Upstox Refer and Earn 2024 Offer: 500 Per Refer | Affiliate Program and Review

Upstox Refer and Earn 2024 Offer: क्या आप जानते हैं कि आप बस कुछ ही क्लिक्स के साथ अपने दोस्तों को रेफर करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं? हां, यह सच है। Upstox के नए Refer and Earn 2024 ऑफर के साथ, आपके पास न केवल अपनी आय बढ़ाने का अवसर है, बल्कि आपके दोस्तों को भी शेयर बाजार की दुनिया में अपनी यात्रा शुरू करने का मौका मिलता है।

इस ब्लॉग में, हम आपको Upstox के इस शानदार Offer के बारे में विस्तार से बताएंगे, जिससे आप और आपके दोस्त दोनों ही इसका लाभ ले सकेंगे। तो चलिए, इस आकर्षक यात्रा की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि कैसे आप Upstox Affiliate Program ऑफर के साथ अपनी कमाई को नई उचाइयों तक ले जा सकते हैं।

Upstox क्या है?

Upstox Kya Hai: यह एक बहुत ही प्रसिद्ध शेयर मार्केट मे निवेश करने, ट्रैडिंग करने का बेहतरीन Discount Broker प्लेटफॉर्म है। Upstox अपने Online Platform पर Stock, Derivatives और Security मे Trade करने कि सुविधा देता है। आप Upstox को Website के साथ साथ अपने फोन मे इसका ऐप से भी इस्तेमाल कर सकते है।

यह करोड़ों लोगों कि पसंद भी है। इसकी 4.4 कि Rating भी है जो कि काफी अच्छा माना जाता है। Upstox का Anual Maintainance Charge 0 है। आपके हर एक Trade पर Upstox 20 रुपये चार्ज लेता है।

Upstox Refer and Earn 2024: Upstox Affiliate Program

Upstox आपको सुनहरा मौका देता है Refer and Earn करके पैसे कमाने का। इसमे आपको कोई कार्य नहीं करना पड़ता आप अपने Trading और Investing को जारी रखते हुए Upstox Refer and Earn का काम कर सकते है।

Upstox आपको हर एक Refer पर 100 रुपये से लेकर 1200 रुपये तक देता है। इसके लिए आपको बस अपने Referal Link को शेयर करना है। और कोई भी आपके शेयर किए हुए लिंक पर क्लिक करके Upstox मे खाता खोलता है तब आपको Referal Earning होती है। इतना ही नहीं आपके दोस्त को भी Earning हो जाएगी।

इसे भी पढे – Groww App Review In Hindi: Groww ऐप क्या है? Features जानिए

How to refer and earn in Upstox

इसके लिए बस आपको अपने Referal Link को शेयर करना होता है और अगर उसे लिंक पर क्लिक करके कोई Upstox मैं खाता खोलना है तो आपको Referal Amount मिलेगा यही नहीं सामने वाले को भी कुछ लाभ मिल जाएगा। अब बहुत लोगों का सवाल यह होगा की Upstox का रेफरल लिंक कहां मिलता है।

तो लिए हम इसके बारे में भी बात कर लेते हैं –

  • सबसे पहले आपको Upstox के ऐप मे अपने मोबाइल नंबर से Login करना है।
  • फिर आपको नीचे दिए हुए Discover ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • सबसे नीचे आने पर Quick Aceess मे आपको Referral का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • Referral के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • और फिर Share Link Via Whatsapp पर क्लिक करके अपने किसी भी दोस्त को शेयर कर सकते हैं। और साथ ही आप यहीं से शेयर करके लिंक प्राप्त कर सकते हैं।

इसे भी पढे – Upsurge Club क्या है? Upsurge Club Review In Hindi

How to open a demat account in Upstox

आप इस बताए गए तरीके से Demat Account के साथ-साथ Trading Account भी खोल सकते है। आईए हम Upstox मे Demat खोलने के Process को Step By Step जानते है –

Step 1: आपको सबसे पहले Upstox कि Official Website पर जाना होगा।

Step 2: आपको अपना मोबाईल नंबर डालना है और SignUp बटन पर क्लिक करना है।

Step 3: आपके मोबाईल नंबर पर OTP जाएगा, उसको लिखने के बात Continue पर क्लिक करना है।

Step 4: अब एक नया पेज खुलेगा जहा आपसे आपकी Personal Details पूछेगा।

Step 5: Personal Details मे आपसे आपकी PAN CARD NUMBER और PAN CARD मे दी हुई DATE OF BIRTH पूछेगा। वह देने के बाद आपको Continue पर क्लिक करना है।

Step 6: Continue पर क्लिक करने पर Confirm का ऑप्शन आएगा। तो आपको Confirm पर क्लिक करना है।

Step 7: फिर आपसे आपका Trading Experience, Annual Income और Occupation कि जानकारी पूछेगा। पूरी जानकारी सही सही देकर Continue पर क्लिक करना है।

Step 8: अगले पेज में आपसे Gender और Marital Status पूछेगा। आपको यह जानकारी देकर Share a Bit About Yourself पर क्लिक करना है।

Step 9: फिर Declairation For Your Upstox Account का नया पेज खुलेगा, वहां पर चार अलग-अलग ऑप्शन होंगे, उसको आपको अपने अनुसार के लिए जो सबसे ज्यादा Suit करें उसे सेलेक्ट करके Continue पर क्लिक करना है। आप एक से ज्यादा ऑप्शन भी चुन सकते हैं।

Step 10: अगले पेज में आपसे आपका सिग्नेचर मांगा जाएगा। जहां पर आपको दो अलग-अलग ऑप्शन दिखाई देंगे Draw Signature और Upload. अगर आपके मोबाइल फोन में सिग्नेचर आपकी है तो Upload आप पर क्लिक करके उसे फाइल को Upload कर सकते हैं। और दूसरे में अगर आप डिजिटल ही अपने फोन पर ही Signature करके सबमिट करना चाहते हैं तो Draw Signature पर क्लिक करना है।

अगर आप एक बार में अपना सिग्नेचर सही तरीके से नहीं Draw कर पाते हैं, तो आप दोबारा Draw करने के लिए Erase All बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं

Step 11: Continue पर क्लिक करने के बाद अगले पेज में आपके PAN CARD में दिया हुआ पता आपके सामने दिखाई देगा। अगर वह पता सही है तो आप Proceed बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते हैं। अगर आप कोई दूसरा पता देना चाहते हैं तो इसके लिए Use a different address बटन पर क्लिक करके दे सकते हैं।

Step 12: अगले पेज में आपको SELFIE लेने को कहा जाएगा तो इसके लिए TAKE A PHOTO क्लिक करके अपनी एक SELFIE लेना है।

सेल्फी आपको बिना कोई टोपी पहने, चश्मा वगैरा पहने नहीं लेना है। सेल्फी में आपको एक प्रोफेशनल लुक में फोटो खिचनी है। फोटो खींचते वक्त मोबाइल फोन में एक वृत्त आकर बना होगा, आपका चेहरा उसी के अंदर आना चाहिए।

Step 13: अगले स्टेप में आपको अपना बैंक अकाउंट Upstox के साथ लिंक करना है। आप चाहे तो डायरेक्टली UPI के जरिए वेरीफाई कर सकते हो। या फिर मैन्युअल अपना बैंक खाता संख्या, IFSC कोड डालकर लिंक कर सकते हो।

अगर आप यूपीआई का ऑप्शन चुनते हो, तो आपको अपने बैंक से ₹1 का ट्रांजैक्शन करना होता है यूपीआई के जरिए। और वह पैसा दोबारा फिर आपके बैंक में आ जाता है। तो इसके लिए चिंता करने की कोई जरूरत नहीं।

लेकिन वही अगर आप मैन्युअल अपना खाता संख्या, और IFSC कोड, अपना नाम, आपका खाता Saving Account है या Current Account डालकर वेरीफाई करना चाहते हो तो आप दूसरे ऑप्शन को चुनकर भी आसानी से कर सकते हो और फिर आपको Continue पर क्लिक करना होगा।

Step 14: एक और पेज Limited Period Offer का आपके सामने खुलेगा, जहां आपको Continue बटन पर क्लिक करना है।

Step 15: अगले पेज में Futures And Option को एक्टिवेट करने के लिए कहां जाएगा। अगर आप Activate करना चाहते हो तो आपको अपनी Income Proof अपलोड करनी होगी, नहीं तो आप Upload Later पर क्लिक करके Continue बटन पर क्लिक कर सकते हैं।

Step 16: अगले पेज में आपको Nominee ADD करने को कहा जाएगा, अगर आप अपने परिवार के किसी भी सदस्य को Nominee बनाना चाहते हैं तो आप Add Now पर क्लिक कर सकते हैं नहीं तो Add Later पर क्लिक करके Continue पर क्लिक करना है।

Upstox आपको 3 Nominees Add करने की सुविधा देता है।

Step 17: एक पेज और खुलेगा, जहां पर आपको अपने एप्लीकेशन को आधार कार्ड के जरिए Verify करना है। इसके लिए जरूरी है कि आपके पास आपका आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर हो। Verify करने के लिए Sign Application पर क्लिक करना है।

Step 18: एक और पेज खुलेगा जहा आपको Term of Service को Tick करके Submit बटन पर क्लिक करना है।

Step 19: अब अगले पेज मे आपको अपना आधार नंबर डालकर मोबाईल नंबर पर आए OTP से Verify कर लेना है।

Step 20: Verify हो जाने पर अब आपका पूरा काम Complete हो गया Upstox मे Demat और Trading Account खोलने का, आप चाहे तो Click Here To Download Your Signed Document पर क्लिक करने अपने Application को Download कर सकते है।

हमारे अन्य लेख – What is LTP Calculator In Hindi? Review and Price

FAQ – Frequently Asked Question

Que1: Upstox refer and earn amount (how much money)

वर्तमान समय में Upstox हर एक रेफरल पर 150 रुपए दे रहा है। कई बार Upstox एक रेफर पर 100 से लेकर ₹1200 तक देता रहता है। यह पूरी तरह Upstox के ऑफर के ऊपर निर्भर है।

3 thoughts on “Upstox Refer and Earn 2024 Offer: 500 Per Refer | Affiliate Program and Review”

Leave a Comment

    घर बैठे पैसे कैसे कमाए (पूरी जानकारी)