अगर आप किसी ऐसे काम की तलाश में है जहां पर आपको केवल टाइपिंग करना हो, या फिर अगर आप typing se kaise paise kamaye इस बात का जवाब ढूंढ रहे हैं।
तो बिल्कुल आप सही जगह पर आए हैं। यह Blog हमारा टाइपिंग करके पैसे कमाने के तरीके के बारे में है।
इस ब्लॉग में मैं आप सभी के साथ कुछ ऐसे एप्लीकेशन, वेबसाइट या फिर काम के बारे में बताऊंगा। जिसे आप अपने घर पर बैठे-बैठे अपने लैपटॉप और मोबाइल के जरिए टाइपिंग करके पैसे कमा सकते हैं।
तो चलिए बिल्कुल भी देर ना करते हुए हम अपने ब्लॉग को आगे बढ़ते हैं। आप अगर आप ऐसे ही ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमें व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर फॉलो जरूर करें।
Typing se paise kaise kamaye
- Freelancing करके
- Data Entry
- वकील से संपर्क करके
- Blogging
- Pocket FM – WRITER PROGRAM
- Trancribeme वेबसाईट से
- प्रिंटिंग प्रेस मे टायपिंग
- ऑनलाइन ट्यूटोरियल और टाइपिंग कोर्स बेचकर
- वीडियो कैप्शनिंग का काम करके
- Proofreading और Editing करके
अगर आप टाइपिंग करके पैसे कमाना चाहते हैं। तो टाइपिंग के लिए ज्यादा मायने रखने वाली बात है टाइपिंग स्पीड और टाइपिंग एक्यूरेसी।
मतलब यह है कि आप टाइप कितनी तेजी से करते हैं और कितना सही करते हैं यह दोनों चीज बहुत ही महत्वपूर्ण होती है टाइपिंग में।
टाइपिंग से पैसे कमाने के लिए आपको टाइपिंग के इन दोनों ही गुणों मे mastery हासिल करनी होगी। और यह सब कुछ हो सकता है केवल तो केवल आपके प्रेक्टिस से।
जितना ज्यादा आप प्रैक्टिस करेंगे , आपकी टाइपिंग स्पीड में उतना ही तेजी से सुधार होगा।
दोस्तों अगर आपके पास टाइपिंग की अच्छी खासी स्केल है तो आपके लिए कई सारे रास्ते खुले हुए हैं टाइपिंग से पैसे कमाने के लिए।
Read Also – 10 तरीके गांव में बैठे पैसे कैसे कमाए 2024
Freelancing करके
फ्रीलांसिंग एक स्वतंत्र काम होता है। अगर आपके पास किसी भी प्रकार का स्केल है जिसे आप बहुत ही बेहतर तरीके से कर सकते हैं। तो आप फ्रीलांसिंग के जरिए घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
अगर आपकी टाइपिंग स्किल काफी अच्छी है और काफी फास्ट और एक्यूरेसी के साथ आप टाइपिंग कर लेते हैं। और इसके साथ ही अगर आप थोड़े क्रिएटिव माइंड के हैं तो आप फ्रीलांसिंग कर सकते हैं।
आपको टाइपिंग से जुड़े कई सारे काम मिल सकते हैं जैसे कि आर्टिकल लिखना, डाटा एंट्री करना, ट्रांसक्राइब करना आदि।
फ्रीलांसिंग पर आधारित कई सारे एप्लीकेशन भी हैं जैसे मे – Freelancer, Upwork, Fiverr आदि। अगर आप लेखन संबंधी कुछ काम करना चाहते हैं तो आप इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके साथ ही बहुत सारे फेसबुक ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप भी हैं। जहां पर आपके लेख लिखने से जुड़े का मिल सकते हैं।
देखा जाए तो अगर आप 1000 शब्दों का कोई आर्टिकल लिखते हैं तो आपको आसानी से 300 से ₹500 तक मिल सकते हैं। लेकिन बात यहीं समाप्त नहीं होती लोग आर्टिकल राइटिंग के 5000 से लेकर ₹20000 तक भी चार्ज करते हैं।
Data Entry: से typing karke paise kaise kamaye
अगर आपको डाटा एंट्री का नॉलेज है। तो आप उन सभी एप्लीकेशन के साथ जुड़ सकते हैं जहां पर जब से रिलेटेड जानकारी दी जाती है।
काफी सारी बड़ी-बड़ी कंपनियां डाटा एंट्री करवाने के लिए लोगों को Job करती है। ऐसे में आप डाटा एंट्री वाली स्किल का इस्तेमाल करके आप घर बैठे महीने के हजारों रुपए कमा सकते हैं।
वकील से संपर्क करके
अक्सर वकीलों को कचहरी में टाइपिंग करवाने के लिए Typist की जरूरत पड़ती रहती है। तो अगर Regular Basis आप पर कोई Job ढूंढ रहे हैं। तो आप वकीलों से बात कर सकते हैं। आप उन्हें टाइपिंग Skill के बारे में बता सकते हैं।
जिससे होगा क्या कि अगर उनके पास किसी प्रकार का टाइपिंग वाला काम आता है तो वह आपको सौंप सके। और आप उनका काम करके घर बैठे पैसे कमा सकें।
Blogging: Online typing se paise kaise kamaye
अगर हम टाइपिंग करके पैसे कमाने की बात करें। तो ब्लॉगिंग से सरदार और बेहतरीन कोई तरीका हो ही नहीं सकता। आपको केवल अपना एक Blog सेटअप करना होता है। और उसे पर आर्टिकल लिखने होते हैं।
अगर आपका लिखा हुआ आर्टिकल गूगल पर रैंक करता है। और ज्यादा मात्रा में लोग आपके आर्टिकल को पढ़ना पसंद करते हैं। तो आप उसे ब्लॉग को Monetize करके महीने के लाखों रुपए तक कमा सकते हैं।
ब्लॉगिंग को आप फ्री में भी कर सकते हैं इसके लिए आपको Blogspot का सहारा लेकर अपना एक ब्लॉग तैयार करना होगा। और आपका जिस क्षेत्र में या फिर विषय में ज्यादा रुचि है आप उसको अपना Niche मानकर उसे पर आप आर्टिकल लिख सकते हैं।
Read Also – Quora App Se Paise Kaise Kamaye 2024 | Quora से पैसे कैसे कमाए
Pocket FM – WRITER PROGRAM
यकीनन आपने Pocket FM का नाम सुना होगा। यह एक ऑडियो बुक प्लेटफार्म है, जहां पर आपको बहुत सारे किताबों की ऑडियो सुनने को मिल जाती है, इसके साथ ही Pocket FM आप पर बहुत सारी कहानियां, और उपन्यास भी सुन सकते हैं।
अगर आप Pocket FM का इस्तेमाल करके घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Pocket FM – Writer Program का सदस्य बनना होगा। और यहां पर आपको Pocket FM के लिए कहानियां और उपन्यास लिखना होगा।
अगर आप कोई कहानी या फिर उपन्यास कम से कम 30000 शब्दों से ज्यादा लिखते हैं तब आप यहां से 2000 से ₹3000 तक आसानी से कमा सकते हैं।
अगर आपके कहानी या फिर उपन्यास के शब्दों का साइज 30000 शब्दों से बड़ा है तो आपको उसके आधार पर आपको पैसे दिए जाएंगे। जिन्हें आप बड़े ही आसानी से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
Trancribeme वेबसाईट से
Transcribeme एक वेबसाइट है। जहां पर आपको कई तरह के काम मिल सकते हैं टाइपिंग से जुड़े। लेकिन यहां पर काम करने से पहले आपको इंग्लिश का बेहतरीन ज्ञान होना जरूरी है।
यहां पर आपको कुछ ऑडियो फाइल, या फिर वीडियो दी जाएगी – आपको सुनाई देगी उसको आपको टाइप करके लिखना है। और इसी के आपको Trancribe पैसे देता है।
Transcribeme मैं काम करने के लिए आपको सबसे पहले इस वेबसाइट में Freelancing का एक अकाउंट बनाना होगा। उसके बाद आपका एक टेस्ट होगा इंग्लिश से जुड़ा।
अगर आप उसे टेस्ट को पास कर लेते हैं तो आपको Transcribeme मे काम मिलना शुरू हो जाता है।
अगर आप 1 मिनट के आवाज को Text में टाइप करते हैं तो आपको हर मिनट के हिसाब से $0.79/min मिलते हैं। जो की काफी बेहतरीन अमाउंट होता है। और जो भी पैसा आप यहां पर कमाते हैं आप उसे अपने बैंक में ट्रांसफर भी कर सकते हैं।
प्रिंटिंग प्रेस मे टायपिंग करके पैसे कैसे कमाए
जैसा कि मैं आपको पहले ही बताया कि अगर आपको टाइपिंग से जुड़े शानदार काम चाहिए। तो आपके पास टाइपिंग स्पीड और साथ ही Accuracy भी होनी चाहिए।
अगर आपके पास यह दोनों Skill है तो आप प्रिंटिंग प्रेस में टाइपिंग के लिए संपर्क कर सकते हैं। उनसे काम की बातें कर सकते हैं। अगर आपको प्रिंटिंग प्रेस में टाइपिंग का काम मिल जाता है तो यहां से भी आप अच्छी खासी कमाई हजारों रुपए में कर सकते हैं।
ऑनलाइन ट्यूटोरियल और टाइपिंग कोर्स बेचकर
अगर आप टाइपिंग करके पैसे कमाना चाहते हैं। अगर आपकी टाइपिंग स्पीड और टाइपिंग स्किल अच्छी है तो आप अपने स्किल को ऑनलाइन ट्यूटोरियल, या टाइपिंग कोर्स में बदलकर लोगों को सिखा सकते हैं।
ऐसे कई सारे प्लेटफार्म है जहां पर इस तरह की स्किल को कोर्स में बदलकर बेचा जा सकता है।
अगर आप टाइपिंग कोर्स बना लेते हैं तो आप अपने टाइपिंग कोर्स या फिर ऑनलाइन ट्यूटोरियल को Udemy या SkillShare प्लेटफॉर्म पर बेचकर घर बैठे कमाई कर सकते हैं।
मैंने पर्सनली कई सारे स्किल को सीखने के लिए Udemy और SkillShare जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल आज के समय में भी करता हूं।
आप इन प्लेटफार्म पर एक तरह से कंटेंट क्रिएटर, या फिर टीचर के रूप में अपना प्रोफाइल बनाकर अपने कोर्स को अपलोड कर सकते हैं। आपके कोर्स को जितनी बार जरूरतमंद छात्रों के द्वारा खरीदा जाएगा।
आपकी कमाई उतनी ही बेहतर होती जाएगी। यह एक तरह से आपका पैसिव इनकम बन जाएगा। यहां पर आपकी मेहनत केवल एक बार लगेगी और आप वहां से जीवन भर पैसे कमा सकते हैं।
आप चाहे तो समय-समय पर अपने कोर्स को अपडेट कर सकते हैं ताकि आपका जो टाइपिंग कोर्स है वह समय के साथ अप टू डेट रहे। और लोग आपके कंटेंट को आपके कोर्स को पसंद करें।
वीडियो कैप्शनिंग का काम करके
देखा जाए तो आज के समय में कई सारे सॉफ्टवेयर ऐसे आ गए हैं जो वीडियो या फिर ऑडियो कैप्शनिंग का काम खुद वह खुद कर देते हैं। लेकिन यह पूरी तरीके से 100% सही हो, यह कहना बिल्कुल मूर्खतापूर्ण होगी। इसीलिए आज के समय में भी आप वीडियो कैप्शनिंग का काम करके , अपने लिए पैसे कमाने का एक नए स्रोत बन सकते हैं।
वीडियो कैप्शनिंग का मतलब। वीडियो में सुनाई देने वाली आवाज को आपको टाइपिंग करके लिखना होता है। यह एक शानदार Skill है। इस काम को करने के पैसे भी आपको ठीक-ठाक मिल जाते हैं।
जैसे कि अगर आप 5 मिनट की वीडियो के कैप्शनिंग का काम करते हैं। तो आप वहां से उसके डिफिकल्टी के हिसाब से ₹1000 से लेकर के ₹3000 तक आसानी से कमा सकते हैं।
इस तरह के टाइपिंग वाले काम आपको Rev, CaptionMax जैसे वेबसाइट पर देखने को मिल जाएगा। सबसे पहले तो आपका यहां पर इंग्लिश टेस्ट होगा। हो सकता है कि शुरुआती समय में आपको छोटे-मोटे प्रोजेक्ट मिले।
अगर आपने सफलतापूर्वक करते जाते हैं तो आपको आगे और भी ढेर सारे प्रोजेक्ट देखने को मिल सकते हैं।
Proofreading और Editing करके
अगर आप टाइपिंग के साथ-साथ प्रूफ्रेडिंग और कंटेंट को एडिटिंग करने में भी अच्छे हैं। तो आप अपने क्लाइंट के कंटेंट को प्रूफ्रेडिंग एवं एडिटिंग करके Extra कमाई कर सकते हैं।
प्रूफ्रेडिंग और एडिटिंग में आपको कंटेंट के typos, grammatical errors, और formatting issues को ठीक करने होते हैं।
इस तरह के काम आपको फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर, करने को मिल सकते हैं। इसके लिए आपको आप जिस भी भाषा में प्रूफ रीडिंग की सुविधा देना चाहते हैं उस भाषा में आपकी महारत हासिल होनी चाहिए।
उस भाषा को लिखने का तरीका क्या है, हर तरह की Grammatical error को पहचाना और उसे ठीक करना आना चाहिए।
Typing se Kaise Paise Kamaye – FAQ
Que1: क्या मैं घर से टाइपिंग करके पैसे कमा सकता हूं?
Ans: जी बिल्कुल आप घर बैठे टाइपिंग करके हजारों और लाखों रुपए तक कमा सकते हैं इसके लिए Freelancing आप में काम ढूंढ सकते हैं, ब्लॉगिंग कर सकते हैं, टाइपिंग से जुड़े और भी अन्य ऑनलाइन कम कर सकते हैं।
Que2: क्या मैं ऑनलाइन टाइपिंग करके पैसे कमा सकता हूं?
Ans: जी हां बिल्कुल ऑनलाइन टाइपिंग करके पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं एक तो Freelancing है, जहां पर आपको हर तरह के काम टाइपिंग से जुड़े देखने को मिल जाएंगे। इसके साथ आप टाइपिंग से पैसे कमाने के लिए Blogging, Article Writing, Transcribeme, Pocket FM का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Que3: कौन सा टाइपिंग जॉब रियल है?
Ans: टाइपिंग के लिए सबसे बेस्ट तारिक पैसे कमाने का ब्लॉगिंग है। आप ब्लॉगिंग करके घर बैठे महीने के हजारों और लाखों रुपए तक कमा सकते हैं।
Que4: कहानी लिख कर पैसा कैसे कमाए?
Ans: Pocket FM पर काम करके आप कहानी लिखकर पैसे कमा सकते हैं। पैसे कमाने के लिए आपको कम से कम से अधिक 30000 शब्दों की कहानी, या उपन्यास लिखना होता है। और आप यहां से कहानी लिखकर घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
Que5: कौन सी टाइपिंग जॉब वेबसाइट रियल है?
Ans: टायपिंग जॉब करके पैसे कमाने वाली रियल वेबसाइट – Fiverr, Upwork, Freelancer, Rev, Trancribeme, PocketFM, Blogger.com है।
Que6: मैं घर से टाइपिंग कितना कमा सकता हूं?
Ans: आप टाइपिंग जॉब करके आसानी से रोजाना ₹500 से लेकर ₹10000 तक की कमाई आसानी से कर सकते हैं। यह कमाई इससे ऊपर भी हो सकती है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस तरह की टाइपिंग जॉब कर रहे हैं। और आपको उसे जब के बारे में कितनी जानकारी है।
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हमने typing se paise kaise kamaye in hindi के बारे में जाना। जहां पर हमने सात अलग-अलग तरीकों के बारे में समझा की online typing se paise kaise kamaye. आशा करता हूं कि आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। आपको इसे ब्लॉग से जुड़े जो भी सवाल या जवाब है आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही आपको यह ब्लॉक कैसा लगा अपनी राय भी जरूर दें।
me kse pese kama sakta hu
Typing
What is your name
What is your school name
Where are you
I love in pune
My name is Akash Kumar
My school, Bhartiya inter College
im master in typing , if you give mi opportunity so your company growth becomes 100x
Tayping kar ke
im master in typing , if you give mi opportunity so your company growth becomes 100x
My name is. Akash Kumar
My school name is. Bhartiya inter College
Typing