाई कर सकते हैं।
अगर अपने हाल ही में किसी प्रकार की कंपनी, या फिर बिजनेस को शुरू किया है तो आप उसे अमेजॉन, या फिर फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइटों पर अपने प्रोडक्ट को लिस्ट कर सकते हैं। और अपने प्रोडक्ट को इन जैसे अनेक को प्लेटफार्म की सहायता से बचकर वहां से कमाई कर सकते हैं।
इसके अलावा अगर आपका कोई डिजिटल प्रोडक्ट है। जैसे की अगर आप एक फोटो ग्राफर हैं तो आप अपने द्वारा खींची गई फोटो, वीडियो फुटेज, को Shutturstock जैसी वेबसाइट पर बेच सकते हैं।
इसके अलावा अगर आप वेबसाइट या फिर एप डेवलपर है तो फिर आप अपने द्वारा बनाए गए किसी भी प्रकार के प्रोजेक्ट को Codecanyon जैसी वेबसाइट पर जाकर बेच सकते हैं।
इसे भी पढे – 40+ Online Paisa Kamane ke Tarike
Conclusion : तुरंत पैसा कैसे कमाए
मेरे प्यारे दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हमने जल्दी या तुरंत पैसा कैसे कमाए (Turant Paisa Kaise Kamaye) की कुल 15 अलग-अलग तरीकों के बारे में बात किया। आपको यह सारे तरीके पैसे कमाने के कैसे लगे , इसका फीडबैक आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
साथ ही अगर आपका हमारे इस blog से जुड़ा कोई सवाल है तो कमेंट करने में शर्माए ना। हम कोशिश करेंगे कि आपसे जल्द से जल्द संपर्क करें।