What is LTP Calculator In Hindi? Review and Price

शेयर मार्केट की दुनिया में बहुत से ऐसे सॉफ्टवेयर और टेक्निक्स आ गई हैं जो सच में आपके ट्रेडिंग को काफी आसान कर देती हैं। और यही काम हमारा LTP Calculator भी करता है। LPT Calculator को बेहतर ढंग से सीखने के बाद आप प्रॉफिट तो कर ही सकते हैं साथ ही आप अपने लॉस को कंट्रोल भी कर सकते हैं।

अधिकांश लोगों को ऐसा लगता है कि शेयर मार्केट मैं आकर वे रातों-रात अमीर बन जाएंगे। और वे बिना किसी नॉलेज के शेयर मार्केट में कूद जाते हैं और अक्सर वही लोग अपना पूरा पैसा गवा देते हैं।

हमारी आपसे निवेदन है कि आप जिस भी टूल या सॉफ्टवेयर के भरोसे अपना पैसा शेयर मार्केट में लगा रहे हैं। पहले आप उसे टूल या फिर सॉफ्टवेयर की हजारों बार जांच अवश्य कर लें कि वह आपके भरोसे लायक है कि नहीं। मार्केट में पैसा लगाने से पहले आपको उसे टूल का एक्सपोर्ट बनना पड़ेगा। हजारों बार उस टूल की टेस्टिंग करनी पड़ेगी।

LPT Calculator Kya Hai? ( What Is LPT Calculator In Hindi)

LTP Calculator शेयर मार्केट की दुनिया का बहुत ही शानदार Option Chain Analysis Tool हैं। इस टूल के असली मास्टरमाइंड डॉ विनय प्रकाश तिवारी हैं। कई सालों की रिसर्च और टेक्निक्स के द्वारा डॉक्टर विनय प्रकाश तिवारी ने LTP Calculator को डिस्कवर किया।

LPT Calculator का इस्तेमाल करके आप Option Chain को और भी बेहतर ढंग से समझ सकते हैं। LTP Calculator की मदद से ऑप्शन चैन को समझना एक 10 से 12 साल के लड़के के लिए भी बहुत आसान हो जाता है।

How LPT Calculator work?

इंट्राडे में लगभग 95% लोग अपने पैसे गवा देते हैं और केवल पांच प्रतिशत लोग ही शेयर मार्केट से पैसे काम कर जाते हैं।

शेयर मार्केट में लोग मार्केट का Trend देखने के लिए या फिर मार्केट से पैसा कमाने के लिए कई सारे टूल्स और टेक्निक्स का इस्तेमाल करते हैं। जैसे कि – RSI, Bollinger Band, Moving Average, Candlistic Chart Pattern आदि। जिसके रीडिंग करना और समझना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। और साथ ही एक ही बार में हमें कई सारे स्क्रीन पर ध्यान रखना भी पड़ता है।

LTP Calculator Works: LTP Calculator एक Option Chain Analysis टूल है। इस टूल की खास बात यह है कि इसकी रीडिंग करना और इसको समझाना बहुत ही ज्यादा आसान है। यहां से आपको 30 सेकंड से भी कम समय में यह पता चल जाता है की मार्केट ज्यादा से ज्यादा कितना ऊपर जा सकता है और साथ ही ज्यादा से ज्यादा कितना नीचे आ सकता है। यानी की आपको कुछ ही सेकंड में किसी स्टॉक या Index का Extension of Resistence और Extension of Support का पता चल जाता है।

केवल इतना ही नहीं इसके साथ आपको यह भी पता चल जाता है कि किसी स्टॉक या फिर किसी इंडेक्स का ऐसा कौन सा प्राइस है जहां से मार्केट Diversion या Reversal या हो सकता है।

आप LTP Calculator की मदद से बहुत ही आसानी से जान सकते हैं की कब support या फिर resistence , Strong, Weak, Weak Toward Top और Weak Toward Bottom होगा। मार्केट का Trend कब Bullish होगा और कब Bearish होगा।

How To Get LPT Calculator ( How to download LTP Calculator)

LTP Calcuator हर एक प्लेटफार्म के लिए मौजूद है। अगर आप एक एंड्रॉयड यूजर हैं या फिर आईफोन यूजर हैं तो आप अपने मोबाइल के एप स्टोर में जाकर LTP Calculator Download कर सकते हैं।

इसके बावजूद अगर आप चाहते हैं कि आप ltp calculator का इस्तेमाल अपने लैपटॉप या फिर कंप्यूटर पर करें, तो आपको LTP Calculator वेब वर्जन पर जाना होगा।

How To Use LTP Calculator In Share Market

आपको एलटीपी कैलकुलेटर के माध्यम से यह जानकारी लेनी होती है। कि आज का Support या फिर Resistence क्या होगा। मार्केट कितना नीचे जा सकता है या फिर कितना ऊपर उठ सकता है। कब मार्केट Reversal या फिर Diversion हो सकता है। करंट मार्केट का सिनेरियो क्या है। सारी जानकारी लेने के बाद आपको अपनी स्ट्रेटजी/ Plan बनानी है और फिर उसके बाद ही अपने ट्रेडिंग या फिर ब्रोकर अकाउंट में जाकर कोई ट्रेड लेना है।

इसे भी पढे – Upstox Refer and Earn 2024 Offer: 500 Per Refer | Affiliate Program and Review

Tips For Using LTP Calculator In Share Market

  • शेयर मार्केट में ltp कैलकुलेटर का इस्तेमाल करने के लिए, आपको सबसे पहले यह सीखना होगा की आईटीपी कैलकुलेटर काम कैसे करता है और इसके लिए आपको कम से कम 6 महीने जरूर देने चाहिए।
  • आपको शुरुआत मे 6 महीने तक 1 lot या 1 Unit मे Trade करना चाहिए । या फिर आप पेपर ट्रेडिंग भी कर सकते हैं।
  • अगर आपको 8 से 10 महीने बाद LTP Calculator से हर महीने प्रॉफिट मिलता हुआ दिखे। तो फिर आप अपने LOT SIZE को धीरे-धीरे बढ़ा सकते हैं।

Who Invented LPT Calculator?

LPT Calculator के आविष्कारक का नाम डॉक्टर विनय प्रकाश तिवारी है।

LTP Calculator Review

मैं पिछले 1 महीने से एलटीपी कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर रहा हूं। यहां पर मेरा अनुभव बेहतर है। LTP कैलकुलेटर की मदद से ऑप्शन चेंज को समझना काफी आसान हो जाता है। धीरे-धीरे मेरी ट्रेडिंग स्किल भी काफी ज्यादा इंप्रूव होती नजर आ रही है।

दोस्तों अगर आप भी एलटीपी कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर रहे हैं। तो आप अपना रिव्यू, कमेंट करके जरूर दें। ताकि अन्य लोगों की मदद हो सके।

इसे भी पढे – Groww App Review In Hindi: Groww ऐप क्या है? Features जानिए

Leave a Comment

    घर बैठे पैसे कैसे कमाए (पूरी जानकारी)