Online Paisa Kaise Kamaye: दुनिया भर के लोग देशभर में लॉकडाउन लगने की वजह से भारी मात्रा में इंटरनेट की ओर आकर्षित होने लगे। इसका दूसरा कारण हमारे भारत में इंटरनेट सर्विस का सस्ता होना भी है। जिओ के आने के बाद लगभग हर एक व्यक्ति के हाथ में एंड्रॉयड फोन और साथ में महीनों का रिचार्ज होता ही है।
अभी के समय में डिजिटल दुनिया काफी तेजी से आगे बढ़ रही है इसके साथ ही लोगों की जागरूकता भी इंटरनेट के प्रति काफी तेजी से बढ़ रहा है। अगर आप भी ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए के बारे में जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं।
आज के इस ब्लॉग में हम 20 से अधिक ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके के बारे में जानेंगे।
Online paisa kamane ka tarika
इस ब्लॉग में हम केवल ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके के बारे में बात करेंगे। ना कि किसी ऐप या प्लेटफार्म के बारे में। इस ब्लॉग में हमने लगभग ऑनलाइन काम करके पैसे कमाने के लगभग हर एक तरीके के बारे में बताया है जिसकी सूची आपको नीचे मिल जाएगी।
Online Paisa Kaise Kamaye के सभी तरीके —
- Blogging
- Influencer
- Video Creater
- Typing
- Video Editor
- Photo Editor
- Mobile App Developer
- Short Video Maker
- Ebook
- Online Class
- Refer AND Earn
- Web Developer
- Online Servey
- Mobile
- Laptop
- Dropshipping
- Data Entry
- Content Writing
- IPL
- Task Completion
- AI
- Online product and service
- Share Market
- Gaming
- Online Consultantion Service
- Freelancing
- Follower and Subscribers
- Affiliate Marketing
- Sponshership
- Graphics Desinging
- Business Consultation
- Podcaste
- SEO Service
- Story Writing
- News Article Writing
- Online Reselling Business
- Account Manager
- Proofreading
- Video Transcription
- Social Media
अगर कोई तरीका ऐसा भी है जिसको मैंने अपने online paisa kaise kamae कि इस लिस्ट में नहीं जोड़ा है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
Online paise kaise kamaye in hindi
#1. Blogging करके पैसा कैसे कमाए
ब्लॉगिंग भी एक तरह से डायरी की तरह होती है। जहां पर हम किसी प्रकार की जानकारी लिखते हैं।
अगर आपको किसी विषय का अच्छा अनुभव और जानकारी है और आपको लिखने का शौक है तो आप ब्लॉगिंग के जरिए अपनी जानकारी अपना अनुभव पूरे दुनिया में पहुंचा सकते हैं।
इस तरीके का इस्तेमाल करके हर महीने लाखों रुपए या फिर करोड़ों रुपए कमाना संभव है। यह काम करने के लिए आपको एक ब्लॉग वेबसाइट बनानी होती है। जो की एक ऑनलाइन डायरी की तरह काम करता है। एक ब्लॉग वेबसाइट पर आप आर्टिकल लिखकर उसे गूगल पर रैंक कर सकते हैं।
आपके ब्लॉग आर्टिकल पर जितनी ज्यादा मात्रा में लोग पढ़ने के लिए आएंगे आपकी कमाई भी उसी हिसाब से बढ़ेगी।
इसे भी पढ़ें - ब्लॉगिंग करके पैसा कैसे कमाए (A TO Z जानकारी)
#2. Freelancing से पैसा कैसे कमाए
फ्रीलांसिंग एक ऐसा तरीका है जो आपको पूरी तरह से छूट देता है कि जब आप चाहे तब कम करें और जब चाहे तब ना करें।
फ्रीलांसिंग पर काम करने के लिए आपके पास कोई ऑनलाइन स्किल होनी चाहिए। कोई भी ऐसी skill जिसकी मार्केट में डिमांड हो।
फ्रीलांसिंग करने के लिए ऐसे बहुत से प्लेटफार्म है जहां पर आपको काम आसानी से मिल जाएंगे, और आप उन काम को पूरा करके उन प्लेटफार्म से पैसे कमा सकते हैं।
उदाहरण के लिए – अगर आपको वीडियो एडिटिंग का काम अच्छे से आता है तो आप फ्रीलांसिंग के प्लेटफार्म – Fiverr, Upwork, Freelancer जैसे प्लेटफार्म से आपको काम मिल सकता है।
यहां पर किसी भी एक काम को करने के कम से कम ₹500 मिलते ही हैं इसके अलावा आप कौन काम करते है आपकी कमाई इस बात पर भी निर्भर करती है।
फ्रीलांसिंग ऑनलाइन पैसे कमाने का एक अच्छा और बेहतरीन तरीका माना जाता है। आप फ्रीलांसिंग को पार्ट टाइम जॉब के रूप में ले सकते हैं। इस काम को करने का सबसे बड़ा फायदा या होता है कि यहां पर आपके ऊपर किसी Boss का दबाव नहीं होता। आप अपनी मनमर्जी के मालिक होते हैं।
#3. Video Edit करके पैसा कैसे कमाए
आप देख पा रहे होंगे की वीडियो कंटेंट देने वाले सभी प्लेटफार्म जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि लोग अपने मोबाइल फोन में वीडियो देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ हर दिन हजारों की मात्रा में इंटरनेट पर वीडियो क्रिएटर आ रहे हैं। लेकिन सभी लोगों को वीडियो एडिट करना नहीं आता। अगर आपके पास वीडियो एडिटिंग करने की स्किल है तो आप इस अपॉर्चुनिटी का फायदा ले सकते हैं आप यूट्यूब के, फेसबुक के, इंस्टाग्राम के सभी क्रिएटर को उनके ईमेल आईडी के जरिए संपर्क करके, उनसे वीडियो एडिटिंग का काम ले सकते हैं।
वीडियो एडिटिंग करने का काम आपको फ्रीलांसिंग वाली वेबसाइट पर भी आसानी से मिल जाता है। आप वीडियो एडिटिंग करके हर दिन के ₹1000 से ₹5000 घर बैठे कमा सकते हैं।
#4. Photo Edit करके पैसा कैसे कमाए
Online Earning Kaise Kare? देखा जाए तो वीडियो एडिटिंग की ही तरह फोटो एडिट करके पैसे कमाने का तरीका बिल्कुल एक ही जैसा है। क्योंकि जो लोग वीडियो क्रिएटर हैं उन्हें अपने वीडियो के थंबनेल बनाने के लिए, पोस्टर बनाने के लिए, बैनर बनाने के लिए किसी फोटो एडिटर की आवश्यकता जरूर पड़ती है।
अगर आपको Photoshop या Canva जैसे एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना आता है। और आप वहां पर थंबनेल, पोस्ट, बैनर, और Logo आदि सब बनाना जानते है तो भी आप Youtube, Facebook और Instagram के सभी वीडियो क्रिएटर को संपर्क कर सकते हैं। उनके ईमेल में अपना फोटो एडिट का एक Sample भेज सकते हैं। ऐसा करने से ऑनलाइन काम मिलना थोड़ा आसान हो जाता है।
साथ ही फ्रीलांसिंग जैसी वेबसाइटों पर भी फोटो एडिटिंग का काम आपको आसानी से मिल जाता है।
आप एक फोटो एडिट करने के ₹500 या उससे ऊपर तक भी चार्ज कर सकते हैं
#5. Refer और Earn से पैसा कैसे कमाए
रेफर करके पैसे कमाने का काम, एक 15 साल का लड़का भी बहुत ही आसानी से कर सकता है। सबसे बड़ी समस्या तब आती है कि आप रेफर किसको करेंगे।
आप शुरुआत में तो किसी भी एप्लीकेशन को अपने परिजनों, दोस्तों, अपने परिवार के सदस्यों को भेज कर आसानी से कुछ रुपए कमा सकते हैं। लेकिन उसके बाद हमारे पास यह समस्या जरूर आती है कि अब हम किसको रेफर करके पैसा कमाए।
अगर आपके पास किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अच्छी मात्रा में फॉलोअर्स या फिर सब्सक्राइबर हैं। तो आप उन्हें किसी भी एप्लीकेशन या फिर गेम को रेफर कर सकते हैं। और वहां से भी बढ़िया कमाई कर सकते हैं।
आप रेफर करके एक व्यक्ति से ₹10 से लेकर ₹2000 तक की कमाई कर सकते हैं। यहां पर आपका काम कुछ सैकड़ो का होता है बस आपको रिफेरल लिंक को भेजना होता है।
इसे भी पढ़ें - Refer करके पैसा कैसे कमाए (A TO Z जानकारी)
#6. Web Developer बनकर पैसा कैसे कमाए
वेब डेवलपर बनकर Online Income kaise Kare , अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो हम आपको बता दें। किअगर आप वेब डेवलपमेंट अच्छी तरीके से सीख लेते हैं तो आपको अच्छी कंपनी के अंदर JOB भी मिल सकता है।
इसके अलावा आप वेब डेवलपमेंट करके फ्रीलांसिंग के माध्यम से भी घर बैठे ऑनलाइन इनकम कर सकते हैं। आप चाहे तो अपने आसपास की सभी ऑफलाइन स्टोर या फिर बिजनेस के पास जाकर , उनको ऑनलाइन वेबसाइट बनाने के लिए Approach कर सकते हैं।
अगर आपकी इच्छा है कि आप भी एक वेब डेवलपर बने। तो आप इस स्केल को लगभग ज्यादा से ज्यादा 1 साल के अंदर आसानी से सीख सकते हैं। और इसे अपनी एक बेहतरीन कमाई का जरिया बना सकते हैं।
#7. Content Writing करके पैसा कैसे कमाए
अगर आपको ब्लॉग या फिर निबंध लिखना आता है। अगर आपको हिंदी और इंग्लिश भाषा का व्याकरण का अच्छा ज्ञान है। तो आप उसे ज्ञान से किसी के लिए कंटेंट राइटिंग करके वहां से आप घर बैठे ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं।
कंटेंट राइटिंग किसी भाषा के मोहताज नहीं है। आपको जिस भी भाषा का अच्छी तरह से ज्ञान है आप उसे भाषा में कंटेंट राइटिंग की सर्विस दे सकते हैं। मैंने ऊपर हिंदी और इंग्लिश भाषा का जिक्र इसलिए किया, क्योंकि इंटरनेट की दुनिया में इन दोनों भाषाओं का काफी ज्यादा बोलबाला है।
मैं अगर अपनी अनुभव के बारे में आपको बताऊं, तो मुझे कंटेंट राइटिंग का बहुत ज्यादा ज्ञान नहीं है फिर भी मुझको 1000 शब्दों वाले एक आर्टिकल लिखने के 700, ₹800 तक मिले हैं।
इसे भी पढ़ें - Content करके पैसा कैसे कमाए (A TO Z जानकारी)
लोग कंटेंट राइटिंग करके एक दिन के 10 से 20 हजार रुपए भी कमा रहे हैं।
#8. Game खेलकर पैसा कैसे कमाए
गेम खेल कर पैसे कमाना एक रोमांचक तरीका है। क्योंकि इस जारी आपको गेम का मजा तो आता ही है साथ में आप वहां से पैसे भी कमा सकते हैं। लेकिन यहां पर आपको अपने खुद के पैसे भी हारने का रिस्क होता है। यह एक प्रकार का गैंबलिंग है । मोबाइल के लिए ऐसे बहुत से गेम आ गए हैं जो आपके घर बैठे गेम खेलने का आनंद देने के साथ-साथ पैसे कमाने की भी सुविधा देते हैं।
आपका जो भी गेम पसंदीदा हो जैसे की – लूडो, कैरम बोर्ड, सांप सीढ़ी का गेम, पोकर, रामी, क्रिकेट आदि हर तरह के गेम को ऑनलाइन अपने मोबाइल से खेल कर घर बैठे कमाई कर सकते हैं।
गेम खेल कर पैसे कमाना, जहां पर आपको पहले अपने पैसे डालने होते हैं इस प्रकार के गेम को गैंबलिंग का रूप दिया जाता है। तो इस प्रकार के गेम खेलने से आर्थिक नुकसान होने की संभावना ज्यादा होती है। ज्ञान जिला इस प्रकार के कमाई के साधन को सपोर्ट नहीं करता। और ना ही आपको गेम खेल कर पैसे कमाने की सहमति देता है।
अगर आप इस तरीके को पैसे कमाने के लिए अपनाते हैं तो इसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से आपकी होगी।
#9. शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाए
अगर आप भी शेयर मार्केट से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके पास शेयर मार्केट का सही ज्ञान, तजुर्बा, और कुछ समय का अनुभव भी होना चाहिए। तभी आप शेयर मार्केट में सही फैसला ले पाएंगे और शेयर मार्केट से पैसे कमा पाएंगे।
फिल्म का एक डायलॉग है – “शेयर मार्केट एक ऐसा गहरा कुआं है जो पूरे देश की पैसे की प्यास बुझा सकता है” । लेकिन यहां पर समझने वाली बात किया है कि आप इस फील्ड में ऐसे ही नहीं उतर सकते। क्योंकि बिना ज्ञान के और बिना अनुभव के अगर आप शेयर मार्केट में आते हैं तो ज्यादा संभावना होती है कि आप अपने पैसे गवा देंगे।
शेयर मार्केट से आप महीने के लाख और करोड रुपए तक भी कमा सकते हैं। यह इस बात पर डिपेंड करता है कि आपकी वर्तमान कैपिटल क्या है आपकी पैसे कमाने की स्ट्रैटेजी क्या है।
इसे भी पढ़ें - शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाए (पूरी जानकारी)
भारत में शेयर मार्केट की दुनिया में सबसे नमिजानी कंपनियां है जैसे की – Groww, Upstox , AngleOne जिसकी सहायता से आप किसी कंपनी के शेयर खरीद सकते हैं और भेज सकते हैं। यह आपको ट्रेडिंग अकाउंट खोलने के साथ-साथ डिमैट अकाउंट भी खोलने की सुविधा देती है।
#10. Mobile App बनाकर पैसा कैसे कमाए
Online paise kaise kamaye mobile App बनाकर। अगर आपको एप डेवलपमेंट का ज्ञान है और आप एंड्रॉयड एप्स बनाना जानते हैं। तो सबसे पहले तो आप अपनी खुद की एप्लीकेशन बनाकर उसे PlayStore पर Publish कर सकते हैं और इसके साथ ही Admob के जरिए अपने एप्लीकेशन को मोनेटाइज कर सकते हैं और वहां से ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं।
इसके अलावा आपको मोबाईल app बनाने से जुड़े काम Fiverr , Upwork और Freelancer की वेबसाईट पर भी मिल जाते हैं।
आपका मोबाइल एप प्रोजेक्ट कितना बड़ा है उसे आधार पर आप लोगों से पैसे चार्ज कर सकते हैं।
#11. कहानी लिखकर करके पैसा कैसे कमाए
क्या आपको स्टोरी राइटिंग आती है अगर हां तो आप भी रोचक और मजेदार कहानी लिखकर के वहां से पैसे कमा सकते हैं। PocketFM एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो आपके कहानी के पैसे देता है।
PocketFM से पैसे कमाने की कुछ नियम व शर्ते हैं, अगर आप कहानी लिखकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आपकी कहानी कम से कम 30000 शब्दों से अधिक होनी चाहिए।
जो भी कहानी PocketFM के प्लेटफार्म के लिए लिखेंगे, उसे कंपनी के द्वारा मैन्युअल रूप में आपके कहानी की जांच की जाएगी। अगर आपकी कहानी उसे काबिल पाई गई कि वह अपने प्लेटफार्म पर उसको पब्लिश करता है । तो कंपनी आपको कहानी लिखने की पेमेंट करेगी।
#12. Photo बेचकर पैसा कैसे कमाए
Online earning kaise kare? कि इस अंदाज को लगभग सभी लोग टालते होंगे। देखा जाए तो आज के फोन इतनी ज्यादा स्मार्ट हो गए हैं कि उनके कमरे, असली कैमरा के साथ टक्कर देने लगे हैं।
हम अपने फोन के कैमरे से अच्छी से अच्छी फोटो भी खींच सकते हैं। और मैं आपको बता दूं कि आप फोटो भेज कर भी पैसे कमा सकते हैं।
ऐसी फोटो जो दुनिया को पसंद है जैसे की Animal Photo , Nature Photo , Photoshoot आदि। आप अपने द्वारा खींची गई फोटो को Shuttorstock जैसे प्लेटफार्म पर बेच सकते है।
इस प्लेटफार्म पर एक-एक फोटो की कीमत 1 से 50 हजार रुपए में चली जाती है।
#13. Ebook बेचकर पैसा कैसे कमाए
आप अपने किसी स्किल का एक कोर्स बनाकर Ebook का रूप देकर के Amazon Store या Kindle पर बेच सकते है। आपकी बुक इनफॉरमेशन होनी चाहिए। इसके साथ ही आपके इबुक में अच्छी तरह से ग्राफिक्स और फोटो का इस्तेमाल होना चाहिए।
आप चाहे तो अगर आपकी बाजार में किताबें चलती हैं, आप किसी किताब के लेखक हैं तो आप अपने उसे किताब को की Ebook का रूप दे सकते हैं। जो लोगों के द्वारा ऑनलाइन खरीदे जाने पर, आपकी कमाई होगी।
#14. Online Servey करके पैसा कैसे कमाए
यह काम भी थोड़े आसन होते हैं और इस काम को करने के लिए आपके पास किसी विशेष विषय में जानकारी की आवश्यकता नहीं है। एक सामान्य जानकारी रखने वाला व्यक्ति भी Online Servey के जरिए पैसे कमा सकता है।
Online Servey मे आपको बहुत ज्यादा पैसे तो नहीं किंतु दो से तीन लोगों का महीने का पॉकेट खर्च आसानी से निकल सकता है।
Online Servey के काम में आपको कुछ कंपनी को जानकारी देनी होती है। उसे सर्वे को जैसे ही आप पूरा करते हैं तो आपको उसके पैसे तुरंत मिल जाते हैं।
#15. Online Service देकर पैसा कैसे कमाए
अगर आप किसी भी ऐसी चीज में एक्सपर्ट है जो लोगों की आवश्यकता है। तो आप अपनी एक्सपर्टीज को ऑनलाइन सर्विस का रूप दे सकते हैं। और लोगों को सर्विस देकर वहां से पैसे कमा सकते हैं।
जैसे की – वीडियो एडिटर की सर्विस देना, SEO की सर्विस, बिजनेस कंसलटेंट की सर्विस ऐसी अन्य को सर्विस है जो आप लोगों को दे सकते हैं और अपने ज्ञान को मोनेटाइज करके वहां से ऑनलाइन इनकम कर सकते हैं।
#16. Online Class से पैसा कैसे कमाए
Covid के बाद से काफी सारे शिक्षक ऑनलाइन क्लास लेने लगे हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि वह एक ही समय पर लाखों बच्चों से जुड़ते हैं।
अगर आप यूट्यूब के जरिए ऑनलाइन क्लास लेकर हजारों लाखों बच्चों से जोड़ते हैं और फ्री में पढ़ते हैं तो भी आपकी कमाई लाखों रुपए में होती है।
अगर आप अपने ऑनलाइन क्लास के लिए छात्रों से शुल्क लेते हैं, तो भी आप इस माध्यम से लाखों में कमाई कर सकते हैं बसरते एक प्रसिद्ध प्लेटफार्म होना चाहिए जहां पर आप ऑनलाइन क्लास लेने वाले हैं।
#17. Video Creator बनकर पैसा कैसे कमाए
वीडियो क्रिएटर बनकर पैसा कैसे कमाए? शायद मुझे इस प्रश्न का जवाब देने की जरूरत नहीं। आप सभी लोग इसका जवाब भली-भांति जानते हैं। अभी किस समय में डिजिटल इंडस्ट्री काफी तेजी से आगे बढ़ रही है और इसमें भी वीडियो का इसको काफी जोरों शोरों से आगे बढ़ रहा है।
इंडिया में भी ऐसे बहुत से वीडियो क्रिएटर हैं जो करोड़ों में रुपए कमा रहे हैं। और ऐसे हजारों क्रिएटर हैं जो लाखों में रुपए कमा रहे हैं।
आपको वीडियो क्रिएटर से पैसे कमाने के लिए Youtube, Facebook एवं Instagram जैसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम करके महीने के लाखों रुपए तक कमा सकते हैं।
युटुब, फेसबुक या फिर इंस्टाग्राम कहीं भी अगर आप काम करते हैं तो सबसे ज्यादा जरूरी यही होता है कि आप एक ऐसा कंटेंट तैयार करें, जो लोगों को पसंद आए। और वह आपकी वीडियो को लाइक करने से पीछे ना हटे साथ ही वह आपको फॉलो और सब्सक्राइब भी कर ले।
अगर आप वीडियो क्रिएटर के रूप में एक बेहतर स्ट्रेटजी के साथ काम करेंगे तो सफलता आपको जरूर मिलेगी। और आपको बहुत ही जल्द अपने पहले कमाई आपके बैंक खाते में भी देखने को मिल जाएगी।
#18. Reselling Business करके पैसा कैसे कमाए
Meesho और Glowroad जैसे मोबाईल एप्लीकेशन , Reselling की सुविधा देते हैं। Reselling बिजनेस के अंदर आपको Seller के सामानों को अपने माध्यम से Resell करना होता है।
आप चाहे तो Seller के समान को अपने दोस्तों, परिजनों, फेसबुक, व्हाट्सएप आदि के जरिए भी संपर्क करके बेच सकते हैं और वहां से आप घर बैठे कमाई कर सकते हैं।
इस बिजनेस में भी आपको किसी प्रकार की चिंता नहीं करनी होती। सारी जिम्मेदारी Reselling Company और Seller की होती है जैसे – सामान की पैकिंग करना, उसको सही सलामत ग्राहक तक पहुंचाना, सामान न पसंद आने पर सामान को रिटर्न करना, और साथ में पैसे रिफंड करना। यहां पर आपको केवल एक ही काम करना होता है। की आपको ग्राहक के लिए आर्डर खुद करना होगा, सामान पसंद ना आने पर Product Return के लिए आपको खुद अप्लाई करना होगा।
Reselling Business कैसे काम करता है? मान लीजिए कोई सामान Seller अपनी तरफ से ₹400 का बेच रहा है। तो आपको उस समान मे मार्जिन जोड़कर बेचना होता है। तभी आपको फायदा मिलता है और आपकी कमाई होती है।
तो अगर आपने उसे समान को ₹500 में बेचा, तो यहां पर आपकी कमाई ₹100 की हुई। अगर आप उसे समान को ₹600 में बेचते हैं तो आपकी कमाई ₹200 की होती है।
इसे भी पढ़ें - Reselling Business से पैसा कैसे कमाए (संपूर्ण जानकारी)
अगर आप यह सोच रहे हैं की कही ग्राहक को असली कीमत का पता चला तो? दोस्तों देखा जाए तो सारा बिज़नस ठीक इसी तरीके से चलता है। आप जो आर्डर अपने ग्राहक के लिए करेंगे। उसमें आपको अपना मार्जिन जोड़ना होता है। जब वह सामान आपके ग्राहक तक पहुंचता है तो आपने जो प्राइस में उन्हें बेचा होता है वही बिल के ऊपर छाप कर आता है। इस कारण ग्राहक को कभी भी उसे समान का सही कीमत पता नहीं चल पाता।
#19. Dropshipping करके पैसा कैसे कमाए
यह तरीका भारत में आज भी काफी प्रचलित है। इसमें आपको ई-कॉमर्स जैसी वेबसाइट बनानी होती है। और वहां पर सप्लायर के प्रोडक्ट को बेचना होता है। आपकी वेबसाइट से जितना ज्यादा प्रोडक्ट बिकेगा, आपको प्रॉफिट उसी हिसाब से होगा।
ड्रॉपशिपिंग का एक सबसे बड़ा फायदा यह है की आपको किसी प्रकार के प्रोडक्ट का स्टॉक, या फिर इन्वेंटरी नहीं संभालती होती। यह सारी जिम्मेदारी सप्लायर की होती है। प्रोडक्ट की पैकिंग करने से लेकर , प्रोडक्ट की डिलीवरी का सारा जमा सप्लायर का होता है।
इसे भी पढ़ें - ड्रॉपशिपिंग से पैसा कैसे कमाए (A to Z जानकारी)
ड्रॉपशिपिंग में आपका काम केवल अपने वेबसाइट के जरिए सप्लायर के प्रोडक्ट को बेचना होता है। और इस प्रक्रिया में आपका कमीशन बनता है।
#20. Data Entry के जरिए पैसा कैसे कमाए
अगर आपको डाटा एंट्री आती है तो आपको इस तरह के काम फ्रीलांसिंग जैसी वेबसाइटों पर आसानी से मिल जाते हैं। यहां पर क्लाइंट के द्वारा दिए गए डाटा को Organise तरीके से Excel जैसे सॉफ्टवेयर में लिखना होता है।
डाटा एंट्री से आप कितना पैसा कमा सकते हैं यह इस बात पर निर्भर करता है की क्लाइंट के द्वारा दिया गया डाटा कितना बड़ा है। उसे हिसाब से आप उनसे सर्विस चार्ज कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें - डाटा एंट्री से पैसा कैसे कमाए
ऑनलाइन पैसा कमाने से जुड़े हमारे अन्य लेख
No. | Post |
---|---|
#1 | तुरंत पैसा कैसे कमाए |
#2 | लैपटॉप से पैसा कैसे कमाए |
#3 | टाइपिंग करके पैसा कैसे कमाए |
#4 | स्टूडेंट पैसा कैसे कमाए |
#5 | IPL से पैसा कैसे कमाए |
#6 | वीडियो देखकर पैसा कैसे कमाए |
#7 | AI से पैसा कैसे कमाए |
#8 |
Conclusion : Paise kaise kamaye online
मेरे प्यारे दोस्तों आपको हमारा यह ब्लॉग – ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए (Online Paisa Kaise Kmaye) पढ़कर कैसा लगा इसकी राय आप हमे कमेंट करके जरूर बताएं। हमने इस ब्लॉग में लगभग ऑनलाइन पैसे कमाने के सभी तरीकों के ऊपर बात किया। 20 से ज्यादा विषयों पर तो हमने विस्तार पूर्वक जाना।
अगर आपके मन में हमारे इस ऑनलाइन पैसे कैसे कमाने के तरीकों के बारे में कोई सवाल है तो आप बेहिचक हमें कमेंट करके जरूर बताएं।